सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US President Donald Trump said both Russia and Ukraine want to reach settlement to end ongoing conflict

Russia-Ukraine War: 'रूस और यूक्रेन चाहते हैं समझौता', ट्रंप का दावा- शांति के प्रयास काफी हद तक सफल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दावोस (स्विट्जरलैंड) Published by: लव गौर Updated Thu, 22 Jan 2026 07:02 AM IST
विज्ञापन
सार

Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन-रूस के युद्ध खत्म होने पर बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए समझौता करना चाहते हैं।

US President Donald Trump said both Russia and Ukraine want to reach settlement to end ongoing conflict
ट्रंप, पुतिन और जेलेंस्की (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेन और रूस के बीच शांति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों ही मौजूदा संघर्ष को समाप्त करने के लिए समझौता करना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि समझौता कराने के प्रयास 'काफी हद तक सफल' हो चुके हैं, हालांकि उन्होंने दोनों देशों के नेतृत्व के बीच गहरी शत्रुता की ओर भी इशारा किया।
Trending Videos


दावोस में ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने ये टिप्पणियां दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की 56वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कीं, जहां उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष, नाटो और युद्ध में वाशिंगटन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की और पुतिन के बीच नफरत के बावजूद इसका समाधान संभव है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने 8 से अधिक युद्ध सुलझाए हैं, और मुझे लगा था कि यह मेरे लिए आसान युद्धों में से एक होगा। कुछ युद्ध तो मैंने घंटों में ही सुलझा लिए, क्योंकि मैं ऐसे कामों में माहिर हूं। संयुक्त राष्ट्र को यह करना चाहिए। मुझे नहीं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम लाखों लोगों की जान बचा रहे हैं। यूक्रेन-रूस के मामले में राष्ट्रपति जेलेंस्की और राष्ट्रपति पुतिन के बीच बहुत ज्यादा नफरत है। यह सुलह के लिए अच्छा नहीं है। यह असामान्य नफरत है। इसके बावजूद मुझे लगता है कि रूस समझौता करना चाहता है। मुझे लगता है कि यूक्रेन भी समझौता करना चाहता है और हम समझौता करवाने की कोशिश करेंगे। हम काफी करीब हैं।'

'नाटो अमेरिका के साथ 'बहुत अन्यायपूर्ण' व्यवहार करता है'
इस बीच दावोस में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध में वाशिंगटन की भूमिका को कम करके आंका और तर्क दिया कि यह संघर्ष मुख्य रूप से यूरोप की जिम्मेदारी है। उन्होंने नाटो के बारे में बात करते हुए कहा कि नाटो अमेरिका के साथ 'बहुत अन्यायपूर्ण' व्यवहार करता है।

ट्रंप ने गठबंधन पर चर्चा करते हुए यूक्रेन और रूस द्वारा उसके खिलाफ चलाए जा रहे युद्ध का मुद्दा उठाया और अपने इस दावे को दोहराया कि अगर वह उस समय राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध नहीं होता। उन्होंने 2020 के अमेरिकी चुनावों को 'धांधलीपूर्ण' बताते हुए अपने दावे को दोहराया।

यूक्रेन की शांति नाटो-यूरोप की जिम्मेदारी: ट्रंप
युद्ध समाप्त करने के प्रयासों से अमेरिका को क्या हासिल हुआ, इस पर सवाल उठाते हुए ट्रंप ने पूछा कि उनके देश को 'मौत, विनाश और उन लोगों को भारी मात्रा में नकदी देने के अलावा क्या मिला जो हमारे प्रयासों की सराहना नहीं करते?' उन्होंने कहा, '(मैं) नाटो की बात कर रहा हूं, मैं यूरोप की बात कर रहा हूं। उन्हें यूक्रेन पर काम करना होगा। हमें नहीं। अमेरिका बहुत दूर है। हमारे बीच एक विशाल, सुंदर महासागर है। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है।'

ट्रंप ने आगे कहा कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से सीधे बातचीत कर रहे हैं। बुधवार को जब ट्रंप विश्व आर्थिक मंच पर बोल रहे थे, तब जेलेंस्की कीव में थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से दोनों देशों के बीच चल रही चर्चाओं के दौरान उनकी उनसे मुलाकात की योजना है।
ट्रंप ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कर रहा हूं, और मुझे लगता है कि वह समझौता करना चाहते हैं।'

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन संघर्ष में बेहाल हुआ कीव: माइनस 20 डिग्री ठंड में 60% शहर अंधेरे में, लोग पूछ रहे कब थमेगा युद्ध?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नियोजित बैठक उसी दिन होगी, जब ट्रंप के विदेश दूत स्टीव विटकॉफ और उनके दामाद जेरेड कुशनर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठकों के लिए मॉस्को की यात्रा करेंगे। ट्रंप ने जेलेंस्की और पुतिन के बारे में कहा कि मेरा मानना है कि अब वे एक ऐसे मोड़ पर हैं जहां वे एक साथ आकर समझौता कर सकते हैं, और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो वे मूर्ख हैं।

अन्य वीडियो

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed