सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Sunken Bayesian superyacht lifted out of the water off Sicily as salvage operate completes

Italy: समंदर के गर्त से निकाला गया ब्रिटिश सुपरयाट ‘बेजियन’, सिसिली के पास डूबा था जहाज; मौतों की जांच जारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पोर्टिसेलो Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 21 Jun 2025 10:52 PM IST
सार

Bayesian Superyacht: इटली में सिसिली द्वीप के पास डूबा ब्रिटिश सुपरयाट को आखिरकार करीब 10 महीने बाद समंदर की गहराई से बाहर निकाल लिया गया है। अब विशेषज्ञ इस मामले की जांच करेंगे कि याट आखिर क्यों डूबी।

विज्ञापन
Sunken Bayesian superyacht lifted out of the water off Sicily as salvage operate completes
लग्जरी सुपरयाट बेजियन को समंदर से निकाला गया - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इटली के सिसिली द्वीप के पास पिछले साल समुद्र में डूबी ब्रिटिश झंडा लगी लग्जरी सुपरयाट बेजियन को शनिवार को समुद्र से पूरी तरह बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में ब्रिटेन के मशहूर टेक व्यवसायी माइक लिंच समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। 56 मीटर लंबी इस शानदार याट को तीन दिनों तक सावधानीपूर्वक समुद्र की गहराई से धीरे-धीरे ऊपर लाया गया। टीएमसी मैरीटाइम नाम की कंपनी ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। याट को अब जांच के लिए पास के बंदरगाह टर्मिनी इमेरिसे ले जाया जाएगा। हालांकि याट का 72 मीटर ऊंचा मस्तूल ऑपरेशन में बाधा बन रहा था, इसलिए उसे समुद्र में ही काटकर अलग कर दिया गया। बाद में उसे अलग से निकालने की योजना है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - US: 'ईरान पर मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया', ट्रंप की नाराजगी के बाद तुलसी गबार्ड की सफाई
विज्ञापन
विज्ञापन


कैसे हुआ ऑपरेशन?
इस सुपरयाट को समुद्र के नीचे करीब 50 मीटर गहराई से लाया गया। याट की ऊपरी सफेद सतह और नीला ढांचा काई और कीचड़ से ढका हुआ था। एक विशाल पीले रंग की क्रेन-बोट के सहारे इसे उठाया गया। ऑपरेशन के तहत याट को पहले सीधा किया गया, फिर उसके नीचे आठ स्टील की पट्टियां लगाकर मजबूत इस्पाती रस्सियों से बांधा गया। जैसे-जैसे याट ऊपर उठाई गई, उसके अंदर का समुद्री पानी भी बाहर निकाला गया।

कौन थे माइक लिंच?
माइक लिंच ने 1996 में एक सॉफ्टवेयर कंपनी ऑटोनॉमी की शुरुआत की थी। उन्होंने 2011 में इसे हेवलेट-पैकार्ड को करीब 11 अरब डॉलर में बेचा था। उनके खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी का मामला चला, जिसमें जून 2024 में उन्हें बरी कर दिया गया।

अब आगे क्या होगा?
याट को जांच के लिए टर्मिनी इमेरिसे बंदरगाह पर एक खास इस्पाती पालने (स्टील क्रैडल) पर रखा जाएगा। तकनीकी टीम याट के ढांचे की सुरक्षा और तकनीकी जांच करेगी। जांच का मकसद यह जानना है कि याट आखिर क्यों डूबी।

यह भी पढ़ें - Ukraine: जेलेंस्की का दावा- रूस ने यूक्रेन भेजे अपने 20 सैनिकों के शव, प्रबंधन नहीं कर पा रहा मॉस्को

कैसे हुआ था हादसा?
यह दुर्घटना 19 अगस्त 2024 को हुई थी, जब माइक लिंच अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ याट पर एक जश्न की सवारी कर रहे थे। यह जश्न उन्होंने अमेरिका में धोखाधड़ी के आरोपों से बरी होने की खुशी में आयोजित किया था। इस दौरान रास्ते में अचानक आई भीषण तूफानी हवा (70 नॉट्स से ज्यादा स्पीड) ने याट को महज 15 सेकंड में 90 डिग्री तक झुका दिया और वह पानी में पलट गई। इस हादसे में माइक लिंच, उनकी बेटी और पांच अन्य की मौत हुई, 15 लोग बचाए गए, जिनमें याट के कप्तान और सभी क्रू मेंबर (सिवाय बावर्ची के) शामिल थे।

अब जांच कौन कर रहा है?
इतालवी प्रशासन इस हादसे की आपराधिक जांच कर रहा है। साथ ही, ब्रिटेन की एक जांच रिपोर्ट में भी कहा गया है कि याट को 'तूफानी हवाओं' ने पलटा दिया था। यह हादसा दुनिया की सबसे महंगी याटों में से एक के डूबने का मामला था, जिसकी तकनीकी और कानूनी जांच अब तेज हो गई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed