सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   West Asia tensions: Iran targets IRAQ QATAR SYRIA US military bases, know how important they are

West Asia Unrest: ईरान ने तीन देशों में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बरसाईं मिसाइलें, जानें इनका रणनीतिक महत्व

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: राहुल कुमार Updated Tue, 24 Jun 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
सार

पश्चिम एशिया में तनाव गहराता जा रहा है। परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के जवाब में ईरान ने सोमवार की देर रात खाड़ी देशों में कई अमेरिकी सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है। कतर के अलावा ईरान ने सीरिया और इराक में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं। आईए विस्तार से जानते हैं इन अमेरिकी सैन्य ठिकानों के बारे में...

West Asia tensions: Iran targets IRAQ QATAR SYRIA US military bases, know how important they are
ईरान- अमेरिका संघर्ष - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर हुए हमलों का बदला लेने के लिए सोमवार रात को कतर स्थित अमेरिका के अल-उदीद सैन्य ठिकाने को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में कई धमाकों की आवाज सुनी गई है। दोहा के अलावा ईरान ने इराक और सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया है। 

loader
Trending Videos


बता दें कि पश्चिम एशिया में अमेरिका के कई सैन्य ठिकाने हैं। इनमें सबसे प्रमुख ठिकाने कुवैत, बहरीन, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं। यह सभी देश ईरान से सिर्फ फारस की खाड़ी के फासले पर मौजूद हैं। सोमवार रात को ईरान ने इन्हीं मुख्य अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाकर कई मिसाइलें दागी। जानिए अमेरिका के लिहाज से इन सैन्य अड्डों का महत्व।
विज्ञापन
विज्ञापन





 

अल-उदीद एयरबेस, कतर
अमेरिका का पश्चिम एशिया में सबसे बड़ा सैन्य बेस 1996 में स्थापित किया गया था। यह बेस 60 एकड़ के इलाके में फैला है और यहां एक बार में 100 एयरक्राफ्ट खड़े किए जा सकते हैं। इस बेस में करीब 10 हजार सैनिक भी तैनात हैं, जो कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) का हिस्सा हैं और इराक, सीरिया और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अभियानों की रीढ़ रहे हैं।

ईरान ने इसी बेस को निशाना बनाने की कोशिश की है। हालांकि इस हमले को लेकर कतर का कहना है कि उसने सभी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया था। कतर के विदेश मंत्रालय के अनुसार 10 में से 9 मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया है। जबकि एक मिसाइल खुले इलाके में गिरी है। कतर ने बताया है कि इन हमलों में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: Amit Shah in Varanasi: गृह मंत्री शाह के साथ चार प्रदेशों के सीएम ने की मीटिंग, विभिन्न मसलों पर चर्चा



 

West Asia tensions: Iran targets IRAQ QATAR SYRIA US military bases, know how important they are
पश्चिम एशिया में अमेरिका के अहम सैन्य ठिकाने। - फोटो : अमर उजाला
अल-असद एयर बेस, इराक
अमेरिकी वायुसेना इन एयरबेस को हवाई अभियानों के लिए इस्तेमाल करती है। यह ठिकाना उत्तरी इराक और सीरिया में अभियान चलाने के लिए अहम है। अमेरिका इसके जरिए इन क्षेत्रों में मौजूद कुर्दिश लड़ाकों और इराकी सेना की मदद करती है। 2003 से 2011 के बीच इन एयरबेसों पर अमेरिका के 1 लाख 70 हजार सैनिक पहुंच चुके थे। साथ ही इनके अलावा इराक में तब अमेरिका के 505 बेस हुआ करते थे। हालांकि, 2024 के बाद से अब यहां इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ने के लिए अमेरिका ने सिर्फ 2500 सैनिक ही छोड़े हैं, जो कि अंतरराष्ट्रीय सेनाओं के साथ अभियान में हिस्सा लेती हैं। ईरान समर्थित समूहों ने गाजा संघर्ष शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया था।  

West Asia tensions: Iran targets IRAQ QATAR SYRIA US military bases, know how important they are
ईरान की सेना के उच्च अधिकारी - फोटो : पीटीआई

कसरक- सैन्य अड्डा, सीरिया
सीरिया के पूर्वोत्तर में स्थित कसरक में एक छोटा अमेरिकी बेस मौजूद है। यह हसाका प्रांत में मौजूद दो बेस में से एक है, जहां अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। बता दें कि, सीरिया में अमेरिका के कुल आठ सैन्य अड्डे थे, जिनमें से कई को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से बंद कर दिया गया है। इस कड़ी में मात्र छह दिन पहले ही हसाका प्रांत में अल-वजीर और तेल बयादर सैन्य अड्डों को बंद किया गया है। 

जून महीने की शुरुआत में ही ट्रंप प्रशासन ने कहा था कि वह उत्तर-पूर्वी सीरिया में मौजूद अपने सैन्य ठिकानों की संख्या को आठ से कम करके एक कर देगा। वहीं अप्रैल महीने में एक अमेरिकी समाचार एजेंसी ने दावा किया था कि सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की संख्या 2000 से घटाकर 500 की जा सकती है। हालांकि अभी साफ नहीं है कि, ईरान ने जिस अमेरिकी बेस को निशाना बनाया है। वहां कितना नुकसान हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed