सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   us president donald trump on epstein files said hated to see bill clinton in photos

Trump: 'एपस्टीन फाइल्स की तस्वीरों में बिल क्लिंटन को देख कर दुख हो रहा है', जानिए ट्रंप ने क्यों कही ये बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 23 Dec 2025 09:19 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जो लोग जेफ्री एपस्टीन के दोस्त थे और उसकी पार्टियों में शामिल हुए, अब उन्हें भी बदनाम किया जा रहा है। ट्रंप ने ये भी कहा कि उनकी सरकार की उपलब्धियों से ध्यान हटाने के लिए एपस्टीन फाइल्स का विवाद पैदा किया जा रहा है। 

us president donald trump on epstein files said hated to see bill clinton in photos
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एपस्टीन फाइल्स विवाद को लेकर कहा कि जो लोग जेफ्री एपस्टीन से पूर्व में मिले और बेकसूर थे, अब जब उनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं तो उन्हें भी बदनाम किया जा रहा है। ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है, जब अमेरिकी न्याय विभाग ने बदनाम यौन तस्कर जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज और तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। जिनमें बड़े-बड़े उद्योगपतियों, राजनेताओं और फिल्मी सितारों की भी तस्वीरें शामिल हैं। 
Trending Videos


ट्रंप बोले- मुझे बिल क्लिंटन की तस्वीरों को देखकर दुख हो रहा है
फ्लोरिडा स्थित अपने रिजॉर्ट मार ए लागो में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि एपस्टीन विवाद उनकी सरकार की शानदार उपलब्धियों से ध्यान हटाने के लिए खड़ा किया गया है। एपस्टीन फाइल्स की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की कई तस्वीरें हैं। जब इसे लेकर ट्रंप से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे बिल क्लिंटन पसंद हैं। मुझे बिल क्लिंटन की इन तस्वीरों को देखकर दुख हो रहा है। वहां मेरी भी तस्वीरें हैं क्योंकि हम सभी इस व्यक्ति (एपस्टीन) से काफी घुले-मिले हुए थे।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप ने कहा, बिल क्लिंटन अनुभवी व्यक्ति हैं और वे इन सब चीजों को संभाल सकते हैं, लेकिन ये ठीक नहीं है। ट्रंप ने कहा कि जो भी लोग जेफ्री एस्पटीन के करीबी थे और उसकी पार्टियों में शामिल हुए थे और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया था। वे सभी प्रतिष्ठित लोग हैं, लेकिन अब उन्हें भी बदनाम किया जा रहा है। कई लोग इससे बेहद नाराज हैं क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।'

ये भी पढ़ें- US: ट्रंप ने नौसेना के लिए नए युद्धपोत बनाने की योजना का किया एलान; फिर दोहराया भारत-PAK संघर्ष रोकने का दावा

नया आधुनिक युद्धपोत बनाने का एलान
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नौसेना के लिए एक नए और बड़े युद्धपोत के निर्माण की योजना का भी एलान किया। यह योजना उनके उस विचार का हिस्सा है, जिसके तहत वह एक गोल्डन फ्लीट बनाना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा, ये सबसे तेज, सबसे बड़े और अब तक बने किसी भी युद्धपोत से सौ गुना ज्यादा ताकतवर होंगे। ट्रंप के मुताबिक यह जहाज द्वितीय विश्व युद्ध के दौर के आयोवा-श्रेणी के युद्धपोत से ज्यादा लंबा और बड़ा होगा। इसमें हाइपरसोनिक मिसाइलें, रेल गन और हाई-पावर लेजर लगाए जाएंगे, जो सभी ऐसी तकनीकें हैं जिन पर नौसेना अभी काम कर रही है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed