सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump's new bet regarding TikTok, said- If China helps in making the deal, we will give exemption in tariff

US: टिकटॉक को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का नया दांव, कहा- अगर चीन डील कराने में मदद करे तो देंगे टैरिफ में छूट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: बशु जैन Updated Thu, 27 Mar 2025 08:34 AM IST
विज्ञापन
सार

Tiktok: अमेरिका में 19 जनवरी को टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक बैन करने की समयसीमा को 75 दिन बढ़ा दिया था। ट्रंप चाहते हैं कि चीनी एप का मालिकाना हक अमेरिका को मिल जाए। अब उन्होंने चीन को डील में मदद करने पर टैरिफ में छूट देने का प्रलोभन दिया है।

Trump's new bet regarding TikTok, said- If China helps in making the deal, we will give exemption in tariff
टिकटॉक - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीनी एप टिकटॉक को खरीदने की पूरी कोशिश में लगे हैं। अब उन्होंने टिकटॉक को लेकर नया दांव चला है। उन्होंने चीन को ऑफर दिया है कि अगर वह टिकटॉक को लेकर डील कराने में मदद करेगा तो अमेरिका टैरिफ कम कर देगा। टिकटॉक को अमेरिका में 19 जनवरी को प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद टिकटॉक से 75 दिनों के लिए प्रतिबंध हटाया और शर्त रखी थी कि उसे किसी अमेरिकी कंपनी को अपना बिजनेस बेचना होगा। यह समयसीमा पांच अप्रैल को समाप्त हो रही है। 
loader
Trending Videos


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब तक सोशल मीडिया एप को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है। हम समयसीमा बढ़ाने के लिए तैयार हैं। मुझे लगता है कि इस मामले में चीन को भूमिका निभानी पड़ेगी। अगर वह ऐसा करते हैं तो मैं उन्हें टैरिफ में थोड़ी कमी या कुछ और दे सकता हूं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: अभी हूतियों पर हमले के पक्ष में नहीं थे जेडी वेंस, लीक हुई खुफिया बातचीत में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि उम्मीद है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के स्वामित्व को लेकर समझौते की सामान्य शर्तों पर पांच अप्रैल तक सहमति बन जाएगी। वहीं मामले में अब तक टिकटॉक की कंपनी बाइटडांस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ट्रंप ने टिकाटॉक को दी है 75 दिन की मोहलत
अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में अमेरिका ने सुरक्षा चिंताओं के चलते टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। इसे लेकर अमेरिकी सरकार एक कानून भी लेकर आई। कानून के तहत 19 जनवरी को टिकटॉक को अमेरिका में बंद कर दिया गया। हालांकि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद संकेत दिए थे कि वे टिकटॉक को जारी रखने के पक्ष में हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश से टिकटॉक को 75 दिनों की मोहलत दी है, जिसके तहत टिकटॉक को अमेरिका में अपने बिजनेस को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा। ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिका के पास टिकटॉक का 50 फीसदी मालिकाना हक रहे। यह मोहलत पांच अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद चीनी एप को अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है। 

ये भी पढ़ें:  'यह हमारे देश पर सीधा हमला...', ट्रंप के ऑटोमोबाइल आयात पर 25% टैरिफ के एलान पर बोले कनाडाई पीएम

अमेरिका ने चीन पर लगाया 20 फीसदी टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसके जवाब में चीन ने भी चिकन, पोर्क, सोया व बीफ समेत कई अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 15 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगा दिया। चीन ने अमेरिका से आने वाले सोयाबीन, समुद्री आहार, फल, सब्जियों व डेयरी उत्पादों पर अतिरिक्त 10 फीसदी शुल्क लगाया है। 

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed