{"_id":"69310f56ea5a8c88840d54ed","slug":"us-pete-hegseth-signal-chat-leak-case-investigation-yemen-strike-by-pentagon-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: 'रक्षा मंत्री के चैट लीक करने से अमेरिकी सैनिकों की जान खतरे में आई', सिग्नल एप मामले की जांच में खुलासा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: 'रक्षा मंत्री के चैट लीक करने से अमेरिकी सैनिकों की जान खतरे में आई', सिग्नल एप मामले की जांच में खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:04 AM IST
सार
पेंटागन के इंस्पेक्टर जनरल की जांच रिपोर्ट में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को क्लीन चिट दे दी गई है। रिपोर्ट में पाया गया कि पीट हेगसेथ के पास तथ्यों को डीक्लासिफाई करने का अधिकार है।
विज्ञापन
पीट हेगसेथ, अमेरिकी रक्षा मंत्री
- फोटो : X / @SecDef
विज्ञापन
विस्तार
कुछ माह पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री ने सिग्नल एप पर एक गोपनीय ऑपरेशन की जानकारी साझा की थी, जो लीक हो गई थी। इसे लेकर ट्रंप सरकार निशाने पर आ गई थी। अब उसकी जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रक्षा मंत्री की चैट लीक होने से ऑपरेशन में लगे सैनिकों की जान खतरे में आ गई थी। हालांकि रिपोर्ट में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को क्लीन चिट दे दी गई है और कहा गया है कि रक्षा मंत्री होने के नाते उनके पास गोपनीय जानकारी को सार्वजनिक करने का अधिकार है।
जांच रिपोर्ट सांसदों को सौंपी गई
पेंटागन के इंस्पेक्टर जनरल ने सिग्नल चैट लीक मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट अमेरिकी सांसदों को सौंप दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक की जा सकती है। इस जांच रिपोर्ट को लेकर रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा कि 'कोई गोपनीय जानकारी लीक नहीं की, पूरी तरह से बरी किया गया है और इसके साथ मामला बंद हो गया है। हूतियों पर बमबारी की बात है। इस रिपोर्ट पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।'
ये भी पढ़ें- US: पाकिस्तानी मूल का व्यक्ति बंदूकों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार, स्कूल पर हमले की रची थी साजिश
क्या है पूरा मामला
इस साल मार्च में अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर बमबारी की थी। अमेरिका की अटलांटिक पत्रिका में खुलासा किया गया कि सिग्नल एप पर हुई एक चैट में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने हवाई हमले से जुड़ी जानकारी साझा की, जिसमें हमले का सटीक समय और हमले में शामिल हथियारों और मिसाइलों की जानकारी भी साझा की गई। इस चैट में गलती से अटलांटिक पत्रिका के संपादक जेफ्री गोल्डबर्ग भी जुड़े हुए थे, जिन्होंने बाद में इस पूरी चैट से जुड़ी जानकारी पत्रिका में प्रकाशित कर दी थी। इसे लेकर खूब हंगामा हुआ। अब जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑपरेशन से जुड़ी गोपनीय जानकारी पहले ही लीक होने से ऑपरेशन में शामिल सैनिकों और अधिकारियों की सुरक्षा खतरे में आई।
Trending Videos
जांच रिपोर्ट सांसदों को सौंपी गई
पेंटागन के इंस्पेक्टर जनरल ने सिग्नल चैट लीक मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट अमेरिकी सांसदों को सौंप दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक की जा सकती है। इस जांच रिपोर्ट को लेकर रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा कि 'कोई गोपनीय जानकारी लीक नहीं की, पूरी तरह से बरी किया गया है और इसके साथ मामला बंद हो गया है। हूतियों पर बमबारी की बात है। इस रिपोर्ट पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- US: पाकिस्तानी मूल का व्यक्ति बंदूकों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार, स्कूल पर हमले की रची थी साजिश
क्या है पूरा मामला
इस साल मार्च में अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर बमबारी की थी। अमेरिका की अटलांटिक पत्रिका में खुलासा किया गया कि सिग्नल एप पर हुई एक चैट में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने हवाई हमले से जुड़ी जानकारी साझा की, जिसमें हमले का सटीक समय और हमले में शामिल हथियारों और मिसाइलों की जानकारी भी साझा की गई। इस चैट में गलती से अटलांटिक पत्रिका के संपादक जेफ्री गोल्डबर्ग भी जुड़े हुए थे, जिन्होंने बाद में इस पूरी चैट से जुड़ी जानकारी पत्रिका में प्रकाशित कर दी थी। इसे लेकर खूब हंगामा हुआ। अब जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑपरेशन से जुड़ी गोपनीय जानकारी पहले ही लीक होने से ऑपरेशन में शामिल सैनिकों और अधिकारियों की सुरक्षा खतरे में आई।