सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US has agreed to release two Russian citizens from seized oil tanker Russia expresses gratitude to Trump

Oil Tanker Seizure: अमेरिका दो रूसी नागरिकों को करेगा रिहा, तीन भारतीयों समेत अन्य के भविष्य पर संशय बरकरार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: अमन तिवारी Updated Fri, 09 Jan 2026 05:57 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका ने जब्त किए गए रूसी टैंकर से दो रूसी नागरिकों को रिहा करने पर सहमति जताई है।अमेरिका के इस फैसले पर रूस ने राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया है। हालांकि, जहाज पर सवार तीन भारतीयों और अन्य सदस्यों के भविष्य पर अभी भी संशय बना हुआ है।

US has agreed to release two Russian citizens from seized oil tanker Russia expresses gratitude to Trump
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा - फोटो : एएनआई/एक्स/रूसी विदेश मंत्रालय
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि अमेरिकी सेना ने जिस तेल टैंकर को अपने कब्जे में लिया था, उससे दो रूसी नागरिकों को रिहा करने के लिए अमेरिका मान गया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस फैसले का स्वागत किया है। हालांकि, जहाज पर मौजूद तीन भारतीय नागरिकों समेत चालक दल के अन्य सदस्यों के भविष्य को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। मामले में अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बुधवार को उत्तरी अटलांटिक में रूसी झंडे वाले टैंकर 'मैरिनेरा' (पूर्व नाम बेला 1) को जब्त कर लिया था। इस जहाज पर कुल मिलाकर 17 यूक्रेनी, छह जॉर्जियाई, तीन भारतीय और दो रूसी नागरिक सवार थे।
Trending Videos


रूस ने ट्रंप का आभार जताया
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने बताया कि उनके अनुरोध पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों रूसी नागरिकों को रिहा करने का फैसला लिया है। जखारोवा ने कहा, "हम इस फैसले का स्वागत करते हैं और अमेरिकी नेतृत्व का आभार जताते हैं।" मंत्रालय ने कहा कि वे अपने नागरिकों की जल्द घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि, रूसी बयान में भारतीयों या अन्य देशों के नागरिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: India-Gemany Ties : अहमदाबाद में होगी पीएम मोदी और जर्मन चांसलर की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी पर होगी चर्चा

रूस ने की अवैध कार्रवाई बंद करने की मांग
रूसी विदेश मंत्रालय की यह बयान मॉस्को द्वारा वाशिंगटन से समुद्री नेविगेशन की स्वतंत्रता पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करने और उसकी 'नव-उपनिवेशवादी' प्रवृत्तियों को सख्ती से खारिज करने के एक दिन बाद आई है। गुरुवार को रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हम वाशिंगटन से अंतरराष्ट्रीय समुद्री नियमों का पालन करने और मैरिनेरा टैंकर जैसे जहाजों के खिलाफ अवैध कार्रवाई बंद करने की मांग करते हैं।"

अमेरिका ने क्या कहा? 
दूसरी ओर, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट किया कि टैंकर को अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा गया है। अमेरिका इसे वेनेजुएला शैडो फ्लीट से संबंधित जहाज बताया, जिसने कथित तौर पर अपने पुराने नाम बेला 1 के तहत प्रतिबंधित तेल ले जाया गया था। अमेरिका ने पहले घोषणा की थी कि चालक दल के सदस्यों को अमेरिकी संघीय अदालत में पेश होना होगा।

रूस ने अमेरिका के बयानों को बताया निंदनीय
इसको लेकर रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, "कुछ अमेरिकी अधिकारियों के ये बयान कि मैरिनेरा को जब्त करना वेनेजुएला के प्राकृतिक संसाधनों पर वॉशिंगटन का असीमित कंट्रोल स्थापित करने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है, यह बहुत ही निंदनीय हैं। हम ऐसी नव-औपनिवेशिक सोच को सख्ती से खारिज करते हैं।" उन्होंने अपने क्रू के साथ मानवीय और सम्मानजनक व्यवहार की भी मांग की और कहा "उनके अधिकारों और हितों का सख्ती से पालन किया जाए, और उन्हें जल्द से जल्द उनके देश लौटने में कोई रुकावट न डाली जाए।"

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed