{"_id":"66e5b486fd1fecb0e0091512","slug":"2024-hero-destini-125-vs-tvs-jupiter-110-new-model-2024-know-details-2024-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2024 Hero Destini 125 vs TVS Jupiter 110: इन दोनों स्कूटर में फीचर्स की तुलना, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2024 Hero Destini 125 vs TVS Jupiter 110: इन दोनों स्कूटर में फीचर्स की तुलना, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 14 Sep 2024 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार
फैमिली स्कूटर सेगमेंट में दो नए वाहन लॉन्च हुए हैं। एक हीरो मोटोकॉर्प का नया Hero Destini 125 (हीरो डेस्टिनी 125) और दूसरा टीवीएस मोटर कंपनी का नया TVS Jupiter 110 (टीवीएस जुपिटर 110) है। जानें फीचर्स के आधार पर वे एक दूसरे से कैसे मुकाबला करते हैं।

2024 Hero Destini 125 vs TVS Jupiter 110
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
फैमिली स्कूटर सेगमेंट में दो नए वाहन लॉन्च हुए हैं। एक हीरो मोटोकॉर्प का नया Hero Destini 125 (हीरो डेस्टिनी 125) और दूसरा टीवीएस मोटर कंपनी का नया TVS Jupiter 110 (टीवीएस जुपिटर 110) है। ये स्कूटर भारतीय बाजार में पहले ही मौजूद रहे हैं। लेकिन इन दोनों स्कूटरों को कई अपडेट्स मिले हैं। जिससे यह कहा जा सकता है कि उनमें नयापन है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में इन दोनों स्कूटर्स को ढेर सारे अपडेट मिले।

Trending Videos
हीरो डेस्टिनी 125 अपने डिजाइन के साथ ज्यादा क्लासिक लुक अपनाता है। जबकि जुपिटर 110 एक मॉडर्न, स्पोर्टी लुक के साथ आगे बढ़ा है। डिजाइन के अलावा, दोनों स्कूटर ढेर सारे फीचर्स से लैस हैं। यहां हम इन दोनों की तुलना कर रहे हैं कि जिन फीचर्स को वे पेश करते हैं उसके आधार पर वे एक दूसरे से कैसे मुकाबला करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों के फीचर्स की तुलना
नई हीरो डेस्टिनी 125 में प्रोजेक्टर हाई बीम के साथ एक नया हेडलाइट डिजाइन मिलता है। इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन, 12-इंच के पहिए, फ्रंट डिस्क ब्रेक, फ्रंट एप्रन में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ एक क्यूबी होल, एलईडी लाइटिंग मिलती है। और लाइटिंग के साथ 18-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है।
नई हीरो डेस्टिनी 125 में प्रोजेक्टर हाई बीम के साथ एक नया हेडलाइट डिजाइन मिलता है। इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन, 12-इंच के पहिए, फ्रंट डिस्क ब्रेक, फ्रंट एप्रन में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ एक क्यूबी होल, एलईडी लाइटिंग मिलती है। और लाइटिंग के साथ 18-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है।
डेस्टिनी में फोन कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। और i3S तकनीक के साथ-साथ सेल्फ-कैंसिलिंग ब्लिंकर्स मिलते हैं जो ट्रैफिक और शहर की सवारी की स्थितियों में सहायक होते हैं। इन फीचर्स के साथ, डेस्टिनी एक ताजगी महसूस करता है, और एक परिवार के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित है।
वहीं, जुपिटर 110 की बात करें तो, स्कूटर में फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, अलॉय व्हील्स, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, फ्रंट एप्रन में स्टोरेज के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। फोन कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी डैश और स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो समान हैं।
हालांकि, टीवीएस जुपिटर 110 एक सेगमेंट नीचे होने के कारण कुछ और फीचर्स को शामिल करता है। स्कूटर को फ्लोरबोर्ड के नीचे अपने फ्यूल टैंक होने के कारण 33 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कुछ अन्य अहम फीचर्स में दूसरों को चेतावनी देने के लिए हार्ड ब्रेकिंग के तहत एक इमरजेंसी वार्निंग लाइट और हैजार्ड लाइट शामिल हैं। यह दोनों फीचर्स हीरो के पास नए डेस्टिनी 125 के साथ हो सकते थे।