सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US President Donald Trump TikTok America China World News In Hindi

US: 'अमेरिका में टिकटॉक के लिए बहुत खरीदार, समय सीमा से पहले पूरा होगा सौदा', राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 31 Mar 2025 08:53 AM IST
विज्ञापन
सार

टिकटॉक को लेकर अमेरिका में जारी विवाद के बीच रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने इस सौदे से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि टिकटॉक को बेचने के लिए चीनी कंपनी बाइटडांस के साथ सौदा तय हो जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह सौदा तय समय सीमा से पहले होगा।

US President Donald Trump TikTok America China World News In Hindi
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी में जारी टिकटॉक विवाद के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि लघु वीडियो ऐप टिकटॉक को बेचने के लिए चीनी कंपनी बाइटडांस के साथ सौदा तय हो जाएगा और यह तय समय सीमा से पहले होगा। बता दें कि ट्रंप ने जनवरी में टिकटॉक को 5 अप्रैल तक का वक्त दिया था कि वह कोई गैर-चीनी खरीदार ढूंढे, अन्यथा उसे अमेरिकी प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। यह प्रतिबंध 2024 के कानून के तहत उसी महीने से लागू होगा।

loader
Trending Videos

हमारे पास टिकटॉक के लिए बहुत खरीदार-ट्रंप
टिकटॉक की खरीदारी को लेकर रविवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमारे पास टिकटॉक के लिए बहुत खरीदार है। उन्होंने एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि टिकटॉक में उनकी बहुत अधिक दिलचस्पी है और मैं इसे अमेरिकी में हमेशा के लिए चालू देखना चाहता हूं। हालांकि ट्रंप के बयान पर टिकटॉक ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Banking New Rule: एटीएम से पैसे निकालना महंगा, न्यूनतम बैलेंस के नियम सख्त; इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर

निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन कर रही निवेश पर विचार

वहीं मामले में मीडिया रिपोर्ट की माने तो शुक्रवार को यह जानकारी मिली कि निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन टिकटॉक के अमेरिकी हिस्से में कुछ निवेश करने पर विचार कर रही है। ब्लैकस्टोन, बाइटडांस के अन्य गैर-चीनी शेयरधारकों, जैसे सस्केहाना इंटरनेशनल ग्रुप और जनरल अटलांटिक के साथ मिलकर टिकटॉक के अमेरिकी व्यवसाय के लिए बोली लगाने की योजना बना रही है। हालांकि इसपर अमेरिका का कहना है कि बाइटडांस के पास टिकटॉक का अधिकार होने के कारण चीनी सरकार को इस ऐप के जरिए अमेरिकी नागरिकों का डेटा इकट्ठा करने और अमेरिका के खिलाफ प्रभाव डालने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:- Indian Metro: 'भारत की मेट्रो यूरोप से भी बेहतर', भारतीय परिवहन की सुविधाओं को देख हैरान हुए जर्मन ब्लॉगर

क्या ट्रम्प समयसीमा बढ़ाएंगे?

गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले कहा था कि अगर टिकटॉक पर कोई समझौता नहीं होता है, तो वह अप्रैल की समयसीमा बढ़ाने के लिए तैयार हैं। हालांकि पिछले हफ़्ते उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि चीन इस सौदे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिसमें उसकी स्वीकृति भी शामिल है। इतना ही नहीं ट्रंप ने कहा कि वो टिकटॉक के इस सौदे को पूरा करने के लिए चीन को टैरिफ में थोड़ी छूट भी देने के तैयार हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed