UK: ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों की नई शुरुआत, ब्रेक्जिट के पांच साल दोनों के बीच नए समझौते
UK: ब्रेक्जिट के पांच साल बाद ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच नए समझौते हुए हैं, जिनका मकसद रक्षा सहयोग बढ़ाना और व्यापारिक अड़चनें कम करना है। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि ये फैसले ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था और ईयू से संबंध सुधारेंगे।

विस्तार
ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को बताया कि उसने यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ नए समझौते किए हैं, जिनका मकसद सुरक्षा सहयोग बढ़ाना, खाद्य व्यापार और सीमा जांच को आसान बनाना है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि ये समझौते कागजी झंझट (रेड टेप) को कम करेंगे, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को बढ़ाएंगे और 2020 में ईयू से बाहर निकलने (ब्रेक्जिट) के बाद से ब्रिटेन और ईयू के संबंधों को दोबारा मजबूत करेंगे।

ये भी पढ़ें: PNB Fraud Case: भगोड़े नीरव मोदी को एक बार फिर झटका, ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
नए समझौतों में क्या है
ब्रिटेन को यूरोपीय संघ के रक्षा ऋण कार्यक्रम तक पहुंच मिलेगी, जो 150 अरब यूरो (करीब 170 अरब डॉलर) का है। जानवरों और पौधों से जुड़े उत्पादों पर कुछ सीमा जांच हटाई जाएंगी, ताकि खाद्य व्यापार आसान हो सके। ईयू की मछली पकड़ने वाली नावें ब्रिटेन के समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ सकेंगी। यह अनुमति 12 साल के लिए बढ़ा दी गई है।ॉ
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.