{"_id":"696d375bec786e216101607a","slug":"wildfires-race-across-chile-several-died-forcing-thousands-to-flee-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chile: चिली में जंगल में भीषण आग से 18 लोगों की मौत, घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए हजारों लोग","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Chile: चिली में जंगल में भीषण आग से 18 लोगों की मौत, घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए हजारों लोग
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पेन्को।
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
सार
Chile: चिली में भीषण गर्मी के बीच जंगलों में आग धधकने से 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने बायोबियो और नुबले क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा की है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट-
चिली जंगलों में आग धधकने के बाद भारी नुकसान
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
चिली के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में जंगल में लगी आग में 18 लोगों की मौत हो गई। हजारों एकड़ जंगल जल गए और कई घर नष्ट हो गए। यह दक्षिण अमेरिकी देश इस समय भीषण गर्मी की लहर से जूझ रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इन क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा की गई
राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने राजधानी सैंटियागो से करीब 500 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सेंट्रल बायोबियो और पड़ोसी नुबले क्षेत्र में आपात स्थिति की घोषणा की।
चिली के सुरक्षा मंत्री ने क्या कहा?
चिली के सुरक्षा मंत्री लुइस कॉर्डेरो ने बताया कि आपात स्थिति की घोषणा से सेना के साथ बेहतर तालमेल करना आसान हो जाता है। बायोबियो और नुबले में अब तक लगभग 8,500 हेक्टेयर जंगल आग से जल चुके हैं और करीब 50 हजार लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं।
ये भी पढ़ें: सीरिया सरकार का देश के लगभग सभी हिस्सों पर पूर्ण नियंत्रण, एसडीएफ के साथ संघर्षविराम का किया एलान
राष्ट्रपति ने बोरिक और अन्य अधिकारियों ने क्या कहा?
राष्ट्रपति बोरिक ने एक्स पर लिखा, सभी संसाधन उपलब्ध हैं। लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कई घंटों तक हर तरफ तबाही थी और केंद्र सरकार की मदद कहीं नहीं थी। बायोबियो क्षेत्र के छोटे तटीय शहर पेन्को के महापौर रोड्रिगो वेरा ने कहा, प्रिय राष्ट्रपति बोरिक, मैं यहां चार घंटे से हूं, एक पूरा समुदाय जल रहा है और सरकार की कोई मौजूदगी नहीं है। एक मंत्री केवल मुझे फोन करके कह सकता है कि सेना किसी समय आएगी?
आग बुझाने में दमकलकर्मी संघर्ष कर रहे थे। लेकिन तेज हवा और भीषण गर्मी ने रविवार को उनकी कोशिशों को रोक दिया। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस (100 डिग्री फारेनहाइट) से ऊपर पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग आधी रात के बाद अचानक फैल गई, जिससे वे अपने घरों में फंस गए।
चश्मदीदों ने क्या बताया?
पेन्को मेंजॉन गुस्मान (55 वर्षीय) कहते हैं, कई लोग नहीं भागे। वे अपने घरों में रहे क्योंकि वे सोच रहे थे कि आग जंगल की सीमा पर रुक जाएगी। यह पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर थी। किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी।
ये भी पढ़ें: बोर्ड ऑफ पीस: क्या स्थायी सदस्यता के लिए देना होगा एक अरब डॉलर? दावे में कितनी सच्चाई; व्हाइट ने किया खुलासा
देशभर में आगजनी से कितने घर जल चुके हैं, इसका अभी तक स्पष्ट आंकड़ा नहीं है। बायोबियो के कॉन्सेप्सियन नगरपालिका ने बताया कि वहां 253 घर जलकर नष्ट हो गए। पेन्को में 52 वर्षीय जुआन लागोस ने बताया, हम अंधेरे में बच्चों को लेकर दौड़ते हुए भागे। आग ने शहर का अधिकांश हिस्सा जला दिया, कारें, एक स्कूल और एक चर्च भी जल गया। खेतों, घरों, सड़कों और कारों में जले हुए शव पाए गए।
Trending Videos
इन क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा की गई
राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने राजधानी सैंटियागो से करीब 500 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सेंट्रल बायोबियो और पड़ोसी नुबले क्षेत्र में आपात स्थिति की घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिली के सुरक्षा मंत्री ने क्या कहा?
चिली के सुरक्षा मंत्री लुइस कॉर्डेरो ने बताया कि आपात स्थिति की घोषणा से सेना के साथ बेहतर तालमेल करना आसान हो जाता है। बायोबियो और नुबले में अब तक लगभग 8,500 हेक्टेयर जंगल आग से जल चुके हैं और करीब 50 हजार लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं।
ये भी पढ़ें: सीरिया सरकार का देश के लगभग सभी हिस्सों पर पूर्ण नियंत्रण, एसडीएफ के साथ संघर्षविराम का किया एलान
राष्ट्रपति ने बोरिक और अन्य अधिकारियों ने क्या कहा?
राष्ट्रपति बोरिक ने एक्स पर लिखा, सभी संसाधन उपलब्ध हैं। लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कई घंटों तक हर तरफ तबाही थी और केंद्र सरकार की मदद कहीं नहीं थी। बायोबियो क्षेत्र के छोटे तटीय शहर पेन्को के महापौर रोड्रिगो वेरा ने कहा, प्रिय राष्ट्रपति बोरिक, मैं यहां चार घंटे से हूं, एक पूरा समुदाय जल रहा है और सरकार की कोई मौजूदगी नहीं है। एक मंत्री केवल मुझे फोन करके कह सकता है कि सेना किसी समय आएगी?
आग बुझाने में दमकलकर्मी संघर्ष कर रहे थे। लेकिन तेज हवा और भीषण गर्मी ने रविवार को उनकी कोशिशों को रोक दिया। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस (100 डिग्री फारेनहाइट) से ऊपर पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग आधी रात के बाद अचानक फैल गई, जिससे वे अपने घरों में फंस गए।
चश्मदीदों ने क्या बताया?
पेन्को मेंजॉन गुस्मान (55 वर्षीय) कहते हैं, कई लोग नहीं भागे। वे अपने घरों में रहे क्योंकि वे सोच रहे थे कि आग जंगल की सीमा पर रुक जाएगी। यह पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर थी। किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी।
ये भी पढ़ें: बोर्ड ऑफ पीस: क्या स्थायी सदस्यता के लिए देना होगा एक अरब डॉलर? दावे में कितनी सच्चाई; व्हाइट ने किया खुलासा
देशभर में आगजनी से कितने घर जल चुके हैं, इसका अभी तक स्पष्ट आंकड़ा नहीं है। बायोबियो के कॉन्सेप्सियन नगरपालिका ने बताया कि वहां 253 घर जलकर नष्ट हो गए। पेन्को में 52 वर्षीय जुआन लागोस ने बताया, हम अंधेरे में बच्चों को लेकर दौड़ते हुए भागे। आग ने शहर का अधिकांश हिस्सा जला दिया, कारें, एक स्कूल और एक चर्च भी जल गया। खेतों, घरों, सड़कों और कारों में जले हुए शव पाए गए।