{"_id":"6948fb0aa2a407f2d504694c","slug":"nato-intelligence-suspects-russia-is-developing-new-weapon-to-target-elon-musk-starlink-satellites-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia: मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट को निशाना बनाने के लिए हथियार बना रहा रूस, नाटो खुफिया एजेंसियों का दावा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia: मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट को निशाना बनाने के लिए हथियार बना रहा रूस, नाटो खुफिया एजेंसियों का दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:32 PM IST
सार
नाटो देशों की खुफिया एजेंसियों का दावा है कि रूस एक ऐसा हथियार विकसित कर रहा है, जिसकी मदद से वह पृथ्वी की निचली कक्षा में मौजूद एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट्स को तबाह कर सकेगा। जानिए इसे लेकर पश्चिमी देश क्यों घबराए हुए हैं।
विज्ञापन
व्लादिमीर पुतिन और एलन मस्क
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
नाटो के दो सदस्य देशों की खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि रूस एक ऐसा हथियार विकसित कर रहा है, जिससे वह एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट को निशाना बना सके। स्टारलिंक सैटेलाइट की मदद से ही यूक्रेन की सेनाएं युद्धक्षेत्र में संचार करने में सक्षम हैं। ऐसे में अगर रूस, स्टारलिंक को तबाह कर देता है तो इससे यूक्रेन की संचार व्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो सकती है।
नाटो देशों की खुफिया एजेंसियों का दावा
पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों का दावा है कि नए हथियार से रूस स्टारलिंक सैटेलाइट पर हजारों छर्रों से हमला कर सकता है, जिससे सैटेलाइट के कई हिस्से क्षतिग्रस्त होकर काम करना बंद सकते हैं। हालांकि कई विशेषज्ञों ने रूस के ऐसे हथियार बनाने पर शक जताया है।
स्पेस सिक्योरिटी विशेषज्ञ विक्टोरिया सैमसन का कहना है कि 'मैं नहीं मानती कि रूस ऐसा कोई हथियार बना रहा है, लेकिन रूस अगर ऐसी किसी योजना पर काम कर रहा है तो यह बेहद चौंकाने वाली बात है।' हालांकि कनाडा सेना की स्पेस डिविजन के कमांडर क्रिस्टोफर हॉर्नर मानते हैं कि रूस ऐसा कर सकता है, लेकिन उनका भी कहना है कि इससे रूस को भी नुकसान हो सकता है। रूस ने अभी तक नाटो खुफिया एजेंसियों के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
ये भी पढ़ें- Sonia on VB- G Ram G Law: कांग्रेस का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- गांवों पर मनरेगा खत्म होने का गंभीर असर दिखेगा
स्टारलिंक सैटेलाइट्स से यूक्रेन को मिलती है संचार की सुविधा
रूस, एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट्स को बड़ा खतरा मानता है, क्योंकि स्टारलिंक की हजारों सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा में तैनात हैं और ये यूक्रेन में संचार में बेहद अहम है। स्टारलिंक यूक्रेनी सेना और यूक्रेनी नागरिकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देती है। अगर स्टारलिंक को निशाना बनाया जाता है तो इससे यूक्रेन को खासा नुकसान हो सकता है।
Trending Videos
नाटो देशों की खुफिया एजेंसियों का दावा
पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों का दावा है कि नए हथियार से रूस स्टारलिंक सैटेलाइट पर हजारों छर्रों से हमला कर सकता है, जिससे सैटेलाइट के कई हिस्से क्षतिग्रस्त होकर काम करना बंद सकते हैं। हालांकि कई विशेषज्ञों ने रूस के ऐसे हथियार बनाने पर शक जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्पेस सिक्योरिटी विशेषज्ञ विक्टोरिया सैमसन का कहना है कि 'मैं नहीं मानती कि रूस ऐसा कोई हथियार बना रहा है, लेकिन रूस अगर ऐसी किसी योजना पर काम कर रहा है तो यह बेहद चौंकाने वाली बात है।' हालांकि कनाडा सेना की स्पेस डिविजन के कमांडर क्रिस्टोफर हॉर्नर मानते हैं कि रूस ऐसा कर सकता है, लेकिन उनका भी कहना है कि इससे रूस को भी नुकसान हो सकता है। रूस ने अभी तक नाटो खुफिया एजेंसियों के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
ये भी पढ़ें- Sonia on VB- G Ram G Law: कांग्रेस का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- गांवों पर मनरेगा खत्म होने का गंभीर असर दिखेगा
स्टारलिंक सैटेलाइट्स से यूक्रेन को मिलती है संचार की सुविधा
रूस, एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट्स को बड़ा खतरा मानता है, क्योंकि स्टारलिंक की हजारों सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा में तैनात हैं और ये यूक्रेन में संचार में बेहद अहम है। स्टारलिंक यूक्रेनी सेना और यूक्रेनी नागरिकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देती है। अगर स्टारलिंक को निशाना बनाया जाता है तो इससे यूक्रेन को खासा नुकसान हो सकता है।