सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   'Tariff threats undermine transatlantic relations': European countries solidarity with Denmark, Greenland

Greenland: डेनमार्क के साथ यूरोपीय देशों ने एकजुटता जताई, जारी किया साझा बयान, ट्रंप की धमकियों पर क्या कहा?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोपेनहेगन Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 19 Jan 2026 01:54 AM IST
विज्ञापन
सार

Greenland: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की धमकियों के बाद कई यूरोपीय देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर ग्रीनलैंड का समर्थन किया है और उसके साथ एकजुटता जताई है। इन देशों ने कहा कि इससे उनके अमेरिका के साथ संबंध कमजोर हो सकते हैं। 

'Tariff threats undermine transatlantic relations': European countries solidarity with Denmark, Greenland
अमेरिका का ग्रीनलैंड को लेकर घमासान जारी - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कई यूरोपीय देशों ने एक साथ आकर डेनमार्क और ग्रीनलैंड का समर्थन किया है और उनके साथ एकजुटता जताई है। यह घटनाक्रम तब हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (ईयू) के आठ सदस्य देशों पर अगले महीने से दस फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी। ट्रंप का कहना है कि जब ग्रीनलैंड की खरीद पर समझौता नहीं हो जाता, तब तक यह टैरिफ इन देशों पर लागू रहेंगे। 
Trending Videos


कई यूरोपीय देशों ने जारी किया संयुक्त बयान
डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और ब्रिटेन की ओर से एक संयुक्त बयान जारी किया गया है। इस बयान को डेनिश विदेश मंत्रालय ने भी साझा किया है। इसमें कहा गया किआर्कटिक एंड्योरेंस अभ्यास किसी के लिए खतरा नहीं है और ये देश डेनमार्क और ग्रीनलैंड के लोगों के साथ पूर्ण एकजुटता में खड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बयान में क्या कहा गया है?
बयान में यह भी कहा गया कि टैरिफ की धमकियां ट्रांसअटलांटिक (अटलांटिक महासागर के आर-पार के देशों के) संबंधों को कमजोर करती हैं और खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती हैं। इसमें कहा गया, नाटो के सदस्य होने के नाते हम आर्कटिक सुरक्षा को साझा ट्रांसअटलांटिक हित के रूप में मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सहयोगियों के साथ पूर्व-निर्धारित डेनिश अभ्यास 'आर्कटिक एंड्योरेंस' इसी आवश्यकता का जवाब है। यह किसी के लिए खतरा नहीं है। हम डेनमार्क और ग्रीनलैंड के लोगों के साथ पूर्ण एकजुटता में खड़े हैं। 

इसमें आगे कहा गया, हम पिछले सप्ताह शुरू हुई प्रक्रिया के आधार पर अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों के अनुसार बातचीत के लिए तैयार हैं। टैरिफ की धमकियां ट्रांसअटलांटिक संबंधों को कमजोर करती हैं और खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती हैं। हम अपने जवाब में एकजुट रहें और तालमेल बनाकर रखेंगे और हम अपनी संप्रभुता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

ट्रंप ने टैरिफ लगाने की धमकी क्यों दी?
शनिवार को ट्रंप ने ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी, जब तक कि वे ग्रीनलैंड बेचने के लिए सहमत नहीं होते। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है और चीन और रूस की उस क्षेत्र में रुचि को इसका आधार बताया।

जर्मनी के चांसलर ने क्या कहा?
जर्मन चांसलर फ्रेडरिच मर्ज ने रविवार को कहा कि वह डेनमार्क और ग्रीनलैंड के लोगों के साथ पूरी तरह एकजुट हैं और मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ की धमकियां ट्रांसअटलांटिक संबंधों को कमजोर करती हैं और खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती हैं। जर्मनी के चांसलर ने दोहराया कि टैरिफ की धमकियां ट्रांसअटलांटिक संबंधों को कमजोर करती हैं।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed