Puerto Rico Gender Choice: अमेरिकी अदालत का फैसला, जन्म प्रमाण पत्र पर अब तीसरे लिंग के रूप में 'X' लिख सकेंगे
प्योर्टो रिको की सुप्रीम कोर्ट ने नॉन-बाइनरी और जेंडर नॉन-कनफॉर्मिंग लोगों को जन्म प्रमाणपत्र में एक्स जेंडर चुनने की अनुमति दी। इस फैसले के बाद प्योर्टो रिको की LGBTQ+ समुदाय के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं LGBTQ+ फेडरेशन ने इस फैसले को ऐतिहासिक भी बताया, जबकि दूसरी ओर गवर्नर ने कहा कि वह न्याय विभाग से सलाह लेंगी।

विस्तार
प्योर्टो रिको की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को LGBTQ+ समुदाय को लेकर एक बड़ा और अहम फैसला सुनाया। ये फैसला LGBTQ+ समुदाय की पहचान के संदर्भ में था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अब नॉन-बाइनरी (जो खुद को पुरुष या महिला नहीं मानते) और जेंडर नॉन-कनफॉर्मिंग लोग अपने जन्म प्रमाणपत्र में जेंडर के रूप में एक्स (X) का विकल्प चुन सकते हैं। बता दें कि यह फैसला उन छह नॉन-बाइनरी लोगों की तरफ से दायर याचिका के बाद आया है, जिन्होंने राज्यपाल, स्वास्थ्य सचिव और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।

समुदाय के अध्यक्ष ने फैसले को बताया ऐतिहासिक
प्योर्टो रिको LGBTQ+ फेडरेशन के अध्यक्ष पेड्रो जूलियो सेरानो ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। साथ ही कहा कि यह समानता को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वहीं, राज्य की गवर्नर जेनिफर गोंजालेज कोलोन ने कहा कि वह इस फैसले पर न्याय विभाग से सलाह ले रही हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2017 में अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने भी प्योर्टो रिको सरकार को आदेश दिया था कि ट्रांसजेंडर लोग अपने जन्म प्रमाणपत्र में जेंडर बदल सकें। अब इस नए फैसले से नॉन-बाइनरी लोगों को भी यह अधिकार मिल गया है।