सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK minister Suella Braverman's Delhi uncle cautions niece over immigration rhetoric

UK: अप्रवासियों पर ब्रेवरमैन की भाषा से भारत में रहने वाले उनके चाचा नाराज, बोले- वह खुद भी प्रवासियों की बेटी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: निर्मल कांत Updated Sat, 07 Oct 2023 05:28 PM IST
विज्ञापन
सार

सुएला ब्रेवरमैन के चाचा ने कहा, "मैं केवल आग्रह कर हूं कि वह याद रखें कि वह खुद प्रवासी माता-पिता के लिए पैदा हुईं हैं और उन्हें इस तरह की टिप्पणी करते समय थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।"

UK minister Suella Braverman's Delhi uncle cautions niece over immigration rhetoric
ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएल ब्रेवरमैन (फाइल) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन अक्सर अवैध आप्रवासन पर टिप्पणी को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने चेतावनी दी थी कि यहां आने वाले वर्षों में देश में अप्रवासियों का 'तूफान' आएगा। अब उनके एक कैथोलिक पादरी चाचा ने इस मुद्दे पर उनकी भाषा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ब्रेवरमैन को प्रवासियों पर टिप्पणी करते वक्त सतर्क रहना चाहिए और यह नहीं भूलना चाहिए कि वह खुद भी प्रवासियों की बेटी हैं। 

loader
Trending Videos

'द टाइम्स' की एक खबर के अनुसार, फादर आयर्स फर्नांडिस ने एक भारतीय अखबार से कहा कि वह अवैध आव्रजन पर शिकंजा कसने की जरूरत का मानते हैं। हालांकि, वह यह भी मानते हैं कि शरणार्थियों और शरण चाहने वालों के प्रति अधिक करुणा की आवश्यकता है। फर्नांडिस ने कहा, "मैं केवल आग्रह कर हूं कि वह याद रखें कि वह खुद प्रवासी माता-पिता के लिए पैदा हुईं हैं और उन्हें इस तरह की टिप्पणी करते समय थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

केन्या में ब्रेवरमैन के पिता क्रिस्टी फर्नांडिस समेत अपने चार भाई-बहनों के साथ पले-बढ़े पादरी के बारे में माना जाता है कि वह अपने भाई से अलग हो गए थे। उन्होंने ब्रिटेन के एक अखबार को बताया कि उन्होंने और परिवार के एक अन्य सदस्य ने रिश्तेदारों के साथ ब्रेवरमैन के राजनीतिक तेवरों के बारे में चर्चा की थी और आशंका जताई थी उनका यह सख्त रुख कंजर्वेटिव पार्टी के दक्षिणपंथियों के समर्थन की वजह से हो सकता है। 

ब्रेवरमैन के पादरी चाचा ने कहा, मैं जानता हूं कि वह अपने आप में काफी मजबूत हैं, उनकी अपनी सोच है। लेकिन मेरा मानना है कि इस तरह की टिप्पण करने के लिए कोई उनका समर्थन कर रहा है। लेकिन, एक मंत्री होने के नाते इस पद पर रहते हुए उन्हें थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। इस सप्ताह की शुरुआत में मैनचेस्टर में ब्रेवरमैन ने अपने भाषण में प्रवासियों के 'तूफान' को लेकर चेतावनी दी थी। हालांकि, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस बयान का समर्थन करने से इनकार कर दिया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed