{"_id":"62cba83b0106c87ae9602686","slug":"2022-audi-a8-l-launch-date-in-india-know-audi-a8-l-2022-interior-features-specifications-news-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Audi A8 L 2022: मंगलवार को लॉन्च होगी ऑडी ए8एल लग्जरी सेडान, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू की इन कारों को देगी टक्कर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Audi A8 L 2022: मंगलवार को लॉन्च होगी ऑडी ए8एल लग्जरी सेडान, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू की इन कारों को देगी टक्कर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 11 Jul 2022 10:04 AM IST
विज्ञापन
सार
Audi India (ऑडी इंडिया) अपनी नई प्रीमियम लग्जरी सेडान कार 2022 Audi A8 L facelift (2022 ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट) की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है।

Audi A8 L
- फोटो : Audi India
विज्ञापन
विस्तार
Audi India (ऑडी इंडिया) अपनी नई प्रीमियम लग्जरी सेडान कार 2022 Audi A8 L facelift (2022 ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट) की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। नई Audi A8 L कार आधिकारिक तौर पर 12 जुलाई को लॉन्च की जाएगी और इसके साथ ही इसकी कीमतों का भी एलान हो जाएगा। 4-सीटर सेडान कार Audi A8 L के इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
इन्हें देगी टक्कर
Audi A8 L (ऑडी ए8 एल) भारत में ब्रांड के सेडान लाइनअप के टॉप पर है और अपडेटेड मॉडल Mercedes S-Class (मर्सिडीज एस-क्लास) और BMW 7 (बीएमडब्ल्यू 7) सीरीज जैसी कारों को टक्कर देगी।
बुकिंग डिटेल्स
नई ऑडी ए8 एल के लिए बुकिंग मई के पहले हफ्ते में शुरू हो गई थी। कंपनी 10 लाख रुपये की टोकन राशि के भुगतान के साथ इस लग्जरी सेडान की बुकिंग कर रही है।
टीजर जारी
ऑडी इंडिया ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट A8 L फ्लैगशिप सेडान कार का टीजर जारी किया था। इसमें टीजर में कार के सिल्क लाइट देखने को मिलती है, जो रियर लाइट बार में मौजूद है। इसके साथ ही कार में कंपनी के सिग्नेचर OLED लाइट्स भी देखने को मिलती हैं। टीजर को देखने से यह कार कई मामलों में काफी एडवांस्ड दिखाई देती है।

Trending Videos
इन्हें देगी टक्कर
Audi A8 L (ऑडी ए8 एल) भारत में ब्रांड के सेडान लाइनअप के टॉप पर है और अपडेटेड मॉडल Mercedes S-Class (मर्सिडीज एस-क्लास) और BMW 7 (बीएमडब्ल्यू 7) सीरीज जैसी कारों को टक्कर देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुकिंग डिटेल्स
नई ऑडी ए8 एल के लिए बुकिंग मई के पहले हफ्ते में शुरू हो गई थी। कंपनी 10 लाख रुपये की टोकन राशि के भुगतान के साथ इस लग्जरी सेडान की बुकिंग कर रही है।
टीजर जारी
ऑडी इंडिया ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट A8 L फ्लैगशिप सेडान कार का टीजर जारी किया था। इसमें टीजर में कार के सिल्क लाइट देखने को मिलती है, जो रियर लाइट बार में मौजूद है। इसके साथ ही कार में कंपनी के सिग्नेचर OLED लाइट्स भी देखने को मिलती हैं। टीजर को देखने से यह कार कई मामलों में काफी एडवांस्ड दिखाई देती है।

Audi A8 L
- फोटो : Audi India
लुक और फीचर्स
केबिन कंफर्ट और ड्राइव क्षमताओं के महत्वपूर्ण एलिमेंट्स के अलावा, A8 L का लुक काफी शानदार है। कार के फ्रंट में एक बड़ा ग्रिल है, जिसके दोनों ओर नए स्टाइल के मैट्रिक्स एलईडी टेललाइट्स और स्लीक एलईडी लाइट बार हैं। फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है। अंदर की तरफ इंफोटेनमेंट स्क्रीन को अपडेट किया गया है जबकि फोल्डिंग सेंटर कंसोल टेबल और कूलर भी दिया गया है।
मिलते हैं कई लग्जरी फीचर्स
जर्मन निर्माता A8 L के लेटेस्ट वर्जन में कंफर्ट को और बढ़ाने का वादा कर रहा है। इस कार में रियर रिक्लाइनर, फुट मसाजर और कई अन्य सुविधाओं के साथ एक रियर रिलैक्सेशन पैकेज भी मिलेगा।
इंजन डिटेल्स
2022 Audi A8 L में एक 3.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 340 hp का पावर और 540 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने इस बात पर भी रोशनी डाली है कि ड्राइव ड्रायनैमिक्स और एयर सस्पेंशन सेट अप में काफी सुधार किया गया है।
केबिन कंफर्ट और ड्राइव क्षमताओं के महत्वपूर्ण एलिमेंट्स के अलावा, A8 L का लुक काफी शानदार है। कार के फ्रंट में एक बड़ा ग्रिल है, जिसके दोनों ओर नए स्टाइल के मैट्रिक्स एलईडी टेललाइट्स और स्लीक एलईडी लाइट बार हैं। फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है। अंदर की तरफ इंफोटेनमेंट स्क्रीन को अपडेट किया गया है जबकि फोल्डिंग सेंटर कंसोल टेबल और कूलर भी दिया गया है।
मिलते हैं कई लग्जरी फीचर्स
जर्मन निर्माता A8 L के लेटेस्ट वर्जन में कंफर्ट को और बढ़ाने का वादा कर रहा है। इस कार में रियर रिक्लाइनर, फुट मसाजर और कई अन्य सुविधाओं के साथ एक रियर रिलैक्सेशन पैकेज भी मिलेगा।
इंजन डिटेल्स
2022 Audi A8 L में एक 3.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 340 hp का पावर और 540 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने इस बात पर भी रोशनी डाली है कि ड्राइव ड्रायनैमिक्स और एयर सस्पेंशन सेट अप में काफी सुधार किया गया है।