UK: अप्रवासियों पर ब्रेवरमैन की भाषा से भारत में रहने वाले उनके चाचा नाराज, बोले- वह खुद भी प्रवासियों की बेटी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 07 Oct 2023 05:28 PM IST
विज्ञापन
सार
सुएला ब्रेवरमैन के चाचा ने कहा, "मैं केवल आग्रह कर हूं कि वह याद रखें कि वह खुद प्रवासी माता-पिता के लिए पैदा हुईं हैं और उन्हें इस तरह की टिप्पणी करते समय थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।"

ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएल ब्रेवरमैन (फाइल)
- फोटो : सोशल मीडिया