सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Waving Palestinian flag may not be legitimate during Israel conflict, warns UK's Suella Braverman

Britain: सड़कों पर फलस्तीनी झंडा फहराने वालों की अब खैर नहीं, गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कही यह बात

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, लंदन Published by: आदर्श शर्मा Updated Wed, 11 Oct 2023 07:40 PM IST
विज्ञापन
सार

ब्रिटेन की सड़कों पर फलस्तीन के झंडे लहराने को लेकर ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने एक पत्र लिखा। जिसमें पुलिस से कहा गया कि वह यहूदी विरोधियों और फलस्तीनी झंडे को फहराने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें।

Waving Palestinian flag may not be legitimate during Israel conflict, warns UK's Suella Braverman
ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएल ब्रेवरमैन (फाइल) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शनिवार को गाजा पट्टी से आतंकी समूह हमास द्वारा इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे गए। जिसके बाद से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एक-दूसरे को खत्म करने की मंशा लिए दोनों लगातार बम बरसा रहे हैं, जिसको लेकर दुनियाभर के देशों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है। यूक्रेन और रूस के युद्ध के रुकने का जहां दुनियाभर के देशों को इंतजार था, वहीं इस्राइल-हमास युद्ध ने नया बखेड़ा शुरु कर दिया है। हर बार की तरह इस युद्ध में भी दुनिया दो भागों में बंटती नजर आई। तमाम देशों की इस्राइल और हमास के युद्ध की स्थिति पर नजर बनी हुई है। इसी बीच ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन का बयान सामने आया है।
loader
Trending Videos


मंगलवार को इंग्लैंड और वेल्स के पुलिस प्रमुखों को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा, जिन गतिविधियों को सामान्य परिस्थितियों में वैध माना जाता है, वे वैध नहीं हो सकती हैं। ब्रिटेश की सड़कों पर फलस्तीन के झंडे लहराना आतंकवादी कृत्यों का महिमा मंडन करना है। अपने पत्र में ब्रेवरमैन ने लिखा कि ऐसे समय में जब हमास आतंकवादी नागरिकों का नरसंहार कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अपने पत्र के जरिए ब्रेवरमैन ने सख्त लहजे में लिखा कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह हमास के समर्थन और ब्रिटिश यहूदियों को परेशान करने या डराने-धमकाने के प्रयासों के खिलाफ कानून के इस्तेमाल की बात कही है। यह आदेश तब आया जब इस्राइल के समर्थन में गृह कार्यालय भवन पर इस्राइल का झंडा फहराया गया। इस दौरान उन्होंने साफतौर पर कहा कि ब्रिटेन की सड़कों पर यहूदी विरोधी भावना के लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए उम्मीद करता हूं कि पुलिस हमास समर्थकों और डराने धमकाने के प्रयास के खिलाफ कानून का पूरा इस्तेमाल करेगी।

क्या है मामला?
उत्तरी इंग्लैंड से एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति को शेफील्ड टाउन हॉल की इमारत पर चढ़ते हुए इस्राइली झंडे के स्थान पर फलस्तीन के झंडे लगाते हुए दिखाया गया है। दक्षिण यॉर्कशायर पुलिस ने कहा कि मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के बाद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि पूछताछ अभी भी जारी है। शेफील्ड सिटी काउंसिल के नेता टॉम हंट ने कहा, हर किसी को सुरक्षित और शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार है लेकिन हम शेफील्ड के टाउन हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई घटनाओं का समर्थन नहीं कर सकते। 

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मन चांसलर ओलोफ स्कोल्ज़ और इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ एक संयुक्त बयान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस्राइल के लिए दृढ़ और एकजुट समर्थन व्यक्त किया। साथ ही हमास की निंदा की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed