World Updates: 10 दिन तक पुलिस हिरासत में रहेंगे इमरान खान; नेपाल की वित्त मंत्री से भारतीय राजदूत की मुलाकात
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से अगले 10 दिन तक पंजाब प्रांत की पुलिस पूछताछ करेगी। उधर नेपाल की वित्त मंत्री आरजू राणा ने भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव से मुलाकात की है। पढ़ें दुनिया की बड़ी खबरें।

विस्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जेल में पंजाब प्रांत की पुलिस पूछताछ करेगी। दरअसल, नौ मई को हुए दंगों के मामले में आतंकवाद विरोधी अदालत ने इमरान खान को 10 दिन की हिरासत में भेज दिया है। उन पर नौ मई को हुए दंगों के दौरान कई मामले दर्ज किए गए थे। पंजाब प्रांत की पुलिस का दावा है कि इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद से जुड़े 12 मामले चल रहे हैं। इनमें एक मामला लाहौर में सैन्य अधिकारी पर हमले से भी जुड़ा हुआ है। बता दें कि, हाल ही में इद्दत के मामले में इमरान खान और बुशरा बीबी को अदालत ने रिहा करने के आदेश दिए थे। सोमवार की शाम को इमरान खान, अदियाला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से लाहौर स्थित आतंकवाद विरोधी अदालत की सुनवाई में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
पाकिस्तान में पीटीआई पर प्रतिबंध के खिलाफ गरमाई राजनीति
पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। देशभर में मची राजनीतिक हलचल के बीच कुछ राजनेताओं ने सरकार के इस कदम को ‘अलोकतांत्रिक’ करार दिया है। कुछ राजनेताओं का कहना है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। आपको बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान सरकार ने पीटीआई पर देश विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया था। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, आवामी नेशनल पार्टी, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम और जमात-ए-इस्लामी पार्टी के नेताओं ने सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का कहना है कि सरकार ने यह फैसला लेने पहले उनसे परामर्श नहीं लिया। आपको बता दें कि पीपीपी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी की गठबंधन सरकार का सहयोगी दल है। पीपीपी की सूचना सचिव शाजिया मर्री का कहना है कि सरकार को यह फैसला लेने से पहले सहयोगियों से भी परामर्श लेने चाहिए था।
भारतीय राजदूत से नेपाल की वित्त मंत्री की मुलाकात
नेपाल में नई सरकार का गठन हो गया है। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली नीत गठबंधन सरकार में आरजू राणा देउबा को वित्त मंत्री बनाया गया है। इस बीच नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल की वित्त मंत्री आरजू राणा से मुलाकात की। दोनों के बीच बैठक के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों और सहयोग पर चर्चा की गई। खास बात यह है कि आरजू राणा के वित्त मंत्री का पदभार संभालने के ठीक अगले दिन नवीन श्रीवास्तव ने उनसे मुलाकात की। नेपाल वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘वित्त मंत्री ने नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव से शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय रिश्तों और आपसी सहयोग पर चर्चा की गई।’
ब्रिटेन: गुरुद्वारे में जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की जांच जारी
ब्रिटेन के केंट स्थित एक गुरुद्वारे में पिछले सप्ताह, हत्या की कोशिश के आरोप में एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का मानना है कि यह मामला धार्मिक रूप से भड़काया हुआ है। पुलिस का कहना है कि किशोर को मेडस्टोन क्राउन कोर्ट में पेश किया गया। अदालत में किशोर पर शारीरिक क्षति पहुंचाने, धमकाने और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया। अदालत में पुलिस ने कहा कि किशोर ने सार्वजनिक जगह में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया। बीते गुरुवार अदालत ने किशोर को ग्रावेसंड स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे में हुई घटना के मामले में जमानत दी थी। इसके बाद पुलिस ने किशोर की मानसिक स्थिति की जांच के लिए उसे हिरासत में लिया। केंट पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,‘यह एक अलग तरह का मामला है और हमारी शुरुआती जांच कहती है कि यह मामला आतंकवाद से जुड़ा हुआ नहीं है।’
गाजा पर इस्राइली हमले में 17 फलस्तीनियों की मौत
इस्राइली सेना ने एक बार फिर गाजा में हमला किया। अधिकारियों का कहना है कि गाजा में सेना द्वारा घोषित सुरक्षित क्षेत्र में इजरायली हवाई हमले में 17 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इससे पहले इस्राइल ने शनिवार को गाजा के खान युनूस में बड़ा हवाई हमला किया था। इस हमले में हमास की सैन्य टुकड़ी के प्रमुख मोहम्मद दईफ समेत 71 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।