सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bondi Beach attacker learned to shoot guns from his father police investigation reveals

Bondi Beach Shooting: 'सिडनी के हमलावर ने पिता से सीखा बंदूक चलाना'; ऑस्ट्रेलियाई पुलिस की जांच में खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Mon, 22 Dec 2025 02:47 PM IST
विज्ञापन
सार

सिडनी के बॉन्डी बीच पर पिछले सप्ताह दो आतंकवादियों ने 15 लोगों की हत्या कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सिडनी के बाहर न्यू साउथ वेल्स राज्य के एक इलाके में अपने पिता के साथ बंदूक प्रशिक्षण लिया था।

Bondi Beach attacker learned to shoot guns from his father  police investigation reveals
बॉन्डी बीच हमले में बड़ा खुलासा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिडनी के बॉन्डी बीच पर 15 लोगों की हत्या के आरोपी व्यक्ति ने सिडनी के बाहर न्यू साउथ वेल्स राज्य के एक इलाके में अपने पिता के साथ बंदूक चलाने का प्रशिक्षण लिया था। सोमवार को जारी ऑस्ट्रेलियाई पुलिस एक बयान के अनुसार उन लोगों ने सुनियोजित हमले के औचित्य के बारे में एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। यह बयान सोमवार को सिडनी के एक अस्पताल से नवीद अकरम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी के बाद सार्वजनिक किया गया, जहां उसकी पेट की चोट का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने 14 दिसंबर की गोलीबारी की घटना स्थल पर अकरम को घायल कर दिया और उसके पिता, 50 वर्षीय साजिद अकरम को मार डाला।

Trending Videos

अकरम पर 59 अपराधों का आरोप लगा है
न्यू साउथ वेल्स राज्य सरकार ने पुष्टि की कि नवीद अकरम को सोमवार को अस्पताल से जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। बयान में आरोप लगाया गया है कि 24 वर्षीय युवक और उसके पिता ने बॉन्डी बीच पर एक वार्षिक यहूदी कार्यक्रम मना रही भीड़ की ओर चार तात्कालिक विस्फोटक उपकरण फेंककर अपना हमला शुरू किया, लेकिन उपकरण फटने में विफल रहे। पुलिस ने इन उपकरणों को तीन एल्युमिनियम पाइप बम और एक टेनिस बॉल बम बताया, जिनमें विस्फोटक, काला पाउडर और स्टील बॉल बियरिंग भरी हुई थीं। इनमें से कोई भी फटा नहीं, लेकिन पुलिस ने इन्हें सक्रिय आईईडी बताया।अधिकारियों ने अकरम पर 59 अपराधों का आरोप लगाया है, जिनमें हत्या के 15 मामले, घायल बचे लोगों के संबंध में हत्या के इरादे से नुकसान पहुंचाने के 40 मामले और एक आतंकवादी कृत्य करने का मामला शामिल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी पढ़ें -  Pakistan Army Chief: सऊदी अरब ने आसिम मुनीर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, कई अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

सरकार ने सोमवार को संसद में हथिहार प्रशिक्षण से संबंधित मसौदा कानून पेश किया

आठ दिवसीय हनुक्का उत्सव की शुरुआत में हुआ यह यहूदी विरोधी हमला 1996 में तस्मानिया राज्य में एक अकेले बंदूकधारी द्वारा 35 लोगों की हत्या के बाद से ऑस्ट्रेलिया में हुई सबसे भीषण सामूहिक गोलीबारी की घटना थी। न्यू साउथ वेल्स सरकार ने सोमवार को संसद में मसौदा कानून पेश किए, जिनके बारे में प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे सख्त कानून बन जाएंगे। नए प्रतिबंधों में बंदूक प्रशिक्षण लाइसेंस के लिए पात्रता की शर्त के रूप में ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता को अनिवार्य बनाना शामिल होगा। इससे साजिद अकरम, जो स्थायी निवास वीजा धारक भारतीय नागरिक थे, लाइसेंस के दायरे से बाहर हो जाते। साजिद अकरम के पास कानूनी तौर पर छह राइफल और शॉटगन भी थीं। शौकिया निशानेबाजों के लिए नई कानूनी सीमा अधिकतम चार बंदूकें होगी।

यह भी पढ़ें -  Russia: मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट को निशाना बनाने के लिए हथियार बना रहा रूस, नाटो खुफिया एजेंसियों का दावा

पुलिस ने कहा कि नवीद अकरम के फोन से मिले एक वीडियो में वह अपने पिता के साथ अपने राजनीतिक और धार्मिक विचारों को दोहराते हुए और बॉन्डी आतंकवादी हमले के लिए अपने औचित्य का सारांश प्रस्तुत करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोग जायोनिस्टों के कृत्यों की निंदा करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि वह इस्लामिक स्टेट से जुड़ी एक धार्मिक विचारधारा का पालन भी करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अक्टूबर में शूट किए गए वीडियो में उन्हें पेड़ों से घिरे घास के मैदान पर शॉटगन से फायरिंग करते और रणनीतिक तरीके से आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है। पुलिस का आरोप है कि इस बात के सबूत हैं कि आरोपी और उसके पिता ने कई महीनों तक इस आतंकवादी हमले की सुनियोजित योजना बनाई थी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed