सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Puerto Rico Gender Choice Supreme Court allows X for nonbinary and gender-nonconforming people

Puerto Rico Gender Choice: अमेरिकी अदालत का फैसला, जन्म प्रमाण पत्र पर अब तीसरे लिंग के रूप में 'X' लिख सकेंगे

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सहन जुआन Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 03 Jun 2025 04:21 AM IST
विज्ञापन
सार

प्योर्टो रिको की सुप्रीम कोर्ट ने नॉन-बाइनरी और जेंडर नॉन-कनफॉर्मिंग लोगों को जन्म प्रमाणपत्र में एक्स जेंडर चुनने की अनुमति दी। इस फैसले के बाद प्योर्टो रिको की LGBTQ+ समुदाय के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं LGBTQ+ फेडरेशन ने इस फैसले को ऐतिहासिक भी बताया, जबकि दूसरी ओर गवर्नर ने कहा कि वह न्याय विभाग से सलाह लेंगी।

US Puerto Rico Gender Choice Supreme Court allows X for nonbinary and gender-nonconforming people
कोर्च का फैसला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्योर्टो रिको की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को LGBTQ+ समुदाय को लेकर एक बड़ा और अहम फैसला सुनाया। ये फैसला LGBTQ+ समुदाय की पहचान के संदर्भ में था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अब नॉन-बाइनरी (जो खुद को पुरुष या महिला नहीं मानते) और जेंडर नॉन-कनफॉर्मिंग लोग अपने जन्म प्रमाणपत्र में जेंडर के रूप में एक्स (X) का विकल्प चुन सकते हैं। बता दें कि यह फैसला उन छह नॉन-बाइनरी लोगों की तरफ से दायर याचिका के बाद आया है, जिन्होंने राज्यपाल, स्वास्थ्य सचिव और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।

loader
Trending Videos

समुदाय के अध्यक्ष ने फैसले को बताया ऐतिहासिक
प्योर्टो रिको LGBTQ+ फेडरेशन के अध्यक्ष पेड्रो जूलियो सेरानो ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। साथ ही कहा कि यह समानता को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वहीं, राज्य की गवर्नर जेनिफर गोंजालेज कोलोन ने कहा कि वह इस फैसले पर न्याय विभाग से सलाह ले रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि इससे पहले साल 2017 में अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने भी प्योर्टो रिको सरकार को आदेश दिया था कि ट्रांसजेंडर लोग अपने जन्म प्रमाणपत्र में जेंडर बदल सकें। अब इस नए फैसले से नॉन-बाइनरी लोगों को भी यह अधिकार मिल गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed