सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Saudi Arabia has changed the citizenship rules, know how Indians will get benefit

Saudi Arabia Citizenship Rule: सऊदी अरब ने किया नागरिकता नियमों में बदलाव, जानिए भारतीयों को कैसे मिलेगा फायदा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रियाद Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Thu, 12 Jan 2023 10:40 PM IST
सार

सऊदी अरब के नागरिकता नियमों में हुए बदलावों का लाभ भारत को भी मिल सकता है। दरअसल, सऊदी अरब में प्रवासी भारतीयों की बड़ी संख्या है। आंकड़ों के मुताबिक, तकरीबन 25 लाख भारतीय प्रवासी इस अरब देश में रहते हैं।

विज्ञापन
Saudi Arabia has changed the citizenship rules, know how Indians will get benefit
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान - फोटो : Facebook/Prince Mohammed bin Salman al saud
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सऊदी अरब के नागरिकता नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियमों से सऊदी मूल की उन महिलाओं के बच्चों को फायदा मिलेगा जिन्होंने प्रवासियों से शादी की है। इसके अलावा नए नियमों के जरिए किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी सरकार के नए नियमों के मुताबिक, ऐसे लोग भी वहां की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे जिनकी मां सऊदी मूल की हैं।  
Trending Videos


सऊदी मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, उप प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब नागरिकता प्रक्रिया के आर्टिकल 8 में बदलाव के लिए मंजूरी दी है। इस नए बदलाव के तहत ऐसे व्यक्ति को, जो सऊदी अरब में पैदा हुआ हो और उसके पिता विदेशी नागरिक हो लेकिन मां सऊदी मूल की हो, सऊदी अरब की नागरिकता मिल सकती है। इसके अलावा नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल होनी जरूरी है। साथ ही उसे नागरिकता संबंधित सभी मानकों पर खरा उतरना चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत को मिल सकता है फायदा
सऊदी अरब के नागरिकता नियमों में हुए बदलावों का लाभ भारत को भी मिल सकता है। दरअसल, सऊदी अरब में प्रवासी भारतीयों की बड़ी संख्या है। आंकड़ों के मुताबिक, तकरीबन 25 लाख भारतीय प्रवासी इस अरब देश में रहते हैं। इनमें से कई भारतीयों ने सऊदी मूल की महिलाओं से शादी भी की है। अभी तक सऊदी मूल की महिला से शादी होने में कोई समस्या नहीं आती थी, लेकिन उनके बच्चों को सऊदी की नागरिकता मिलने में समस्या होती थी। ऐसे में अब  मोहम्मद बिन सलमान के इस फैसले के बाद बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 

 सऊदी अरब में नागरिकता के लिए ये हैं शर्ते
सऊदी अरब में नागरिकता मिलने से पहले कई शर्तों पर खरा उतरना काफी जरूरी है। सऊदी अरब के नियमों के मुताबिक, जो शख्स सऊदी अरब की नागरिकता के लिए अप्लाई कर रहा है, उसे अच्छी तरह से अरबी भाषा आनी चाहिए।  उसका कैरेक्टर अच्छा रहा हो. उसके ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चल रही हो या पहले कभी 6 महीने से अधिक जेल में न रहा हो। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed