{"_id":"694da89daa127fb5580ffe1f","slug":"some-documents-fully-prepared-volodymyr-zelenskyy-on-peace-deal-after-talks-with-us-envoys-witkoff-kushner-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ukraine Peace Plan: 'कुछ दस्तावेज पूरी तरह तैयार हैं..', अमेरिकी दूतों से बातचीत के बाद बोले जेलेंस्की","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Ukraine Peace Plan: 'कुछ दस्तावेज पूरी तरह तैयार हैं..', अमेरिकी दूतों से बातचीत के बाद बोले जेलेंस्की
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:42 AM IST
सार
Ukraine Peace Plan: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि शांति समझौते से जुड़े कुछ दस्तावेज पूरी तरह तैयार हैं। अमेरिकी दूतों से बातचीत के बाद उन्होंने माना कि संवेदनशील मुद्दों पर अभी काम बाकी है। जेलेंस्की ने अमेरिका का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि ये चर्चाएं यूक्रेन-रूस युद्ध के अंत में मददगार होंगी।
विज्ञापन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की
- फोटो : एक्स@ZelenskyyUa
विज्ञापन
विस्तार
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार (स्थानीय समय) को कहा कि प्रस्तावित शांति समझौते के कुछ दस्तावेज 'पूरी तरह तैयार' हैं। यह बयान उन्होंने अमेरिका के दूत स्टीव विटकोफ और जरेड कुश्नर के साथ चर्चा के बाद दिया। एक वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा कि दोनों देशों को 'संवेदनशील मुद्दों' को सुलझाना होगा ताकि यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौता हो सके।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, यह अहम है कि अगर हम आज राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप के दूतों के साथ जो चर्चा कर रहे हैं, उसे सफलतापूर्वक आयोजित कर पाएं। जैसा कि मैं देख रहा हूं, कुछ दस्तावेज लगभग तैयार हैं और कुछ दस्तावेज पूरी तरह तैयार हैं। बेशक, संवेदनशील मुद्दों पर अभी भी काम बाकी है। लेकिन हम समझते हैं कि अमेरिकी टीम के साथ मिलकर इसे कैसे व्यवस्थित किया जाए। आने वाले हफ्ते भी काफी व्यस्त हो सकते हैं। धन्यवाद, अमेरिका। पहले गुरुवार को जेलेंस्की ने यूक्रेनी दूतों के साथ मिलकर अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और जरेड कुश्नर के साथ चर्चा की और कहा कि स्थायी शांति के लिए 'अच्छे विचार' हैं।
ये भी पढ़ें: Ukraine Peace Plan: 'कुछ दस्तावेज पूरी तरह तैयार हैं..', अमेरिकी दूतों से बातचीत के बाद बोले जेलेंस्की
अमेरिकी दूतों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, आज हमारी राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जरेड कुश्नर के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैं उनके रचनात्मक दृष्टिकोण, कड़ी मेहनत, और यूक्रेनी लोगों को दी गई शुभकामनाओं और क्रिसमस की बधाई के लिए उनका धन्यवाद करता हूं। हम वास्तव में 24x7 काम कर रहे हैं ताकि इस क्रूर रूसी युद्ध के अंत को करीब लाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी दस्तावेज और कदम वास्तविक, प्रभावी और भरोसेमंद हों।
उन्होंने आगे कहा, हमने जारी काम के कुछ अहम विवरणों पर चर्चा की। अच्छे विचार हैं जो साझा परिणाम और स्थायी शांति की ओर काम कर सकते हैं। वास्तविक सुरक्षा, वास्तविक पुनर्प्राप्ति और वास्तविक शांति वही कदम हैं जिनकी हम सभी यूक्रेन, अमेरिका, यूरोप और हर उस साझेदार को आवश्यकता है, जो हमारी मदद करता है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज की बातचीत और जो विचार उन्होंने साथ में साझा किए, वे काम आएंगे या मददगार साबित होंगे।
जेलेंस्की ने की पुतिन की मौत की कामना कहा-सबकी यही इच्छा
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी एक वीडियो संदेश में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करते हुए उनके मरने की कामना की थी। इस संदेश में जेलेंस्की ने बिना पुतिन का नाम लिए कहा कि आज हम सबका एक सपना है और सभी के लिए एक ही इच्छा है कि वह खत्म हो जाए। जेलेंस्की के इस बयान को रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ओर इशारा माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका का नाइजीरिया में ISIS के खिलाफ घातक हमला, डोनाल्ड ट्रंप ने जारी की चेतावनी
उन्होंने कहा, ईश्वर से मेरी सबसे बड़ी प्रार्थना यूक्रेन में शांति की है। यूक्रेन शांति के लिए लड़ रहा है, प्रार्थना कर रहा है और उसका हकदार भी है। रूस यूक्रेन के दिल, आपसी विश्वास और एकता को कभी नष्ट नहीं कर सकता। आज हम सब एक ही सपना देखते हैं। हम सबकी एक ही इच्छा है। काश वह खत्म हो जाए। जैसा कि हर कोई अपने मन में कहता है। जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय आया है, जब रूस ने मंगलवार को यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया।
यूक्रेन का रूस के तेल और गैस से जुड़े ठिकानों पर हमला : इस बीच यूक्रेन ने रूस के तेल और गैस से जुड़े ठिकानों पर मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं। इसके लिए यूक्रेन ने ब्रिटेन से मिले स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइलों और अपने देश में बने लंबी दूरी के ड्रोन का इस्तेमाल किया है। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने बताया कि उनकी एयरफोर्स ने स्टॉर्म शैडो मिसाइलों से रूस के रोस्तोव क्षेत्र में स्थित नोवोशाख्तिंस्क तेल रिफाइनरी पर हमला किया। इससे रूस में भारी नुकसान हुआ है।
Trending Videos
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, यह अहम है कि अगर हम आज राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप के दूतों के साथ जो चर्चा कर रहे हैं, उसे सफलतापूर्वक आयोजित कर पाएं। जैसा कि मैं देख रहा हूं, कुछ दस्तावेज लगभग तैयार हैं और कुछ दस्तावेज पूरी तरह तैयार हैं। बेशक, संवेदनशील मुद्दों पर अभी भी काम बाकी है। लेकिन हम समझते हैं कि अमेरिकी टीम के साथ मिलकर इसे कैसे व्यवस्थित किया जाए। आने वाले हफ्ते भी काफी व्यस्त हो सकते हैं। धन्यवाद, अमेरिका। पहले गुरुवार को जेलेंस्की ने यूक्रेनी दूतों के साथ मिलकर अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और जरेड कुश्नर के साथ चर्चा की और कहा कि स्थायी शांति के लिए 'अच्छे विचार' हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Ukraine Peace Plan: 'कुछ दस्तावेज पूरी तरह तैयार हैं..', अमेरिकी दूतों से बातचीत के बाद बोले जेलेंस्की
अमेरिकी दूतों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, आज हमारी राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जरेड कुश्नर के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैं उनके रचनात्मक दृष्टिकोण, कड़ी मेहनत, और यूक्रेनी लोगों को दी गई शुभकामनाओं और क्रिसमस की बधाई के लिए उनका धन्यवाद करता हूं। हम वास्तव में 24x7 काम कर रहे हैं ताकि इस क्रूर रूसी युद्ध के अंत को करीब लाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी दस्तावेज और कदम वास्तविक, प्रभावी और भरोसेमंद हों।
उन्होंने आगे कहा, हमने जारी काम के कुछ अहम विवरणों पर चर्चा की। अच्छे विचार हैं जो साझा परिणाम और स्थायी शांति की ओर काम कर सकते हैं। वास्तविक सुरक्षा, वास्तविक पुनर्प्राप्ति और वास्तविक शांति वही कदम हैं जिनकी हम सभी यूक्रेन, अमेरिका, यूरोप और हर उस साझेदार को आवश्यकता है, जो हमारी मदद करता है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज की बातचीत और जो विचार उन्होंने साथ में साझा किए, वे काम आएंगे या मददगार साबित होंगे।
जेलेंस्की ने की पुतिन की मौत की कामना कहा-सबकी यही इच्छा
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी एक वीडियो संदेश में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करते हुए उनके मरने की कामना की थी। इस संदेश में जेलेंस्की ने बिना पुतिन का नाम लिए कहा कि आज हम सबका एक सपना है और सभी के लिए एक ही इच्छा है कि वह खत्म हो जाए। जेलेंस्की के इस बयान को रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ओर इशारा माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका का नाइजीरिया में ISIS के खिलाफ घातक हमला, डोनाल्ड ट्रंप ने जारी की चेतावनी
उन्होंने कहा, ईश्वर से मेरी सबसे बड़ी प्रार्थना यूक्रेन में शांति की है। यूक्रेन शांति के लिए लड़ रहा है, प्रार्थना कर रहा है और उसका हकदार भी है। रूस यूक्रेन के दिल, आपसी विश्वास और एकता को कभी नष्ट नहीं कर सकता। आज हम सब एक ही सपना देखते हैं। हम सबकी एक ही इच्छा है। काश वह खत्म हो जाए। जैसा कि हर कोई अपने मन में कहता है। जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय आया है, जब रूस ने मंगलवार को यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया।
यूक्रेन का रूस के तेल और गैस से जुड़े ठिकानों पर हमला : इस बीच यूक्रेन ने रूस के तेल और गैस से जुड़े ठिकानों पर मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं। इसके लिए यूक्रेन ने ब्रिटेन से मिले स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइलों और अपने देश में बने लंबी दूरी के ड्रोन का इस्तेमाल किया है। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने बताया कि उनकी एयरफोर्स ने स्टॉर्म शैडो मिसाइलों से रूस के रोस्तोव क्षेत्र में स्थित नोवोशाख्तिंस्क तेल रिफाइनरी पर हमला किया। इससे रूस में भारी नुकसान हुआ है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन