{"_id":"6889936430e7aeee0107bc2b","slug":"us-senator-cory-booker-angry-in-us-congress-over-his-party-democrats-needs-wake-up-call-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: 'डेमोक्रेट्स को अब जागने की जरूरत', अमेरिकी संसद में अपनी ही पार्टी पर भड़के सीनेटर कोरी बुकर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: 'डेमोक्रेट्स को अब जागने की जरूरत', अमेरिकी संसद में अपनी ही पार्टी पर भड़के सीनेटर कोरी बुकर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 30 Jul 2025 09:27 AM IST
विज्ञापन
सार
कोरी बुकर ने उन सात में से पांच विधेयकों पर आपत्ति जताई, जो कानून प्रवर्तन एजेंसियों को संसाधन प्रदान करते। उनका तर्क था कि ट्रंप प्रशासन न्यू जर्सी जैसे कई डेमोक्रेटिक-झुकाव वाले राज्यों में जन सुरक्षा अनुदानों को रद्द कर रहा है।

The US Capitol building
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
न्यूजर्सी से डेमोक्रेट सीनेटर कोरी बुकर मंगलवार को अमेरिकी संसद में अपनी ही पार्टी के सहयोगियों पर भड़क गए। बुकर ने सार्वजनिक तौर पर अपनी पार्टी के नेताओं को चेतावनी दी और कहा कि अब डेमोक्रेट्स को जागने की जरूरत है। बुकर ने पुलिस कार्यक्रमों को धन मुहैया कराने वाले कई द्विदलीय विधेयकों को पारित होने से रोक दिया। इस दौरान बुकर अपने दो डेमोक्रेटिक सहयोगियों पर गुस्से से चिल्लाए भी। बुकर ने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन डेमोक्रेटिक झुकाव वाले राज्यों को कानून प्रवर्तन के लिए मिलने वाली फंडिंग को रोक रही है।
किस बात पर नाराज हुए कोरी बुकर
बुकर ने कहा कि 'अमेरिका में डेमोक्रेट्स के साथ अभी यही समस्या है। क्या हम डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलीभगत करने को तैयार हैं।' मानसिक स्वास्थ्य संसाधन और पुलिस अधिकारियों के लिए अन्य सहायता नामक विधेयकों को सीनेट में जबरदस्त द्वि-दलीय समर्थन मिला। मंगलवार को जब कॉर्टेज मास्टो ने सात द्विदलीय विधेयकों को सर्वसम्मति से पारित करने का प्रयास किया। इस पर कोरी बुकर ने उन सात में से पांच विधेयकों पर आपत्ति जताई, जो कानून प्रवर्तन एजेंसियों को संसाधन प्रदान करते। उनका तर्क था कि ट्रंप प्रशासन न्यू जर्सी जैसे कई डेमोक्रेटिक-झुकाव वाले राज्यों में जन सुरक्षा अनुदानों को रद्द कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Taiwan: अमेरिका-चीन में व्यापार वार्ता के बीच ताइवान का फैसला, राष्ट्रपति लाई की USA से गुजरने की योजना रद्द
'सब राष्ट्रपति ट्रंप के सामने घुटने टेक रहे'
बुकर ने नाराज होते हुए हम राष्ट्रपति ट्रंप की राजनीति में खेल रहे हैं और मेरे जैसे राज्यों के अधिकारियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। क्या हम इसे रोकने के लिए कुछ करेंगे? बुकर ने कहा कि 'डेमोक्रेटिक पार्टी को जागने की ज़रूरत है! मैं देख रहा हूँ कि कानूनी कंपनियां राष्ट्रपति के सामने घुटने टेक रही हैं और अपने सिद्धांतों से भी समझौता कर रही हैं। साथ ही विश्वविद्यालय, जो अभिव्यक्ति की आजादी का गढ़ होने चाहिए, वह भी राष्ट्रपति के सामने झुक रहे हैं।' इसके बाद बुकर सदन से चले गए।

किस बात पर नाराज हुए कोरी बुकर
बुकर ने कहा कि 'अमेरिका में डेमोक्रेट्स के साथ अभी यही समस्या है। क्या हम डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलीभगत करने को तैयार हैं।' मानसिक स्वास्थ्य संसाधन और पुलिस अधिकारियों के लिए अन्य सहायता नामक विधेयकों को सीनेट में जबरदस्त द्वि-दलीय समर्थन मिला। मंगलवार को जब कॉर्टेज मास्टो ने सात द्विदलीय विधेयकों को सर्वसम्मति से पारित करने का प्रयास किया। इस पर कोरी बुकर ने उन सात में से पांच विधेयकों पर आपत्ति जताई, जो कानून प्रवर्तन एजेंसियों को संसाधन प्रदान करते। उनका तर्क था कि ट्रंप प्रशासन न्यू जर्सी जैसे कई डेमोक्रेटिक-झुकाव वाले राज्यों में जन सुरक्षा अनुदानों को रद्द कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Taiwan: अमेरिका-चीन में व्यापार वार्ता के बीच ताइवान का फैसला, राष्ट्रपति लाई की USA से गुजरने की योजना रद्द
'सब राष्ट्रपति ट्रंप के सामने घुटने टेक रहे'
बुकर ने नाराज होते हुए हम राष्ट्रपति ट्रंप की राजनीति में खेल रहे हैं और मेरे जैसे राज्यों के अधिकारियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। क्या हम इसे रोकने के लिए कुछ करेंगे? बुकर ने कहा कि 'डेमोक्रेटिक पार्टी को जागने की ज़रूरत है! मैं देख रहा हूँ कि कानूनी कंपनियां राष्ट्रपति के सामने घुटने टेक रही हैं और अपने सिद्धांतों से भी समझौता कर रही हैं। साथ ही विश्वविद्यालय, जो अभिव्यक्ति की आजादी का गढ़ होने चाहिए, वह भी राष्ट्रपति के सामने झुक रहे हैं।' इसके बाद बुकर सदन से चले गए।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन