सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ukrainian President Volodymyr Zelensky says economic agreement outline with US ready

Ukraine: जेलेंस्की बोले- अमेरिका के साथ आर्थिक समझौते की रूपरेखा तैयार, सुरक्षा गारंटी पर फैसला बाकी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 26 Feb 2025 07:47 PM IST
विज्ञापन
सार

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को यह जानने की जरूरत है कि अमेरिका उसका सैन्य समर्थन किस तरह जारी रखेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वाशिंगटन की यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक और ठोस बातचीत होगी।

Ukrainian President Volodymyr Zelensky says economic agreement outline with US ready
वोलोदिमीर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के साथ आर्थिक समझौते की रूपरेखा तैयार है, लेकिन सुरक्षा गारंटी पर अभी फैसला होना बाकी है, जिसे यूक्रेन महत्वपूर्ण मानता है। उन्होंने कहा कि यह समझौता शुक्रवार को वाशिंगटन में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगा।

loader
Trending Videos


आर्थिक समझौते को यूक्रेन की संसद से मिलेगी मंजूरी
जेलेंस्की ने कीव में एक समाचार सम्मेलन को संबंधित किया। इस दौरान उन्होंने आर्थिक समझौते की रूपरेखा पूर्ण समझौते की दिशा में पहला कदम है, जिसे यूक्रेन की संसद द्वारा मंजूरी दी जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप के साथ ठोस बातचीत की उम्मीद
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को यह जानने की जरूरत है कि अमेरिका उसका सैन्य समर्थन किस तरह जारी रखेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वाशिंगटन की यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक और ठोस बातचीत होगी। जेलेंस्की ने कहा, 'मैं अमेरिका के साथ समन्वय करना चाहता हूं।'

रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन को राहत की उम्मीद

यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि इस समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर हो सकते हैं। साथ ही अधिकारियों ने ये भी उम्मीद जताई कि इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से अमेरिका से मिलने वाली सैन्य सहायता यूक्रेन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह समझौता यूक्रेन को न केवल आर्थिक सहयोग प्रदान करेगा, बल्कि सुरक्षा क्षेत्र में भी मदद करेगा, खासकर रूस के साथ चल रहे युद्ध में।

यूक्रेन के लिए समझौता खास, समझिए कैसे...
संघर्ष के बीच यूक्रेन के लिए ये समझौता बेहद खास है। कारण है कि इस समझौते के माध्यम से वे अमेरिकी सैन्य सहायता को सुनिश्चित करना चाहते हैं और साथ ही अमेरिका से व्यापारिक संबंधों को भी मजबूत करना चाहते हैं। साथ ही यूक्रेन का मानना है कि इस समझौते के जरिए उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक समर्थन मिलेगा, जिससे उसकी सुरक्षा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

अमेरिका का फोकस दुर्लभ खनिज
हालांकि इस समझौते के तहत दुर्लभ पृथ्वी खनिजों के व्यापार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, सौर पैनल, और अन्य तकनीकी उपकरणों के निर्माण में उपयोग होते हैं। यह खनिज यूक्रेन में प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, और इनका वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ा बाजार है।

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed