{"_id":"66c6f8fcac30bb94850ab5d6","slug":"2024-tvs-jupiter-110-scooter-launched-in-india-know-price-features-specifications-details-2024-08-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2024 TVS Jupiter 110: टीवीएस जुपिटर 110 नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नयापन","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2024 TVS Jupiter 110: टीवीएस जुपिटर 110 नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नयापन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 22 Aug 2024 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार
अग्रणी वैश्विक वाहन निर्माताओं में से एक टीवीएस मोटर कंपनी (टीवीएसएम) ने भारतीय बाजार में गुरुवार को ऑल-न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च किया है।

2024 TVS Jupiter 110
- फोटो : TVS
विज्ञापन
विस्तार
अग्रणी वैश्विक वाहन निर्माताओं में से एक टीवीएस मोटर कंपनी (टीवीएसएम) ने भारतीय बाजार में गुरुवार को ऑल-न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च किया है। TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) भारतीय बाजार में पहली बार लॉन्च होने के बाद से सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक रहा है। यह एकमात्र ऐसा स्कूटर है जो कभी भी होंडा एक्टिवा को कुछ प्रतिस्पर्धा देने में कामयाब रहा है। अब, टीवीएस जुपिटर का न्यू जेनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 73,700 रुपये एक्स-शोरूम रखी है।

Trending Videos

2024 TVS Jupiter 110
- फोटो : TVS
ऑल न्यू डिजाइन
नए जुपिटर का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डिजाइन है। यह आकर्षक और शार्प लुक के साथ आता है। एक नया फ्रंट एप्रन है और साथ ही एक एलईडी लाइट बार है जो टर्न इंडिकेटर को इंटीग्रेट करता है। नए कलर स्कीम के साथ-साथ एक नया एलईडी हेडलैंप भी है। साइड में, शार्प लाइनें हैं और पीछे की तरफ, एक स्लिम एलईडी टेल लैंप है जिसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर हैं। टीवीएस ने ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक पर खास ध्यान दिया है। जिसका इस्तेमाल वे यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं कि यह आसानी से खरोंच न हो। इसके अलावा, टीवीएस का कहना है कि सीट अब सेगमेंट में सबसे बड़ी है और यह पहले की तरह मेटल बॉडी पैनल के साथ आती है।
नए जुपिटर का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डिजाइन है। यह आकर्षक और शार्प लुक के साथ आता है। एक नया फ्रंट एप्रन है और साथ ही एक एलईडी लाइट बार है जो टर्न इंडिकेटर को इंटीग्रेट करता है। नए कलर स्कीम के साथ-साथ एक नया एलईडी हेडलैंप भी है। साइड में, शार्प लाइनें हैं और पीछे की तरफ, एक स्लिम एलईडी टेल लैंप है जिसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर हैं। टीवीएस ने ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक पर खास ध्यान दिया है। जिसका इस्तेमाल वे यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं कि यह आसानी से खरोंच न हो। इसके अलावा, टीवीएस का कहना है कि सीट अब सेगमेंट में सबसे बड़ी है और यह पहले की तरह मेटल बॉडी पैनल के साथ आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

2024 TVS Jupiter 110
- फोटो : TVS
मिला नया इंजन
2024 TVS जुपिटर में अब एक 113.3 सीसी यूनिट मिलता है जो एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 5,000 आरपीएम पर 7.91 bhp का अधिकतम पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। हालांकि, जो नया है वह इलेक्ट्रिक असिस्ट है जो टॉर्क उत्पादन को 9.8 Nm तक बढ़ाता है। यह स्थिर स्थिति से आगे बढ़ते समय या ओवरटेक करते समय काम आता है। जुपिटर 110 की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है।
2024 TVS जुपिटर में अब एक 113.3 सीसी यूनिट मिलता है जो एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 5,000 आरपीएम पर 7.91 bhp का अधिकतम पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। हालांकि, जो नया है वह इलेक्ट्रिक असिस्ट है जो टॉर्क उत्पादन को 9.8 Nm तक बढ़ाता है। यह स्थिर स्थिति से आगे बढ़ते समय या ओवरटेक करते समय काम आता है। जुपिटर 110 की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है।
नए फीचर्स
टीवीएस मोटर कंपनी अपने उत्पादों के साथ कई फीचर्स देने के लिए जानी जाती है और नया जुपिटर 110 भी अलग नहीं है। यह अंडरसीट स्टोरेज के साथ आता है जिसमें दो हेलमेट, मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट, एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और एलईडी लाइटिंग स्टोर की जा सकती है। एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। टीवीएस ने एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, वॉइस कमांड्स, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप भी शामिल किए हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी अपने उत्पादों के साथ कई फीचर्स देने के लिए जानी जाती है और नया जुपिटर 110 भी अलग नहीं है। यह अंडरसीट स्टोरेज के साथ आता है जिसमें दो हेलमेट, मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट, एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और एलईडी लाइटिंग स्टोर की जा सकती है। एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। टीवीएस ने एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, वॉइस कमांड्स, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप भी शामिल किए हैं।