सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   pakistan army chief asim munir awarded king abdulaziz medal saudi arabia highest civilian award

Pakistan Army Chief: सऊदी अरब ने आसिम मुनीर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, कई अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद/रियाद Published by: अमन तिवारी Updated Mon, 22 Dec 2025 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान के आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर को सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा के दौरान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'किंग अब्दुलअजीज मेडल ऑफ एक्सीलेंस' से नवाजा गया है। सऊदी नेतृत्व ने इसे पाकिस्तान-सऊदी अरब के मजबूत और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक बताया। 
 

pakistan army chief asim munir awarded king abdulaziz medal saudi arabia highest civilian award
जनरल आसिम मुनीर। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान सऊदी अरब ने मुनीर को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'किंग अब्दुलअजीज मेडल ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया गया है। मुनीर को यह सम्मान  सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान ने रियाद में दिया है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Pakistan: उत्तरी वजीरिस्तान में सुरक्षा कैंप पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में सभी पांच हमलावर ढेर
विज्ञापन
विज्ञापन


इसको लेकर सेना ने सोमवार को कहा, 'सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने एक शाही फरमान जारी कर फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को किंग अब्दुलअजीज मेडल ऑफ एक्सीलेंट क्लास से सम्मानित किया है, जो सऊदी अरब का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान है।'

इस दौरान सऊदी नेतृत्व ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की व्यावसायिकता और रणनीतिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे भाईचारे के संबंधों को मजबूत करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी उल्लेख किया। इस सम्मान के जरिए सऊदी अरब ने पाकिस्तान के साथ अपने मजबूत संबंधों को और भी मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है।

फील्ड मार्शल मुनीर ने इस सम्मान के लिए दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक और सऊदी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया, और इसे पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच स्थायी संबंधों का प्रतीक बताया। इस दौरान मुनीर ने किंगडम की सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें: Bangladesh Violence: हसीना सरकार के पूर्व मंत्री का दावा; चुनाव टालने के लिए कराए जा रहे सुनियोजित दंगे

मुनीर ने किंगडम की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से भी मुलाकात की। बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने आपसी हित के मामलों पर चर्चा की, जिसमें क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति, रक्षा और सैन्य सहयोग, रणनीतिक सहयोग और उभरती भू-राजनीतिक चुनौतियां शामिल हैं।

अन्य वीडियो-


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed