सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Southeast Asian ministers meet in Malaysia to address Thailand-Cambodia border conflict

ASEAN: थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष सुलझाने के लिए आगे आए आसियान देश, कुआलालंपुर में विदेश मंत्रियों की बैठक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कुआलालंपुर Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 22 Dec 2025 12:23 PM IST
सार

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष विराम कराने के लिए अब आसियान देशों ने कमर कस ली है। इसी कोशिश के तहत आसियान देशों के विदेश मंत्री कुआलालंपुर में जुटे हैं। 

विज्ञापन
Southeast Asian ministers meet in Malaysia to address Thailand-Cambodia border conflict
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष विराम की कोशिशें तेज - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष को सुलझाने के लिए अब आसियान देश आगे आए हैं। मलयेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में सोमवार को आसियान देशों के विदेश मंत्री जुटेंगे। विदेश मंत्रियों की इस बैठक में थाईलैंड-कंबोडिया के बीच जारी संघर्ष को रोकने पर चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि यह दूसरी बार है, जब आसियान देशों के बीच के विवाद को खत्म करने के लिए आसियान संगठन के देश एक मंच पर आए हैं। 
Trending Videos


ट्रंप की मध्यस्थता में हुआ संघर्ष विराम टूटा
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद है, जिसके चलते दोनों देशों ने बीती जुलाई में एक दूसरे पर हमले शुरू कर दिए थे। जुलाई में ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच मध्यस्थता करते हुए संघर्ष विराम कराया था। मलयेशिया में हुए आसियान सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में संघर्ष विराम को औपचारिक रूप से स्वीकार किया गया था। हालांकि दो हफ्ते पहले यह संघर्ष विराम टूट गया और दोनों देशों ने एक दूसरे पर फिर से हमले शुरू कर दिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


थाईलैंड और कंबोडिया के विदेश मंत्रियों ने की बैठक में शामिल होने की पुष्टि
अमेरिकी विदेश विभाग ने रविवार को एक बयान जारी कर थाईलैंड और कंबोडिया से दुश्मनी खत्म करने, भारी हथियार हटाने, बारूदी सुरंगें बिछाना बंद करने और कुआलालंपुर शांति समझौते को पूरी तरह से लागू करने का आह्वान किया। थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासक फुंगकेटकेओ ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और संघर्ष विराम की दिशा में काम करने के थाईलैंड के मजबूत इरादे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि थाईलैंड सोमवार को कुआलालंपुर में होने वाली बैठक में भाग लेगा। कंबोडिया के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि कंबोडिया के विदेश मंत्री प्राक सोखोन बैठक में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, और सभी शांतिपूर्ण तरीकों, बातचीत और कूटनीति के माध्यम से मतभेदों और विवादों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Singapore: भारतीय मूल के युवक की धमकी पर चर्च के कार्यक्रम रद्द हुए; अब आतंकवाद जुड़े कानून के तहत मामला दर्ज

लड़ाई का नवीनतम दौर 8 दिसंबर को शुरू हुआ, जब सीमा पर झड़प में दो थाई सैनिक घायल हो गए थे। तब से कई मोर्चों पर लड़ाई छिड़ गई है, थाईलैंड ने F-16 लड़ाकू विमानों से कंबोडिया में हवाई हमले किए हैं और कंबोडिया ने ट्रक पर लगे लॉन्चरों से हजारों मध्यम दूरी की BM-21 रॉकेट दागे हैं। इसमें एक साथ 40 रॉकेट लॉन्च किए जा सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक हफ्ते की लड़ाई में सीमा के दोनों ओर दो दर्जन से अधिक लोगों के आधिकारिक तौर पर मारे जाने की खबर है, जबकि पांच लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। 

अन्य वीडियो

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed