कई बार घर में पैसा तो खूब आता है लेकिन वह कब खर्च हो जाता है पता भी नहीं चलता है। बहुत कमाने पर भी घर में भी घर में पैसों की बरकत नहीं होती है। यदि आपके घर में बिन वजह के खर्चे बढ़ गए हैं और घर में धन संचय नहीं हो पा रहा है तो वास्तु शास्त्र इसमें सहायक हो सकता है। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें सही स्थान और सही दिशा में रखा जाए तो रुपए पैसे की कमी नहीं होती है। आपके घर में बिन वजह के खर्चे कम होते हैं और धन की बरकत बनी रहती है। इसके साथ ही परिवार के में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और परिवार के सदस्यों की तरक्की होती है। तो आइए जानते हैं कि किन चीजों को घर में रखकर सकारात्मकता और आर्थिक उन्नति प्राप्त की जा सकती है।
Vastu Shastra: ये चीजें रखने से घर में हमेशा बनी रहती है पैसों की बरकत, होती है तरक्की
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shashi Shashi
Updated Wed, 16 Jun 2021 02:03 PM IST
सार
- घर की उत्तर दिशा में धातु का कछुआ या मछली रखना आर्थिक उन्नति के लिए शुभ रहता है।
- घर की पूर्व दिशा में सूू्र्य यंत्र की स्थापना करने से तरक्की प्राप्त हो होती है।
- उत्तर दिशा में मिट्टी के घड़े में पानी भरकर रखने से धन की बरकत बनी रहती है।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X