सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Tariff between India and America Congressman Ro Khanna says Donald Trump arrogance danger to both countries

India-US: 'नोबेल के लिए नहीं किया नामित इसलिए...', रो खन्ना बोले- ट्रंप का अहंकार भारत-अमेरिका रिश्ते लिए खतरा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 03 Sep 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
सार

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाने पर अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप पीएम मोदी द्वारा नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित न किए जाने से नाराज हैं। खन्ना ने कहा कि यह टैरिफ दोनों देशों के रणनीतिक रिश्ते और व्यापार को नुकसान पहुंचा रहा है।

Tariff between India and America Congressman Ro Khanna says Donald Trump arrogance danger to both countries
अमेरिकी सांसद रो खन्ना - फोटो : एक्स@RoKhanna
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारतीय सामनों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के रिश्ते में खटास बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच अमेरिकी सांसद और यूएस-इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष रो खन्ना ने डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ट्रंप का अहंकार अमेरिका और भारत के बीच दशकों पुराने रणनीतिक रिश्ते को नुकसान पहुंचा रहा है। खन्ना ने कहा कि भारत से चमड़ा और कपड़ा जैसे सामानों की अमेरिका में बिक्री पर असर पड़ा है और इससे अमेरिकी कंपनियों का नुकसान भी हो रहा है।

loader
Trending Videos

इस दौरान खन्ना ने ट्रंप पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि ट्रंप यह सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित नहीं किया, जबकि पाकिस्तान ने किया था। अमेरिकी सांसद ने कहा कि इसके अलावा भारत ने कश्मीर को आंतरिक मामला बताते हुए ट्रंप को कोई भूमिका नहीं दी, जिससे ट्रंप नाराज हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- India-Russia Relations: 'भारत-रूस संबंध से कोई दिक्कत नहीं...', जानें पुतिन से ऐसा क्यों बोले पाकिस्तानी पीएम

जेक सुलिवन ने भी की ट्रंप की आलोचना
इसके साथ ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी ट्रंप की आलोचना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत के साथ संबंध सिर्फ इसलिए कमजोर कर दिए क्योंकि पाकिस्तान उनके परिवार के साथ व्यापार को तैयार है। सुलिवन ने कहा कि भारत जैसे अहम साझेदार से दूरी बनाना अमेरिका के लिए रणनीतिक नुकसान है।

सुधर सकते है अमेरिका भारत के संबंध
हालांकि दूसरी ओर अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार विवाद सुलझ जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और उसकी मूल्य प्रणाली अमेरिका से अधिक मेल खाती है, न कि चीन या रूस से। 

ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine War: पुतिन ने चीन से की ट्रंप की तारीफ, बोले- दलीलें सुन रहा है US प्रशासन; बाइडन पर कही ये बात

पीटर नवारो ने इस बात पर जताई नाराजगी
इसके साथ ही व्हाइट हाउस के पूर्व व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने पीएम मोदी की रूस और चीन के नेताओं से मुलाकात पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दुनिया के दो सबसे बड़े तानाशाहों पुतिन और शी जिनपिंग के साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को देखना निराशाजनक था। गौरतलब है कि हाल ही में एससीओ (शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन) सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने सदस्य देशों के बीच संपर्क और व्यापार बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत मानता है कि मजबूत संपर्क व्यापार और विश्वास दोनों को बढ़ाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed