सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   world news today updates asia pakistan bangladesh europe us uk west asia politics international hindi news

World: नेपाल में 10 लाख से अधिक नए मतदाता पंजीकृत; तुर्किये ने अफगान-पाकिस्तान सीमा पर पकड़ा IS का आतंकी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 23 Dec 2025 08:59 AM IST
विज्ञापन
world news today updates asia pakistan bangladesh europe us uk west asia politics international hindi news
वर्ल्ड अपडेट्स - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
तुर्किये की खुफिया एजेंसियों ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक शीर्ष सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसके चलते तुर्किये और अन्य जगहों पर आत्मघाती हमलों की योजना को विफल किया गया। तुर्किये की सरकारी समाचार एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 
Trending Videos


समाचार एजेंसी अनादोलू ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मेहमत गोरेन के रूप में हुई है। वह आईएस-खेरासन शाखा का सदस्य था, जिसका मुख्यालय अफगानिस्तान में है। गोरेन को गोपनीय अभियान के जरिये पकड़ा गया और तुर्किये भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह स्पष्ट नहीं है कि यह अभियान कब चलाया गया और अफगान और पाकिस्तानी अधिकारी इसमें शामिल थे या नहीं। रिपोर्ट के अनुसार, गोरेन आईएस संगठन में ऊपर तक पहुंच चुका था और उसे तुर्किये, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूरोप में आत्मघाती हमले करने का काम सौंपा गया था। आईएस ने तुर्किये में पहले भी हमले किए हैं, जिनमें एक जनवरी 2017 को इस्तांबुल के एक नाइट क्लब पर गोलीबारी शामिल है, जिसमें 39 लोग मारे गए थे।

इटली के नियामक ने एपल पर लगाया 116 मिलियन डॉलर का जुर्माना
इटली की एंटीट्रस्ट एजेंसी (बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने का काम करने वाली संस्था) ने सोमवार को एप्पल पर 98.6 मिलियन यूरो (लगभग 116 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया। एजेंसी ने पाया कि एप्पल के एक प्राइवेसी फीचर ने एप स्टोर में प्रतिस्पर्धा को रोकने का काम किया।

एंटीट्रस्ट एजेंसी ने कहा कि एप्पल ने अपनी प्रभावशाली स्थिति का दुरुपयोग किया। इसकी एप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी (एटीटी) नीति के तहत, एप्स को यूजर्स से अनुमति लेनी होती है ताकि वे व्यक्तिगत विज्ञापनों के लिए डाटा एकत्र कर सकें। एप्पल ने अप्रैल 2021 में आईफोन और आईपैड ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट के हिस्से के रूप में एटीटी फीचर पेश किया। हालांकि यह फीचर प्राइवेसी मजबूत करने के लिए था, लेकिन बड़ी टेक कंपनियों के प्रतिस्पर्धियों ने इसकी आलोचना की और कहा कि इससे छोटी एप्स का कारोबार मुश्किल में आ जाएगा। एंटीट्रस्ट एजेंसी ने नीति की आलोचना सीधे तौर पर नहीं की। लेकिन कहा कि यूरोप के कड़े प्राइवेसी नियमों के तहत थर्ड-पार्टी एप डेवलपर्स को यूजर से दो बार अनुमति लेनी पड़ती है।  

नेपाल सेना ने संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति जताई प्रतिबद्धता
नेपाल सेना (एनए) ने सोमवार को देश के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि उसने कभी कोई राजनीतिक एजेंडा आगे नहीं बढ़ाया। सेना ने यह भी कहा कि उसने  के.पी. शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद स्थिति को सामान्य बनाने के दौरान लिए गए निर्णयों का पूरी तरह सम्मान किया।

सेना का यह बयान मीडिया और राजनीतिक धड़े की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब में आया। उन्होंने 8 और 9 सितंबर को जेन-जी आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा में सेना की भूमिका को लेकर सवाल किए थे। जेन-जी आंदोलन के दूसरे दिन ओली सरकार के पतन के बाद जब राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति बनी, तब नेपाल सेना की मदद से देश में सुरक्षा स्थिति सामान्य हुई और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और नेपाल सेना नेतृत्व के सहयोग से अंतरिम सरकार का गठन हुआ।

सेना ने राष्ट्रीय समाचार समिति (आरएसएस) को दी गई एक रिपोर्ट में कहा, एक प्रमुख सरकारी संस्था की जिम्मेदारी है कि संकट का जल्द प्रबंध करने के लिए हितधारकों के बीच संवाद को सुगम बनाए, ताकि यह और खराब न हो। 

अमेरिका: अपनी इच्छा से देश छोड़ने वालों को मिलेगा तीन गुना भत्ता, मुफ्त उड़ान का भी एलान

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने उन अवैध अप्रवासियों के लिए स्व-निर्वासन भत्ते को एक हजार अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर तीन हजार अमेरिकी डॉलर कर दिया, जो साल के आखिर तक खुद देश छोड़कर चले जाते हैं। जारी बयान के मुताबिक इन अप्रवासियों को घर वापस जाने के लिए मुफ्त में उड़ान भी दी जाएगी। विभाग की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि जनवरी 2025 से अब तक 19 लाख अवैध अप्रवासी स्वेच्छा से देश छोड़कर चले गए हैं।

नीदरलैंड में भीषण सड़क हादसा, क्रिसमस परेड का इंतजार कर रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर; 9 घायल

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात पूर्वी डच शहर में एक परेड देखने के लिए इंतजार कर रही भीड़ में एक कार घुस गई, जिससे नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से कम से कम तीन गंभीर रूप से घायल हैं। गेलडरलैंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा कि घटना शुरू में जानबूझकर की गई प्रतीत नहीं होती है, लेकिन वे इसकी जांच कर रहे हैं। एम्स्टर्डम से लगभग 80 किलोमीटर पूर्व में स्थित नुनस्पेट शहर में लोग क्रिसमस की रोशनी से सजे वाहनों की परेड देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। पास के एल्बर्ग नगर पालिका ने सोशल मीडिया पर बताया कि घटना के बाद परेड रोक दी गई। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक 56 वर्षीय महिला थी, जिसे मामूली चोटें आई थीं। पुलिस ने बताया कि गंभीर सड़क दुर्घटना की स्थिति में सामान्य प्रक्रिया के अनुसार उसे हिरासत में लिया गया है। उन्होंने इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी।

ट्रंप ने जेफ लैंड्री को नियुक्त किया ग्रीनलैंड का विशेष दूत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री को ग्रीनलैंड के लिए विशेष दूत नियुक्त करने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर ट्रंप ने लिखा, जेफ समझते हैं कि ग्रीनलैंड हमारी और हमारे सहयोगियों की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कितना जरूरी है। खनिज समृद्ध ग्रीनलैंड, डेनमार्क का अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र है और यह रणनीतिक रूप से भी बेहद अहम है। ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा करना चाहते हैं। एजेंसी

बोंडी बीच हमला : हत्यारोपी ने पिता के साथ ली थी हथियार की ट्रेनिंग
बोंडी बीच पर 15 लोगों के हत्यारोपी नावेद अकरम ने पिता साजिद अकरम के साथ न्यू साउथ वेल्स में हथियारों की ट्रेनिंग ली थी और वीडियो रिकॉर्ड कर हमले के पीछे की मंशा जाहिर की थी। ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प (एसीबी) ने पुलिस दस्तावेज के हवाले से यह जानकारी दी। इससे पहले, सोमवार को अस्पताल से नावेद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेशी हुई। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों ने 14 दिसंबर को यहूदी कार्यक्रम में शामिल भीड़ पर चार देसी बम फेंके थे लेकिन वे फटे नहीं। 

कक्षा में उपग्रह स्थापित नहीं कर सका जापानी एच3 रॉकेट
जापान का नौवहन (नेविगेशन) उपग्रह ले जाने वाले एच3 रॉकेट पेलोड को कक्षा में स्थापित करने में विफल हो गया है। देश के नए प्रमुख रॉकेट और उसके अंतरिक्ष प्रक्षेपण कार्यक्रम के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले, 2023 में भी इसकी पहली उड़ान असफल रही थी। हालांकि, उसके बाद इस रॉकेट ने छह सफल उड़ानें भरी थीं। जापानी अंतरिक्ष एजेंसी जेएएक्सए ने कहा कि केंद्र से रवाना होने के बाद इंजन ने समय से पहले ऊर्जा उत्पादन बंद कर दिया और उपग्रह का रॉकेट से अलग होना सुनिश्चित नहीं हो सका। 

अमेरिका में घुसपैठिये ने आईसीई अफसरों को कार से मारी टक्कर
अमेरिका के मिनेसोटा में क्यूबा के एक घुसपैठिये ने आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) अधिकारियों को एसयूवी से टक्कर मार कर घायल कर दिया और मौके से फरार होने की कोशिश की। हालांकि, आईसीई के एक एजेंट ने गोली मारकर उसे काबू कर लिया। यह घटना आईसीई अधिकारियों के अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के बीच सामने आई है, जिससे पूरे अमेरिका में तनाव बढ़ रहा है। पिछले हफ्ते, पड़ोसी मिनियापोलिस में आईसीई एजेंटों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई थी।

श्री श्री का 150 देशों में 1.21 करोड़ के साथ ध्यान
श्री श्री रविशंकर के सबसे बड़े सामूहिक ध्यान शिविर में 150 देशों के 1.21 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। विश्व ध्यान दिवस पर यह आयोजन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र ट्रस्टीशिप काउंसिल में किया गया, जहां राजनयिकों, वरिष्ठ अफसरों ने गुरुदेव के नेतृत्व में लाइव ध्यान में भाग लिया। इसमें दुनियाभर के लाखों लोगों ने हिस्सा लिया।

द वायर के अभिनेता जेम्स रैनसन ने की आत्महत्या
एचबीओ टीवी की शृंखला द वायर में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेम्स रैनसन ने आत्महत्या कर ली है। वह 46 वर्ष के थे।  रैनसन ने इट : चैप्टर टू, द ब्लैक फोन, ब्लैक फोन 2 जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने पुलिस ड्रामा बॉश, पोकर फेस में भी काम किया। 

जर्मनी में बस स्टॉप से टकराई कार, 3 लोग घायल
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जर्मनी में एक चालक ने अपनी कार एक बस स्टॉप में घुसा दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। अजरबैजान के 32 वर्षीय चालक को हिरासत में ले लिया गया है। यह दुर्घटना फ्रैंकफर्ट शहर से लगभग 53 किलोमीटर उत्तर में स्थित गिएसेन कस्बे में हुई। पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना के सटीक हालात फिलहाल अज्ञात हैं। जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि गिएसेन निवासी चालक ने पहले एक ही दिशा में जा रही दो कारों को टक्कर मारी और फिर बस स्टॉप पर पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इसके बाद वह ऑडी कार चलाता रहा, फिर रुका और पुलिस अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

नेपाल में 5 मार्च को होने वाले चुनावों से पहले, 10 लाख से अधिक नए मतदाता पंजीकृत हुए

नेपाल के चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि अगले वर्ष 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव से पहले नेपाल की मतदाता सूची में 10 लाख से अधिक नए मतदाता जोड़े गए हैं। आयोग के सूचना अधिकारी सुमन घिमिरे ने एक संवाद कार्यक्रम के दौरान बताया कि नए चुनाव की घोषणा के बाद से देश भर से कुल 1,016,754 नए मतदाताओं का पंजीकरण हुआ है। 2022 में हुए पिछले आम चुनाव में कुल 18,168,000 पंजीकृत मतदाता थे। आयोग ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची 27 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। प्रतिनिधि सभा चुनाव में भाग लेने के लिए चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है, जबकि 2022 के चुनावों में 87 दलों ने भाग लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed