{"_id":"5d4ebc1e8ebc3e6cf805fe13","slug":"the-person-from-kerala-won-272-260-in-draw-in-uae","type":"story","status":"publish","title_hn":"केरल के ड्राइवर ने यूएई में ड्रॉ में जीते 272,260 डॉलर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
केरल के ड्राइवर ने यूएई में ड्रॉ में जीते 272,260 डॉलर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Trainee Trainee
Updated Sat, 10 Aug 2019 06:28 PM IST
विज्ञापन
डॅालर(सांकेतिक)
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
केरल के 43 वर्षीय एक चालक ने यूएई में एक मॉल में राफल ड्रॉ में 272,260 अमेरिकी डालर जीते हैं। मीडिया ने शनिवार को यह खबर दी। तिरुवनंतपुरम के अब्दुल सलाम शानवास ने खलीज टाइम्स से कहा, मैं यदि 50 वर्ष तक काम करता तो भी मैं इस रकम के आसपास भी नहीं पहुंच पाता। मैं यहां 1997 में खाली हाथ आया था लेकिन उम्मीदें काफी थीं। मैंने चालक का लाइसेंस लिया और शारजाह में एक चालक के तौर पर कार्य शुरू किया लेकिन ज्यादा बचा नहीं पाता था। मैं उसके बाद पारिवारिक चालक के तौर पर अबुधाबी में आ गया और अब दिरहम 2500 (650 डालर) कमाता हूं।
Trending Videos
शानवास ने इनाम की राशि ‘मॉल मिलियनेयर’ अभियान के तहत जीती जो अबुधाबी के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की ओर से 47 दिवसीय खुदरा अबुधाबी ग्रीष्मकालीन सेल का हिस्सा है। उसने ड्रा में शामिल होने के लिए करीब 54 डालर खर्च किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शानवास ने कहा, मुझे पांच अगस्त को सूचित किया गया कि मैं ड्रॉ का विजेता बना हूं और मुझे आधिकारिक घोषणा होने तक यह बात गोपनीय रखनी होगी। मैंने केरल में अपने परिवार को भी इसके बारे में नहीं बताया। मैंने अपनी पत्नी को केवल इतना ही बताया कि चौंकाने वाली एक चीज सामने आने वाली है।
उन्होंने कहा, मुझे तब धक्का लगा जब मुझे अपने मोबाइल फोन में वह एसएमएस नहीं मिला जो ड्रॉ के लिए पंजीकरण के बाद भेजा गया था। हालांकि आयोजकों ने मेरा मोबाइल नम्बर एवं अन्य जानकारी का मिलान करके मुझे विजेता घोषित कर दिया।