सऊदी अरब: किंग सलमान बिन के फेंफड़ों में सूजन, पीएम मोदी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद फेफड़ों में सूजन की समस्या के चलते जेद्दा में इलाज ले रहे हैं। मेडिकल परीक्षण के बाद 88 वर्ष के किंग को फेंफड़ों में सूजन के बारे में पता चला। वहीं, पिता की तबीयत खराब होने पर क्राउन प्रिंस ने जापान दौरा रद्द कर दिया है।
विस्तार
सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद के बीमार होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सलमान फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे हैं। मेडिकल परीक्षण के बाद 88 वर्षीय किंग को फेफड़ों में सूजन का पता चला, जिसके लिए वह जेद्दा में एंटीबायोटिक उपचार ले रहे हैं। वहीं, किंग सलमान के बीमार होने से देश के क्राउन प्रिंस और उनके बेटे मोहम्मद बिन सलमान ने टोक्यो, जापान का दौरा रद्द कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘सऊदी अरब साम्राज्य के महामहिम किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज के स्वास्थ्य की रिपोर्ट को लेकर बेहद चिंतित हूं। मैं भारत के लोगों के साथ उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
क्राउन प्रिंस की अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलहाकार के साथ मुलाकात
2015 में सऊदी अरब के किंग बने सलमान
बता दें कि सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद 2015 में किंग अब्दुल्ला की मृत्यु के बाद से सऊदी अरब के किंग हैं। किंग सलमान ने अपने अपने पित्ताशय को हाटने के लिए 2020 में सर्जरी कराई थी। वहीं, 2017 में मोम्मद बिन नायेफ को क्राउन प्रिंस के पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह बिन सलमान को यह भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी गई थी।