{"_id":"68c5e70ae306bab1d4074dd3","slug":"spain-explosion-updates-suspected-gas-leak-in-madrid-many-injured-relief-and-rescue-operations-continue-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Spain Explosion: स्पेन के मैड्रिड में संदिग्ध गैस रिसाव से विस्फोट, 25 घायल; राहत-बचाव कार्य जारी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Spain Explosion: स्पेन के मैड्रिड में संदिग्ध गैस रिसाव से विस्फोट, 25 घायल; राहत-बचाव कार्य जारी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मैड्रिड
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sun, 14 Sep 2025 03:20 AM IST
विज्ञापन
सार
स्पेन की राजधानी मैड्रिड में तीन मंजिला इमारत में हुए विस्फोट में 25 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। अग्निशमन विभाग को संदेह है कि विस्फोट गैस रिसाव से हुआ, लेकिन पुलिस जांच कर रही है। हादसे में कैफे, दुकान और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, अग्निशमन कर्मियों ने चार लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
स्पेन की राजधानी मैड्रिड में शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को एक इमारत में विस्फोट हो गया। हादसे में 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घटना के बारे में मैड्रिड की आपातकालीन सेवाओं ने जानकारी दी।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Ecuador Shooting: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में गोलीबारी, सात लोगों की मौत; 30 दिन के भीतर दूसरी वारदात
विज्ञापन
विज्ञापन
स्पेनिश समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, अग्निशमन कर्मियों को संदेह है कि विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ है। हालांकि, पुलिस अभी विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Charlie Kirk: US की सियासत में दक्षिणपंथ का उभरता चेहरा थे जेम्स चार्ल्स किर्क, राष्ट्रपति ट्रंप तक सीधी पहुंच
तीन मंजिला इमारत में हुआ विस्फोट
अग्निशमन विभाग के प्रमुख जेवियर रोमेरो ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब तीन बजे तीन मंजिला इमारत की निचली मंजिल पर हुआ। सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मलबे में दबे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि विस्फोट से एक कैफे, एक दुकान और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।