US Shutdown: वॉशिंगटन लौटे हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स, शटडाउन को खत्म करने के लिए तैयार; ट्रंप बोले- बड़ी जीत
लगभग आठ हफ्ते बाद हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के सांसद वाशिंगटन लौटे। वे देश की सबसे लंबी फेडरल शटडाउन को खत्म करने के लिए वोट करेंगे। बिल को सीनेट ने पास किया, राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे बड़ी जीत बताया। स्पीकर माइक जॉनसन ने आश्वासन दिया कि बिल पास होगा, जबकि डेमोक्रेट्स ने रिपब्लिकनों पर कर्मचारियों और जनता को दिक्कत में डालने का आरोप लगाया।
विस्तार
एक महीने से ज्यादा दिन से लगे अमेरिकी सरकारी शटडाउन का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब इस शटडाउन खत्म करने को लेकर भी प्रयास जोरो से किए जा रहे है। इसी बीच अमेरिका की हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के सांसद बुधवार को लगभग आठ हफ्ते बाद वाशिंगटन लौटे। वे देश की सबसे लंबी फेडरल सरकारी शटडाउन को खत्म करने के लिए कदम उठाने वाले हैं। हाउस इस बिल पर वोट करने जा रहा है, जिसे सीनेट ने सोमवार रात पास किया था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे बहुत बड़ी जीत कहा। हालांकि शटडाउन के कारण यात्रा में देरी हो सकती है, फिर भी हाउस के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी को परिणाम पर पूरी उम्मीद है।जॉनसन ने कहा कि हमें लगता है कि यह बिल पास हो जाएगा और हमें खेद है कि इसमें इतना समय लगा।
19 सितंबर के बाद हाउस में कोई कानून नहीं
बता दें कि हाउस ने 19 सितंबर के बाद कोई कानून पास नहीं किया था। उस दिन उन्होंने केवल छोटे समय के लिए सरकारी बजट को पास किया था ताकि नया वित्तीय वर्ष शुरू होने पर सरकार खुली रहे। इसके बाद जॉनसन ने सांसदों को घर भेज दिया और कहा कि अब सीनेट की जिम्मेदारी है। डेमोक्रेट्स ने रिपब्लिकन सांसदों पर आरोप लगाया कि वे छुट्टी पर चले गए जबकि सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला, हवाई अड्डों पर यात्रियों को परेशानी हुई और खाद्य सहायता के लाभ खत्म हो गए। जॉनसन ने कहा कि सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों की मदद कर रहे हैं।
शटडाउन खत्म करने का समझौता
इतना ही नहीं बिल में कुछ बदलाव किए गए हैं ताकि आठ ऐसे सीनेटर्स भी सहमत हो गए, जो डेमोक्रेट्स के खिलाफ गए। बिल में तीन वार्षिक खर्च के बिल शामिल हैं और बाकी सरकारी खर्च को 30 जनवरी तक बढ़ाया गया है। रिपब्लिकन सांसदों ने कहा कि वे मध्य दिसंबर तक हेल्थकेयर क्रेडिट बढ़ाने पर वोट करेंगे, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि यह सफल होगा।
बिल में शटडाउन के दौरान निकाले गए सरकारी कर्मचारियों को वापस नौकरी देने और उन्हें वेतन देने का प्रावधान है। कृषि विभाग के लिए भी मदद शामिल है ताकि खाद्य सहायता कार्यक्रम बिना रुकावट जारी रहें।इसके अलावा, बिल में सांसदों और सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीशों की सुरक्षा के लिए कुल $231.5 मिलियन का बजट रखा गया है।
डेमोक्रेट्स ने बिल में कौन से प्रस्वात का विरोध किया
कुछ डेमोक्रेट्स ने बिल में एक प्रावधान का विरोध किया, जो यह कहता है कि अगर किसी संघीय एजेंसी या कर्मचारी ने उनके इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड देखे बिना सूचित किया, तो 500,000 डॉलर तक का नुकसान वसूल सकते हैं। यह प्रावधान ट्रपं के 2020 चुनाव हार को पलटने के प्रयास से जुड़े जांच के मामलों में मदद करने के लिए रखा गया लगता है। रिपब्लिकन ने कहा कि हेल्थकेयर क्रेडिट के लिए डेमोक्रेट्स ही जिम्मेदार हैं। डेमोक्रेट्स ने इसे COVID-19 के समय जोड़ा था, और अब उस पर विवाद कर रहे हैं। डेमोक्रेट्स का कहना है कि बिल अमेरिका के हेल्थकेयर संकट को हल नहीं करता।
हेल्थकेयर पर आगे का विवाद
गौरतलब है कि अभी यह साफ नहीं है कि दोनों पार्टियां हेल्थकेयर क्रेडिट पर सहमति बना पाएंगी या नहीं। कुछ रिपब्लिकन इसे बढ़ाने के लिए तैयार हैं, लेकिन नए नियमों के साथ। डेमोक्रेट्स ने भी इसका कुछ हद तक समर्थन किया है। सीनेट की सांसद सुसान कॉलिन्स ने कहा कि वे क्रेडिट बढ़ाने के लिए नए नियमों के साथ तैयार हैं। हालांकि हाउस डेमोक्रेट्स को इसमें सफलता की उम्मीद कम दिख रही है।