सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World Bank estimates $11B needed to rebuild Lebanon after Israel-Hezbollah war World News In Hindi

World Bank: लेबनान के पुनर्निर्माण के लिए 11 बिलियन डॉलर की जरूरत, विश्व बैंक ने जताया अनुमान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बेरूत Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 08 Mar 2025 05:55 AM IST
सार

इस्राइल और हिजबुल्लाह के बीच 14 महीने तक चले युद्ध के बाद अब लेबनान के पुनर्निर्माण को लेकर विश्व बैंक ने रिपोर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि लेबनान के पुनर्निर्माण और पुनर्प्राप्ति की लागत 11 बिलियन डॉलर के आसपास होने का अनुमान है। 

विज्ञापन
World Bank estimates $11B needed to rebuild Lebanon after Israel-Hezbollah war World News In Hindi
World Bank, विश्व बैंक - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद लेबनान के पुनर्निमाण को लेकर विश्व बैंक ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी किया। इसके तहत दावा किया जा रहा है कि 14 महीने तक चले इस्राइल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद लेबनान के पुनर्निर्माण और पुनर्प्राप्ति की लागत 11 बिलियन डॉलर के आसपास होने का अनुमान है। इस रिपोर्ट में 8 अक्तूबर 2023 से लेकर 20 दिसंबर 2024 तक देश भर के 10 क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन किया गया है।

Trending Videos

लेबनान को लगभग 11 बिलियन डॉलर की जरूरत
रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के पुनर्निर्माण के लिए 11 बिलियन डॉलर की जरूरत होगी, जिसमें से 3 से 5 बिलियन डॉलर को सार्वजनिक रूप से वित्तपोषित करने की आवश्यकता होगी, जिसमें बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है। जबकि 6 से 8 बिलियन डॉलर के लिए निजी वित्तपोषण की आवश्यकता होगी, जो मुख्य रूप से आवास, वाणिज्य, उद्योग और पर्यटन क्षेत्रों में लगेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


विश्व बैंक की रिपोर्ट में नुकसान का आकलन
संघर्ष के आर्थिक प्रभावों का आकलन करते हुए, विश्व बैंक ने बताया कि लेबनान की भौतिक संरचनाओं को 6.8 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जबकि उत्पादकता में कमी, राजस्व में गिरावट और परिचालन लागत के कारण 7.2 बिलियन डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ। साथ ही  रिपोर्ट में कहा गया कि इस युद्ध के परिणामस्वरूप, 2024 में लेबनान का वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.1 प्रतिशत घट जाएगा, जबकि बिना युद्ध के यह 0.9 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद थी। इससे 2019 के बाद से लेबनान की जीडीपी में 40 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है।

बता दें कि यह संघर्ष 8 अक्टूबर 2023 को हिजबुल्लाह द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद शुरू हुआ था, जो दक्षिणी इस्राइल में हमास के नेतृत्व में एक घातक हमले के एक दिन बाद हुआ। इसके बाद इस्राइल ने लेबनान पर गोलाबारी और हवाई हमलों के साथ प्रतिक्रिया दी, जिससे संघर्ष बढ़ता गया और अंततः यह सितंबर के अंत में पूर्ण युद्ध में बदल गया। नवंबर के अंत में अमेरिकी मध्यस्थता के साथ युद्ध विराम लागू हुआ।

लेबनानी सेना ने इस्राइली सेना पर लगाया आरोप
इस बीच, लेबनानी सेना ने इस्राइली सेना पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। लेबनानी सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस्राइली सेना ने बिना लेबनानी अधिकारियों की अनुमति के हौला गांव में यहूदी नागरिकों को ले जाने की कोशिश की, जिसे लेबनानी राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन माना गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed