सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Who Is Tyler Robinson suspect killer charlie kirk write bella ciao italian song donald trump

Charlie Kirk: कौन है चार्ली किर्क का हत्यारा टाइलर रॉबिंसन? दोस्त को किए गए मैसेज से पकड़ा गया आरोपी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 13 Sep 2025 08:57 AM IST
विज्ञापन
सार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को सूचना देने वाले रॉबिंसन के पिता ही थे। रॉबिंसन के पिता ने अपने एक पारिवारिक दोस्त से बात की, जिन्होंने पुलिस को रॉबिंसन के बारे में सूचना दी। 

Who Is Tyler Robinson suspect killer charlie kirk write bella ciao italian song donald trump
टाइलर रोबिंसन और चार्ली किर्क - फोटो : एक्स/@MelGibson
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या के संदिग्ध हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान टाइलर रॉबिंसन के रूप में हुई है। आरोपी यूटा का निवासी है। माना जा रहा है कि उसके पिता ने उसे पुलिस के हवाले किया है। यूटा के गवर्नर ने बताया कि रॉबिन्सन ने अकेले ही कार्रवाई की है, हालांकि जांच जारी है। 
loader
Trending Videos


दोस्त को किए मैसेज से पकड़ा गया
चार्ली किर्क की हत्या के बाद पुलिस के हाथ जो शुरुआती सबूत लगे, उनमें आरोपी की हथेली के निशान, जूते के तले के निशान और जंगल में मिली एक राइफल शामिल थी। हालांकि इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली थी। हालांकि रॉबिंसन के करीबी व्यक्ति ने ही पुलिस को उसके बारे में सूचना दी। जांच के दौरान पुलिस को रॉबिंसन का दोस्त भी मिला, जिसे रॉबिंसन ने चार्ली की हत्या के बाद एक ऑनलाइन संदेश भेजा था। पुलिस ने बताया कि रॉबिन्सन ने चार्ली किर्क की हत्या के बाद अपने एक दोस्त ने डिस्कॉर्ड प्लेटफ़ॉर्म पर संदेश भेजे थे। उन संदेश में रॉबिंसन ने बताया कि उसने एक राइफल को तौलिये में लपेटकर जंगल में फेंक दिया। इस संदेश के आधार पर रॉबिंसन के खिलाफ मामला मजबूत बना। रॉबिन्सन का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। रॉबिन्सन को फिलहाल स्पैनिश फोर्क स्थित यूटा काउंटी जेल में रखा गया है और अभी तक उस पर औपचारिक रूप से आरोप नहीं लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इतालवी लोकगीत से प्रेरित होकर दिया घटना को इंतजाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूटा के गवर्नर स्पेंसर कोक्स ने बताया कि आरोपी टाइलर रॉबिंसन की जो राइफल पुलिस ने बरामद की, उसके साथ पुलिस को गोलियां भी मिलीं। कारतूस जिस बक्से में रखे थे, उस पर इतालवी लोकगीत ओ बेला सियाओ, बेला सियाओ की लाइनें लिखीं हुईं थी। यह फासीवादी विरोधी गीत है, जिसे क्रांति के तौर पर गाया जाता है।  

बेला सियाओ क्या है?
बेला सियाओ एक लोकप्रिय इतालवी लोकगीत है। जिसका एक इतिहास है। दरअसल 19वीं शताब्दी में इतालवी मजदूरों द्वारा विरोध के रूप में ये गीत गाया जाता था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी प्रतिरोध की पहचान भी ये गीत बन गया। हर साल 25 अप्रैल को मुक्ति दिवस के अवसर पर इटली में ये गीत गाया जाता है। इटली में नाजी शासन के अंत के जश्न के तौर पर मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाता है। 

इस गीत की लोकप्रियता हाल के वर्षों में काफी बढ़ गई है। इसका इस्तेमाल टीवी सीरीज के साथ-साथ वीडियो गेम में भी किया गया है। साल 2017 में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई नेटफ्लिक्स सीरीज, मनी हाइस्ट में भी इस गीत का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद यह गीत दुनियाभर में चर्चित हो गया। मई 2023 में, इटली के ट्रेड यूनियन ने भी इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में ये गीत गाया। पिछले साल हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान की यात्रा के दौरान यूरोपीय संसद में भी यह गीत गाया गया। इस तरह विरोध और क्रांति की पहचान ये गीत बन गया है। 

ये भी पढ़ें-  Charlie Kirk: 'अपने पति की विरासत कभी खत्म नहीं होने दूंगी', चार्ली किर्क को याद कर भावुक हुईं पत्नी एरिका

पिता ने ही पुलिस को दी सूचना
आरोपी लंबे समय से अपने माता-पिता के साथ रह रहा है। रॉबिन्सन को 12 सितंबर को हिरासत में लिया गया था और पुलिस द्वारा जारी की गई तस्वीरों में उसके परिवार के एक सदस्य ने उसे पहचान लिया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को सूचना देने वाले रॉबिंसन के पिता ही थे। रॉबिंसन के पिता ने अपने एक पारिवारिक दोस्त से बात की, जिन्होंने पुलिस को रॉबिंसन के बारे में सूचना दी। 

एफबीआई अधिकारियों ने बताया कि रॉबिंसन ने चार्ली की हत्या क्यों की, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। चार्ली की हत्या से पहले रात में परिवार के साथ खाना खाते हुए भी रॉबिंसन ने चार्ली के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की थी। पूछताछ में पता चला कि रॉबिंसन, चार्ली को नापसंद करता था और चार्ली की रूढिवादी सोच के सख्त खिलाफ था। हालांकि वह राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं था और हाल के समय में उसने मतदान में भी हिस्सा नहीं लिया था। रॉबिंसन के माता-पिता रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed