सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ukraine plane crash: Russia said six US F-35 jets were on Iran border at the time of accident

यूक्रेन विमान हादसा: रूस ने कहा- दुर्घटना के समय ईरान सीमा पर थे अमेरिका के छह एफ-35 जेट

एजेंसी, मॉस्को/दुबई। Published by: योगेश साहू Updated Sun, 19 Jan 2020 04:22 AM IST
सार

  • रूस ने हालांकि यह भी कहा कि ये सूचना फिलहाल अपुष्ट है
  • ईरान ने गलती से पिछले हफ्ते यूक्रेन के विमान को मिसाइल से मार गिराया था

विज्ञापन
Ukraine plane crash: Russia said six US F-35 jets were on Iran border at the time of accident
प्लेन क्रैश (फाइल फोटो) - फोटो : BBC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को कहा कि जब ईरान ने गलती से पिछले हफ्ते तेहरान हवाई अड्डे के पास यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान को मारा, उस समय अमेरिका के कम से कम छह अमेरिकी एफ-35 जेट ‘ईरानी सीमा क्षेत्र’ में थे। हालांकि उन्होंने इस सूचना के अपुष्ट होने की भी बात कही।

Trending Videos


प्रेस टीवी ने लावरोव के हवाले से कहा कि इस जानकारी को पुख्ता किया जाना बाकी है, लेकिन मैं बताना चाहूंगा जो कि हमेशा ऐसी स्थितियों के साथ होता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत आवश्यक है कि हम, अमेरिका की ओर से शीर्ष ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई को लेकर मध्य एशिया में चल रहे तनाव को समझें।
विज्ञापन
विज्ञापन


लावरोव ने कहा है कि ऐसी जानकारी है कि ईरानियों को संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से एक और हमले की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह किस रूप में हो सकता है। साथ ही, लावरोव ने यह भी कहा कि उनके कहने का यह अर्थ नहीं है कि वह हादसे के लिए किसी को माफ करने की कोशिश कर रहे हैं।

ईरान ब्लैक बॉक्स यूक्रेन भेजने को तैयार
ईरान यूक्रेन को उसके यात्री विमान का ब्लैक बॉक्स देने को तैयार हो गया है, जिसे उसने गलती से मिसाइल हमले में गिरा दिया था। तस्नीम न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी अधिकारी ब्लैक बॉक्स की जांच के लिए फ्रांस, कनाडा और अमेरिका के विशेषज्ञों की मदद लेने को भी तैयार हो गए हैं।

ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन में दुर्घटना जांच के प्रभारी निदेशक हसन रेजाइफर ने कहा कि हम यूक्रेन में फ्रांस, कनाडा और अमेरिका के विशेषज्ञों की मदद से ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर) की जांच को तैयार हैं। यदि यहां इसकी जांच में सफलता नहीं मिली तो ब्लैक बॉक्स को फ्रांस भेजा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ब्लैक बॉक्स की जांच ईरान में नहीं की जाएगी।

ईरान विमान हमले का वीडियो बनाने वाला हुआ गिरफ्तार

इससे पहले यूक्रेन के यात्री विमान हमले को लेकर एक नया वीडियो सामने आया था। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि ईरान की दो मिसाइलों ने विमान के आसमान में ही टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इस घटना में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी।

इस धुंधले वीडियो में 30 सेकेंड के भीतर ईरान की ओर से दो मिसाइल दागी जाती हैं। यह वीडियो एक गांव में बने मकान की छत से बनाया गया था। हालांकि ईरान ने इस मामले में शुरूआत में नानुकुर के बाद अपनी गलती मान ली थी।

वहीं पुलिस ने वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया था। यूएन एविएशन नियामक, ईरान के अनुरोध पर इस हादसे की जांच में शामिल हुआ।

ब्रिटिश राजदूत ने छोड़ा ईरान
ईरान में हिरासत के बाद गिरफ्तार हुए ब्रिटिश राजदूत ने देश छोड़ दिया था। सरकारी मीडिया एजेंसी इरना ने बताया था कि राजदूत राबर्ट मैकेयर नोटिस जारी होने से पहले ही चले गए। मैकेयर गत शनिवार को एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद चर्चा में आए थे। उन्हें प्रदर्शनकारियों को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed