Viral Video: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और गृह मंत्री के खिलाफ लगे नारे, अप्रवासियों पर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन
यह प्रदर्शन सुनक सरकार की छोटी नावों के माध्यम से देश में प्रवेश करने वाले अप्रवासियों पर कार्रवाई के जवाब में था। घटना तब हुई जब वे असामाजिक व्यवहार अभियान की शुरुआत की तैयारी में तीन पुलिस अधिकारियों के साथ चेम्सफोर्ड की हाई स्ट्रीट के पास गए थे।

विस्तार

यह प्रदर्शन सुनक सरकार की छोटी नावों के माध्यम से देश में प्रवेश करने वाले अप्रवासियों पर कार्रवाई के जवाब में था। घटना तब हुई जब वे असामाजिक व्यवहार अभियान की शुरुआत की तैयारी में तीन पुलिस अधिकारियों के साथ चेम्सफोर्ड की हाई स्ट्रीट के पास गए थे।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला चिल्ला रही है, 'प्रवासियों को हमारे देश में आने दो। चले जाओ, हम तुम्हें यहां नहीं चाहते।' हालांकि, दोनों नेताओं ने इसे नजरअंदाज करके आपस में बातचीत जारी रखा। पांच मिनट से कुछ अधिक चलने के बाद सुनक को चेम्सफोर्ड बॉक्सिंग क्लब ले जाया गया जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया और अपने असामाजिक व्यवहार कार्य योजना के बारे में सवालों के जवाब दिए।
Heckler to Rishi Sunak and Suella Braverman,
— Farrukh (@implausibleblog) March 27, 2023
“Allow migrants into this country. Go away, we don’t want you here.” pic.twitter.com/hQBKTmSfDG
अवैध प्रवासियों पर रोक लगाना पहली प्राथमिकता
बता दें कि पिछले दिनों ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एलान किया कि जो लोग अवैध तरीके से ब्रिटेन में आ रहे हैं, उन्हें वापस भेजा जाएगा और वह यहां शरण नहीं मांग सकेंगे। बता दें कि ब्रिटेन में अभी तक ऐसा नियम है कि यहां अवैध रूप से प्रवेश करने वाले लोग भी आवेदन देकर शरण मांग सकते हैं। हालांकि हाल के सालों में ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है।
सुनक सरकार ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कानून पेश किया है। ब्रिटेन में इंग्लिश चैनल से नावों में बैठकर बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी आ रहे हैं, इनकी रोकथाम के लिए कानून में विशेष प्रावधान किए गए हैं। नए कानून के तहत ब्रिटेन के गृह मंत्री को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह नौकाओं के जरिए ब्रिटेन में अवैध रूप से आ रहे प्रवासियों को रोकें। साथ ही ब्रिटेन में रह रहे अवैध प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा।
ऋषि सुनक ने कहा कि नौकाओं द्वारा ब्रिटेन में आ रहे अवैध प्रवासियों को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है। अवैध प्रवासी अब ब्रिटेन में नहीं रह सकेंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि अवैध प्रवासी ब्रिटेन के करदाताओं, ब्रिटेन में वैध तरीके से आने वाले लोगों के लिए ठीक नहीं हैं। साथ ही यह ब्रिटेन के आपराधिक गिरोहों को भी फायदा पहुंचाते हैं।
सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ अभियान शुरू किया
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने समुदायों के भीतर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सोमवार को एक नयी ‘‘असामाजिक आचरण कार्य योजना’’ की शुरुआत की, जिसके तहत उन्होंने मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों और आपराधिक गतिविधियों के लिए सजा के वास्ते पुलिस को अतिरिक्त अधिकार दिये हैं। नयी तत्काल न्याय योजना के तहत असामाजिक आचरण करने वालों को पीड़ितों और समुदायों को हुए नुकसान की भरपाई करनी होगी, ताकि वे अपराध के 48 घंटे बाद काम शुरू कर सकें।