सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UN Security Council pressures Haiti leaders to hold general election as deadline nears News In Hindi

Haiti Elections: दस साल बाद हैती में आम चुनाव की तैयारी, संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी- समय कम, हिंसा बड़ी चुनौती

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पोर्ट-ओ-प्रिंस Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 23 Oct 2025 07:31 AM IST
विज्ञापन
सार

लगभग दस साल बाद हैती आम चुनाव की तैयारी कर रहा है, लेकिन गैंग हिंसा और असुरक्षा ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया है। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि सुरक्षा बहाल करने और लोकतांत्रिक शासन स्थापित करने के लिए समय कम है। राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस का 90% इलाका गैंगों के कब्जे में है, जबकि अब तक 14 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं।

UN Security Council pressures Haiti leaders to hold general election as deadline nears News In Hindi
हैती का राष्ट्रीय ध्वज - फोटो : फ्रीपिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हैती में आम चुनाव होने जा रहे है। हालांकि दूसरी ओर सुरक्षा चिंता भी बढ़ गई है। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हैती के नेताओं को चेतावनी दी है कि देश में सुरक्षा बहाल करने और आम चुनाव कराने के लिए अब बहुत कम समय बचा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि कार्लोस रुइज मासीउ ने कहा कि परिवर्तन की घड़ी तेजी से चल रही है, लेकिन लोकतांत्रिक शासन बहाल करने की दिशा में अब तक कोई स्पष्ट रास्ता नहीं दिख रहा है। हैती की अंतरिम राष्ट्रपति परिषद को फरवरी 2026 तक आम चुनाव कराकर सत्ता एक निर्वाचित सरकार को सौंपनी है।

Trending Videos


बता दें कि लगभग दस साल बाद हैती में आम चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक मतदान की तारीख तय नहीं हुई है। देश की अस्थायी चुनाव परिषद ने दस में से नौ प्रांतों में मतदान केंद्रों का आकलन किया है। अब तक 1,309 मतदान केंद्र पहचाने गए हैं जहां करीब 62 लाख मतदाता वोट डालेंगे। पहले चरण के चुनाव पर लगभग 13.7 करोड़ डॉलर (करीब 1,140 करोड़ रुपये) खर्च आने का अनुमान है। हैती के न्याय मंत्रालय के अनुसार, अब तक 220 से ज़्यादा राजनीतिक पार्टियों ने पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US: बुडापेस्ट बैठक रद्द होने के बाद ट्रंप का एक्शन, रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध

हिंसा से बिगड़े हालात
हालांकि, चुनावी तैयारियों के बीच गैंग हिंसा लगातार बढ़ रही है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, एक जून से 31 अगस्त के बीच 2,123 लोग हिंसा के शिकार हुए। राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस का करीब 90% इलाका गैंगों के कब्जे में है। अब तक देशभर में 14 लाख से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं और अस्थायी शिविरों की संख्या दिसंबर में 142 से बढ़कर 238 हो गई है। साल 2024 के पहले छह महीनों में ही 3,100 लोगों की मौत और 1,100 के घायल होने की खबरें आई हैं।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपील
अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र राजदूत माइक वाल्ट्ज ने कहा कि हैती एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हैती का साथ देना होगा, लेकिन हैती के राजनीतिक और व्यावसायिक वर्ग को भी लोकतंत्र के समर्थन में आगे आना होगा। ब्रिटेन ने भी इस बात पर जोर दिया कि गैंगों को समर्थन देने वाले राजनीतिक और आर्थिक लोगों पर सख्त प्रतिबंध लगाए जाएं।

ये भी पढ़ें:- US: ड्रग्स तस्करों पर अमेरिका का आठवां हमला, प्रशांत महासागर में दो की मौत; वीडियो जारी

नई अंतरराष्ट्रीय बल की तैयारी
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में एक नई अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की मंजूरी दी है, जो गैंगों पर काबू पाने के लिए काम करेगी। यह बल 5,550 सदस्यों का होगा, 12 महीने का कार्यकाल होगा, और उसे गैंग के संदिग्धों को गिरफ्तार करने की अनुमति भी होगी। यह बल पहले से मौजूद केन्या की पुलिस मिशन की जगह लेगा, जिसे पर्याप्त फंडिंग और जनशक्ति नहीं मिल पाई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed