{"_id":"5ba4a348867a557f714f7b9c","slug":"vietnam-president-tran-dai-quang-dies-at-61-due-to-prolonged-illness","type":"story","status":"publish","title_hn":"वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग नहीं रहे, 61 साल की उम्र में हुआ निधन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग नहीं रहे, 61 साल की उम्र में हुआ निधन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 21 Sep 2018 01:22 PM IST
विज्ञापन

वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग
विज्ञापन
वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का गंभीर बीमारी की वजह से शुक्रवार को निधन हो गया। क्वांग 61 साल के थे। वियतनाम की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।
आधिकारिक वियतनाम न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रपति क्वांग का गंभीर बीमारी के चलते शुक्रवार को हनोई स्थित 108 मिलिट्री हॉस्पिटल में निधन हो गया। हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
क्वांग अप्रैल 2016 में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।
पिछले साल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब इस कम्युनिस्ट देश के दौरे पर पहली बार आए थे, तब क्वांग ने उनकी मेजबानी की थी।
क्वांग सार्वजनिक तौर पर आखिरी बार सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की बैठक में और बुधवार को चीन के एक प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए दिखे थे।
दिवंगत राष्ट्रपति पिछले साल एक महीने से ज्यादा समय तक सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे थे, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य के प्रति आशंकाएं जताई जाने लगी थी।
(इनपुट:एपी)

Trending Videos
आधिकारिक वियतनाम न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रपति क्वांग का गंभीर बीमारी के चलते शुक्रवार को हनोई स्थित 108 मिलिट्री हॉस्पिटल में निधन हो गया। हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्वांग अप्रैल 2016 में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।
पिछले साल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब इस कम्युनिस्ट देश के दौरे पर पहली बार आए थे, तब क्वांग ने उनकी मेजबानी की थी।
क्वांग सार्वजनिक तौर पर आखिरी बार सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की बैठक में और बुधवार को चीन के एक प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए दिखे थे।
दिवंगत राष्ट्रपति पिछले साल एक महीने से ज्यादा समय तक सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे थे, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य के प्रति आशंकाएं जताई जाने लगी थी।
(इनपुट:एपी)