सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump repeats claim that India, Pakistan 'made peace' after his threat to snap trade deals

US: जुलाई में पांच, फिर सात...अब आठ विमानों के मार गिराने का दावा; भारत-PAK संघर्ष का ट्रंप ने फिर लिया श्रेय

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 06 Nov 2025 07:59 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मई से अब तक 60 से ज्यादा बार यह दावा दोहरा चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को टैरिफ से सुलझाया। जुलाई में उन्होंने पांच, फिर सात और अब आठ विमानों को मार गिराने का दावा किया है। हालांकि भारत ने संघर्ष विराम में किसी तीसरे देश की मध्यस्थता को हमेशा नकारा है।

विज्ञापन
Trump repeats claim that India, Pakistan 'made peace' after his threat to snap trade deals
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर अलापा भारत-पाकिस्तान युद्ध खत्म कराने का राग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई में जो शांति बनी, वह उनकी सख्त चेतावनी के बाद संभव हुई। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को धमकी दी थी कि अगर वे आपसी लड़ाई जारी रखेंगे तो अमेरिका उनके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करेगा। ट्रंप ने मियामी में 'अमेरिका बिजनेस फोरम' को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं दोनों देशों के साथ व्यापार समझौते की प्रक्रिया में था। तभी मैंने अखबार में पढ़ा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो गया है, सात विमान गिराए जा चुके हैं, आठवां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ।कुल मिलाकर आठ विमानों को मार गिराया गया। तब मैंने कहा, अगर तुम लोग युद्ध कर रहे हो, तो मैं तुमसे कोई व्यापार नहीं करूंगा।'
Trending Videos


यह भी पढ़ें - शटडाउन का 36वां दिन: विमानन क्षेत्र पर नए प्रतिबंध, 40 जगहों पर उड़ान क्षमता में 10% कटौती, क्या होगा असर?
विज्ञापन
विज्ञापन


यह सब टैरिफ की वजह से हुआ- ट्रंप
उन्होंने आगे बताया, 'मैंने कहा, तुम दोनों परमाणु शक्ति वाले देश हो। अगर तुम युद्ध करते रहे, तो अमेरिका कोई सौदा नहीं करेगा। अगले ही दिन मुझे फोन आया कि दोनों देशों ने शांति कर ली है। मैंने कहा, बहुत अच्छा, अब व्यापार कीजिए।' ट्रंप ने इस दौरान मजाकिया लहजे में कहा, 'यह सब टैरिफ की वजह से हुआ। अगर टैरिफ न होते, तो यह कभी नहीं होता।'

60वीं बार भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का लिया श्रेय
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप उन्होंने 10 मई को सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने पूरी और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है। हालांकि भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि किसी तीसरे पक्ष ने इसमें कोई भूमिका नहीं निभाई। भारत का कहना है कि सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और किसी भी बाहरी मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जो पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए चलाया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। चार दिन तक सीमा-पार ड्रोन और मिसाइल कार्रवाई के बाद 10 मई को दोनों देशों ने संघर्षविराम पर सहमति जताई।

यह भी पढ़ें - US: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में ट्रंप के वैश्विक टैरिफ पर सुनवाई, न्यायाधीशों ने कानूनी आधार पर उठाए सवाल

अमेरिका ताकत के जरिए शांति ला रहा है- ट्रंप
इस दौरान अपने भाषण में ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने 'कोसोवो-सेर्बिया, कांगो-रवांडा, इस्राइल-ईरान, मिस्र-इथियोपिया, आर्मेनिया-अजरबैजान और कंबोडिया-थाईलैंड' के बीच भी पुराने युद्ध खत्म कराए। उन्होंने कहा, 'कुछ युद्ध 32 साल से चल रहे थे, कुछ 38 साल से। मैंने इनमें से कई झगड़े एक घंटे में सुलझा दिए, वो भी संयुक्त राष्ट्र की कोई मदद लिए बिना।' ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका ताकत के जरिए शांति ला रहा है। अब कोई देश हमसे उलझना नहीं चाहता।' उन्होंने चीन, जापान और मलयेशिया के साथ हुए हालिया व्यापारिक समझौतों का भी जिक्र किया और कहा कि ये सभी के लिए फायदेमंद आर्थिक सौदे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed