सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Vietnam has discovered a new variant of Covid-19 that is a hybrid of the strains

विएतनाम: नया हाइब्रिड स्ट्रेन मिलने से खतरा बढ़ा, हवा में ज्यादा आसानी से फैला सकता है संक्रमण

वर्ल्ड डेस्क अमर उजाला, हनोई Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Sat, 29 May 2021 10:44 PM IST
विज्ञापन
सार

कोरोना वायरस का बार-बार रूप बदलना समूचे विश्व के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। अब विएतनाम में नया स्ट्रेन मिलने से डॉक्टर चौंक गए हैं। 
 

Vietnam has discovered a new variant of Covid-19 that is a hybrid of the strains
कोरोना का नया खतरा - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विएतनाम में कोविड-19 का नया हाइब्रिड स्ट्रेन मिला है। यह भारत में दूसरी लहर के दौरान पाए गए स्ट्रेन व ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन का मिलाजुला रूप है, इसलिए इसे हाइब्रिड स्ट्रेन कहा गया है। 

loader
Trending Videos


विएतनाम के वैज्ञानिकों ने इस नए स्ट्रेन का जीनोम अनुक्रमण किया है। इसमें इसके हाइब्रिड स्वरूप के होने की पुष्टि हुई है। विएतनाम के स्वास्थ्य मंत्री नेगुएन थाह लांग के अनुसार देश में हाल ही में मिले मरीजों में यह पाया गया है।  लांग, जो कि स्वयं भी डॉक्टर हैं, ने बताया कि लैबोरेटरी में इस स्ट्रेन के किए गए परीक्षण से पता चला है कि यह कोरोना वायरस के अन्य स्ट्रेन की तुलना में हवा में ज्यादा आसानी से फैल सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विएतनाम के सरकारी मीडिया के अनुसार शनिवार को महामारी को लेकर आयोजित सरकारी बैठक में लांग ने कहा कि नया स्ट्रेन हवा में तेजी से फैलता है। इससे गले में कफ तेजी से बढ़ता है और उसके कारण यह आसपास के वातावरण में तेजी से फैल सकता है।  विएतनाम के स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि देश में नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने की वजह यह हाइब्रिड स्ट्रेन भी हो सकता है। देश के 63 नगर निगमों व प्रांतों में से 30 में यह तेजी से फैला है। 

हाइब्रिड स्ट्रेन के संक्रमितों की संख्या नहीं बताई
लांग ने यह नहीं बताया कि नए हाइब्रिड वैरिएंट से अब तक विएतनाम में कितने संक्रमित मिले हैं। उन्होंने यह अवश्य कहा कि विएतनाम जल्द ही इस नए स्ट्रेन को लेकर समूचे विश्व को आगाह करेगा। 

32 मरीजों के सैंपल में से चार में पाया बदला रूप
विएतनाम के सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ हाइजिन एंड इपिडेमियोलॉजी ने शनिवार को बताया कि उसके वैज्ञानिकों ने 32 मरीजों का जीनोम अनुक्रमण किया था। इसमें से चार के सैंपल में वायरस का बदला रूप पाया गया। बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ अब तक कोरोना के चार वैरिएंट को विश्व के लिए चिंताजनक बता चुका है। इनमें ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका व ब्राजील में पाए गए वैरिएंट शामिल हैं। 

यह भी जानने योग्य है कि चीन के पड़ोसी देश विएतनाम का आधे से ज्यादा हिस्सा कोरोना महामारी की नई लहर का सामना कर रहा है। इसके औद्योगिक क्षेत्र हनोई व हो ची मिन्ह शहर भी शामिल हैं। हालांकि इससे पहले विएतनाम ने तेजी से महामारी पर काबू कर दुनिया की वाहवाही बटोरी थी। बड़े पैमाने पर क्वारंटाइन सेंटर व कठोर पाबंदियों से उसने संक्रमण दर को बहुत मामूली कर दिया था। 

मई के आरंभ तक देश में कुल 3100 संक्रमित व 35 मौतें हुई थी, लेकिन बीते कुछ सप्ताहों में देश में 3500 से ज्यादा नए केस मिले हैं और 12 और मौतें हुई हैं। इसे मिलाकर महामारी शुरू होने से अब तक कुल 47 मौतें हुई हैं। लेकिन महामारी की नई लहर ने सरकार व देशवासियों को चिंता में डाल दिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed