सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Vice President JD Vance mourned Pope Francis's demise on Monday, a day after meeting

Pope Francis: भारत आने से पहले बीते दिन ही पोप फ्रांसिस से मिले थे जेडी वेंस, बोले- उन्हें देखकर खुशी हुई थी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वेटिकन सिटी Published by: राहुल कुमार Updated Mon, 21 Apr 2025 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के उपराष्ट्रपित जेडी वेंस पोप फ्रांसिस से मुलाकत के एक दिन बाद उनके निधन पर दुखी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुझे अभी पोप फ्रांसिस के निधन के बारे में पता चला। मेरी संवेदनाएं दुनिया भर के उन लाखों ईसाइयों के साथ हैं जो उनसे प्यार करते थे।
 

US Vice President JD Vance mourned Pope Francis's demise on Monday, a day after meeting
पोप फ्रांसिस - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कैथोलिक चर्च के शीर्ष धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से ब्रोंकाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित थे। पोप ने निधन से एक दिन पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपित जेडी वेंस ने उनसे संक्षिप्त मुलाकात की थी। भारत दौरे से पहले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईस्टर रविवार को पोप फ्रांसिस से ये मुलाकात की थी। 

loader
Trending Videos


पोप के निधन पर जेडी वेंस
अमेरिका के उपराष्ट्रपित जेडी वेंस पोप फ्रांसिस से मुलाकत के एक दिन बाद उनके निधन पर दुखी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुझे अभी पोप फ्रांसिस के निधन के बारे में पता चला। मेरी संवेदनाएं दुनिया भर के उन लाखों ईसाइयों के साथ हैं जो उनसे प्यार करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होने आगे लिखा कि कल उन्हें देखकर मुझे खुशी हुई, हालांकि वे जाहिर तौर पर बहुत बीमार थे। लेकिन मैं उन्हें हमेशा कोविड के शुरुआती दिनों में दिए गए उनके प्रवचन के लिए याद रखूंगा। यह वाकई बहुत खूबसूरत था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Pope Francis: 'करुणा-विनम्रता के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा', PM मोदी ने पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि

2019 में जेडी ने किया था धर्म परिवर्तन
जेडी वेंस हाल ही (2019) में कैथोलिक धर्म में धर्मांतरित हुए हैं। इसस पहले वह नास्तिक थे। भारत आने से पहले जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और अपने तीन छोटे बच्चों के साथ काम और अवकाश के सिलसिले में कई दिनों से रोम में थे।

एक दिन पहले ही ईस्टर पर लोगों से की थी मुलाकात
पोप फ्रांसिस ने अपने निधन से एक दिन पहले ही ईस्टर के मौके पर वेटिकन में श्रद्धालुओं से मुलाकात की थी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पहली बार पोप फ्रांसिस लोगों से मिले थे। इस दौरान पोप फ्रांसिस ने लोगों को ईस्टर की शुभकामनाएं भी दी थीं।

कौन थे पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस का जन्म 17 दिसंबर 1936 में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुआ था। उनका नाम जोर्गे मारियो बर्गोलियो था। पोप की उपाधि पाने वाले पोप फ्रांसिस पहले जेसुइट थे। धर्म की राह पर आने से पहले जोर्गे मारियो बर्गोलियो ने बतौर केमिकल टेक्निशियन अपने करियर का शुरुआत की और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम किया। इसी दौरान उनका धर्म की तरफ झुकाव बढ़ा और वे चर्च से जुड़ गए। जब पोप 21 साल के थे, तो वे न्यूमोनिया से पीड़ित हो गए, इसके चलते उनके फेफड़े का एक हिस्सा भी निकालना पड़ा। साल 1958 में वे ईसाई धर्म की एक परंपरा जेसुइट से जुड़ गए और धार्मिक शिक्षा देना शुरू कर दिया। साल 1969 में वे पादरी बने। 
संबंधित वीडियो


Pope Francis: जानिए कौन थे पोप फ्रांसिस, जिनके निधन से शोक में डूबे डेढ़ अरब कैथोलिक ईसाई

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed