सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Asia Europe US France Haiti Politics Crime and Global events

World: डोनाल्ड ट्रंप ने पेनी श्विन को शिक्षा उपमंत्री किया नामित; पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमला

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 19 Jan 2025 09:07 PM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Asia Europe US France Haiti Politics Crime and Global events
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन

नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेनेसी की पूर्व शिक्षा आयुक्त पेनी श्विन को अमेरिकी शिक्षा विभाग का उपमंत्री नामित किया है। टेनेसी के अलावा श्विन ने टेक्सास शिक्षा एजेंसी में बतौर डिप्टी कमिश्नर के रूप में काम किया है। वह डेलावेयर में सहायक शिक्षा मंत्री रह चुकी हैं।

loader
Trending Videos


बाइडन ने दक्षिणी कैरोलिना में बिताया कार्यकाल का आखिरी दिन
निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल का आखिरी दिन दक्षिणी कैरोलिना में बिताया। बतौर राष्ट्रपति रविवार उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था। दक्षिण कैरोलिना बाइडन के लिए काफी महत्व रखा है। इसी प्रांत ने 2020 में बाइडन की जीत का मार्ग प्रशस्त किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

केन्या ने हैती में 217 और पुलिस अधिकारी तैनात किए
केन्या के गृह मंत्री किपचुम्बा मुर्कोमेन ने शनिवार को कहा कि गैंग हिंसा पर नियंत्रण पाने के लिए हैती में 217 और पुलिस अधिकारी तैनात किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी शुक्रवार को केन्या से रवाना हुए। उन्होंने कहा, 'केन्या के नेतृत्व वाला मिशन गैंग हिंसा को कम करने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, जिसे विश्वभर में सराहा गया है।' उन्होंने विमान में सवार कुछ अधिकारियों के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की। बता दें कि केन्या ने पहली बार जून में हैती में सेना भेजी थी और अब कुल तैनाती 600 से अधिक हो गई है। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने हैती में संयुक्त राष्ट्र समर्थित बल के तहत 1,000 सैनिकों को तैनात करने का वादा किया है। हाल के वर्षों में गैंग हिंसा ने 700,000 से अधिक हैतीवासियों को बेघर कर दिया है, जिनमें से कई लोग बंदूकधारियों द्वारा उनके घरों को नष्ट किए जाने के बाद अस्थायी और अस्वास्थ्यकर स्थानों पर रहने को मजबूर हुए हैं।

हैती में गिरोहों द्वारा मारे गए पत्रकार का अंतिम संस्कार, सहकर्मियों ने मांगा न्याय

हैती में शनिवार को पत्रकार मार्केंडी नटौक्स को दफनाया गया। अपने सौतेले पिता के अंतिम संस्कार में बेटे ने सूट और टाई पहनी और रूमाल से अपनी मां के आंसू पोंछे। नटौक्स को दफनाते समय सहकर्मियों ने न्याय की मांग की। बता दें कि नटौक्स की हत्या क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुई थी, जब गिरोहों ने हैती के सबसे बड़े सार्वजनिक अस्पताल को फिर से खोलने के दौरान गोलीबारी की। 42 वर्षीय नटौक्स, दो बच्चों के पिता थे और चार भाषाएं बोलते थे। वे कई स्थानीय और अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स के लिए काम करते थे और अपनी दयालुता के लिए जाने जाते थे। पत्रकार ओरिओल जैकलिन ने कहा, 'नटौक्स पत्रकारों के रक्षक थे।' उन्होंने बताया कि नटौक्स सभी के साथ काम करते थे और सभी का सम्मान करते थे।

ट्रंप प्रशासन के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च
अमेरिका के वाशिंगटन में हजारों प्रदर्शनकारियों ने आने वाले ट्रंप प्रशासन के खिलाफ एक पीपुल्स मार्च निकाला। कई कार्यकर्ता समूहों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन शनिवार सुबह शुरू हुआ, जो दोपहर तीन बजे लिंकन मेमोरियल के बाहर एक रैली के साथ समाप्त होगा। खराब मौसम के बावजूद, इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। 
 

चीन ने बांग्लादेश पर डाले डोरे, कहा-द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने को तैयार
पािकस्तान में पैर जमाने के बाद चीन ने अब बांग्लादेश पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं।  चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने हाल में कहा िक उनका देश बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए तैयार है। दरअसल, बांग्लादेश के विदेश मंत्री हुसैन 20 जनवरी से चीन दौरे पर जाने वाले हैं। एक प्रेस वार्ता में गुओ ने कहा, चीन बांग्लादेश के साथ राजनीतिक विश्वास बढ़ाने के साथ ही लोगों की आवाजाही विस्तार के लिए तत्पर है। 

रूसी हमले में तीन की मौत, यूक्रेन ने तेल डिपो पर किए हमले
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस की तरफ से किए गए हमलों में शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। दूसरी तरफ, यूक्रेन ने रूस के औद्योगिकी क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिससे तेल डिपो में आग लग गई। यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने शनिवार सुबह 39 शहीद व अन्य ड्रोन तथा चार बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च कीं। यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने दो मिसाइलों व 24 ड्रोन को मार गिराया। 14 ड्रोन का पता नहीं चल पाया।

ऑस्ट्रेलिया: तूफान व बारिश से तबाही, 28 हजार लोग अंधेरे में
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत में निम्न दबाव के कारण हुई भारी बारिश व तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है। बारिश इतनी अधिक हुई है प्रशासन को बाढ़ की चेतावनी जारी करनी पड़ी है। विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। सिडनी में करीब 28 हजार लोगों को बिना बिजली रात गुजारनी पड़ी। न्यूकैसल सिटी व हंटर क्षेत्र में 15 हजार लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बारिश व तूफान के कारण बड़ी संख्या में पेड़ धराशायी हो गए हैं।

'27 जनवरी तक लेबनान से पूरी तरह सेना हटाए इस्राइल'- यूएन प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस लेबनान दौरे पर हैं। यूएन प्रमुख ने लेबनान के सीमावर्ती शहर नकौरा का दौरा किया। यह इलाका संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल का मुख्लायल है, जिसे हाल ही में इस्राइल ने खाली किया है और वहां से अपनी सेना हटा ली है। यूएन प्रमुख ने इस्राइल से अपील की कि वे 27 जनवरी तक लेबनानी क्षेत्र से पूरी तरह से हटा लें। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि 'लेबनान के लिए आगे का रास्ता उम्मीदों से भरा है, लेकिन साथ ही बड़ी परीक्षाएँ भी हैं। जैसे-जैसे लेबनानी लोग इस रास्ते पर एक साथ चल रहे हैं, संयुक्त राष्ट्र को उनके साथ खड़े होने पर गर्व है।'
 

ताइवान की सीमा में फिर घुसे चीनी जहाज और विमान

चीन के लड़ाकू विमानों और जहाजों ने एक बार फिर ताइवान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय (एमएसडी) ने रविवार को सुबह 6 बजे उनकी सीमा के आसपास नौ चीनी विमानों और छह नौसैनिक जहाजों के होने का दावा किया। उनमें से, चार विमान मध्य रेखा को पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी वायु रक्षा क्षेत्र में दाखिल भी हो गए थे। इससे पहले शनिवार को, ताइवान ने उनके द्वीप के आसपास पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 17 विमानों और छह नौसैनिक जहाजों का पता लगाया। इनमें से तेरह विमान मध्य रेखा को पार करके ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी ADIZ में घुस गए। हाल के सप्ताहों में, चीन ने द्वारा ताइवान की सीमा का बार-बार उल्लंघन किया गया है। 
 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमला, पुलिस चौकी फूंकी

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को केच जिले के तुरबत शहर के बाहरी इलाके में मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर हमला किया। आतंकी पुलिस अधिकारियों से हथियार, रेडियो और अन्य उपकरण छीन कर ले गए। आतंकियों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की और फिर उसमें आग लगा दी। पुलिस चौकी हमले में पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमले की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और फ्रंटियर कोर के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे। सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

फ्रांसीसी लेखिका जेनेविव कैलेरोट का निधन
पूर्व फ्रांसीसी प्रतिरोध कार्यकर्ता और लेखिका जेनेविव कैलेरोट का 108 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कैलेरोट का निधन बृहस्पतिवार को दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस के सेंट-औले पुयमंगौ में एक देखभाल गृह में हुआ। कैलेरोट द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी के खिलाफ लड़ने वाले समूहों में से एक थीं। उनके निधन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति एलिसी पैलेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मैक्रों ने 'उनके प्रियजनों और उन सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की, जो उनकी रोशनी से प्रकाशित हुए थे, और अंत में उन लोगों के प्रति जिनकी जान उन्होंने बचाई।'

पाकिस्तानः पुलिस चौकी से हथियार लूटे, लगाई आग
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने केच जिले के तुरबत में शहर के बाहर स्थित चौकी पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों के हथियार, रेडियो व अन्य उपकरण लूटने के बाद वहां आग लगा दी। इससे पुलिस चौकी पूरी तरह खाक हो गई। वारदात में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

शांति वार्ता विफल होने पर पूर्वोत्तर कोलंबिया में कम से कम 80 लोग मारे गए
एक कोलंबियाई अधिकारी ने बताया कि नेशनल लिबरेशन आर्मी के साथ शांति वार्ता करने के असफल प्रयासों के बाद देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में 80 से अधिक लोग मारे गए हैं। उत्तरी सैंटेंडर के गवर्नर विलियम विलामिजर के अनुसार, इस मृतकों के साथ 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। पीड़ितों में सामुदायिक नेता कार्मेलो गुएरेरो और सात लोग शामिल हैं, जो शांति समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहते थे, एक सरकारी लोकपाल एजेंसी द्वारा शनिवार देर रात जारी की गई।

अधिकारियों ने बताया कि हमले वेनेजुएला की सीमा के पास कैटाटुम्बो क्षेत्र में मौजूद कई शहरों में हुए, जिसमें शांति वार्ता में शामिल कम से कम तीन लोगों का अपहरण कर लिया गया। हजारों लोग इलाके से भाग रहे हैं, कुछ लोग पास के हरे-भरे पहाड़ों में छिपे हुए हैं या सरकारी आश्रयों में मदद मांग रहे हैं। विलामिजर ने शनिवार को एक सार्वजनिक संबोधन में कहा, 'कैटाटुम्बो को मदद की जरूरत है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed