{"_id":"696e1cffa91d071a660f6618","slug":"south-africa-tragic-accident-13-children-killed-collision-between-school-bus-truck-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"South Africa Accident: दक्षिण अफ्रीका में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 13 बच्चों की मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
South Africa Accident: दक्षिण अफ्रीका में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 13 बच्चों की मौत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जोहानसबर्ग
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 19 Jan 2026 05:31 PM IST
विज्ञापन
सार
दक्षिण अफ्रीका के गौतेंग प्रांत में स्कूल जा रही एक मिनीबस और ट्रक की टक्कर में 13 बच्चों की मौत हो गई। हादसा सुबह जोहान्सबर्ग के पास हुआ। कई बच्चे मौके पर ही मारे गए, जबकि कुछ ने अस्पताल में दम तोड़ा। आइए जानते हैं मामले पर पुलिस और सरकार ने क्या-कुछ कहा।
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के गौतेंग प्रांत में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। स्कूल जा रहे बच्चों से भरी एक मिनीबस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 13 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा है और कई परिवार गहरे सदमे में हैं।
Trending Videos
ये हादसा देश के गौतेंग प्रांत में, जोहानसबर्ग के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में सुबह करीब सात बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, निजी मिनीबस बच्चों को अलग-अलग प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- UK: ग्रीनलैंड पर ट्रंप की धमकी के बाद आया ब्रिटिश पीएम स्टार्मर का बड़ा बयान, कहा- ये किसी के हित में नहीं
मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
- पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना स्थल पर ही 11 बच्चों की मौके पर मौत हो गई।
- गंभीर रूप से घायल दो बच्चों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिनीबस सड़क पर खड़े कुछ वाहनों को ओवरटेक कर रही थी।
- ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से मिनीबस की आमने-सामने टक्कर हो गई।
- हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं।
- राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
- पांच घायलों को सेबोकेंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- दो अन्य घायलों को कोपनॉन्ग अस्पताल ले जाया गया।
- बस चालक भी दुर्घटना में घायल हुआ और उसका इलाज चल रहा है।
आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पांच घायलों को सेबोकेंग अस्पताल और दो को कोपनॉन्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस चालक भी घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद सड़क पर किताबें, स्कूल बैग और स्टेशनरी बिखरी पड़ी थीं, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं।
ये भी पढ़ें- आतंक पर जयशंकर की दो टूक: पोलैंड के शीर्ष नेतृत्व के साथ की बैठक, कहा- पड़ोस में आतंकी ढांचे को बढ़ावा न दें
क्यों तैनात हुई काउंसलिंग टीम?
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक मौके पर पहुंच गए। अपने बच्चों को खोने वाले माता-पिता फूट-फूटकर रोते नजर आए। प्रशासन ने परिजनों को ढांढस बंधाने और स्थिति संभालने के लिए काउंसलिंग टीम तैनात की है।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा कि देश के बच्चे सबसे कीमती संपत्ति हैं और उनकी सुरक्षा के लिए सड़क नियमों और स्कूल परिवहन की गुणवत्ता पर सख्त ध्यान देना जरूरी है। शिक्षा मंत्री ने भी कहा कि स्कूल परिवहन से जुड़े कई हादसे चालक की लापरवाही के कारण होते हैं और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर बच्चों की सुरक्षित स्कूल यात्रा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन