सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   2025 Indian Scout Series Launched in India at with New 1250cc Engine and Advanced Features

2025 Indian Scout: भारत में लॉन्च हुई 2025 इंडियन स्काउट सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 25 Aug 2025 05:57 PM IST
विज्ञापन
सार

Indian Motorcycle (इंडियन मोटरसाइकिल) ने अपनी नई 2025 Indian Scout series (2025 इंडियन स्काउट सीरीज) भारत में लॉन्च कर दी है। नई स्काउट सीरीज कई ट्रिम्स में उपलब्ध है। लिमिटेड वेरिएंट में तीन राइडिंग मोड - स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और रेन दिए गए हैं।

2025 Indian Scout Series Launched in India at with New 1250cc Engine and Advanced Features
2025 Indian Scout Series - फोटो : Indian Motorcycle
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Indian Motorcycle (इंडियन मोटरसाइकिल) ने अपनी नई 2025 Indian Scout series (2025 इंडियन स्काउट सीरीज) भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस बार कंपनी ने अपनी स्काउट लाइन-अप को पूरी तरह से तरोताजा किया है। और इसमें अब कुल आठ वैरिएंट्स शामिल किए गए हैं।
loader
Trending Videos


इसमें एंट्री-लेवल Indian Scout Sixty Classic (इंडियन स्काउट सिक्सटी क्लासिक) से लेकर Indian Scout Sixty Bobber (इंडियन स्काउट सिक्सटी बॉबर), Indian Sport Scout Sixty (इंडियन स्पोर्ट स्काउट सिक्सटी), 1010 Scout (1010 स्काउट), Scout Classic (स्काउट क्लासिक), Scout Bobber (स्काउट बॉबर), Sport Scout (स्पोर्ट स्काउट) और टॉप मॉडल Super Scout (सुपर स्काउट) शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Hey Tesla: चीन में टेस्ला ड्राइवर बस कहेंगे 'हे टेस्ला', कार खुद करेगी सब काम

2025 Indian Scout: इंजन पावर और परफॉर्मेंस
नई इंडियन स्काउट सीरीज दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आती है। शुरुआती तीन वैरिएंट्स में 999cc का इंजन दिया गया है, जो 85bhp की पावर और 87Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बाकी मॉडल्स में नया 1,250cc का लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन इंजन मिलता है, जिसे SpeedPlus (स्पीडप्लस) नाम दिया गया है। यह इंजन 105bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क देता है।

यह नया इंजन पुराने 1,133cc इंजन से ज्यादा पावरफुल है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन बेहतर लो-एंड और मिड-रेंज परफॉर्मेंस देता है। और लेटेस्ट ग्लोबल एमिशन स्टैंडर्ड्स को भी फॉलो करता है।

यह भी पढ़ें - Mumbai Traffic Woes: मुंबई में वाहनों की संख्या 50 लाख के पार, सार्वजनिक परिवहन रिकॉर्ड निचले स्तर पर

2025 Indian Scout Series Launched in India at with New 1250cc Engine and Advanced Features
Mr. Lalit Sharma, MD, Polaris India, unveiling New Indian Motorcycle Scout Series - फोटो : Indian Motorcycle
2025 Indian Scout: कैसे हैं फीचर्स
नई स्काउट सीरीज कई ट्रिम्स में उपलब्ध है। लिमिटेड वेरिएंट में तीन राइडिंग मोड - स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और रेन दिए गए हैं। साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलता है। इसमें एक एनालॉग डायल और छोटा डिजिटल रीडआउट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर दिया गया है। हाईअर वेरिएंट्स में की-लेस इग्निशन, USB चार्जिंग और TFT डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं, जो कनेक्टेड टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें - Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया गुरिल्ला 450 का नया 'शैडो ऐश' कलर, जानें कीमत और खासियत

2025 Indian Scout: किनसे है मुकाबला
अपडेटेड इंजन और नए फीचर्स के साथ, 2025 इंडियन स्काउट बॉबर को खासतौर पर उन राइडर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो मिडिलवेट क्रूजर बाइक चाहते हैं। जिसमें पारंपरिक बॉबर स्टाइलिंग भी मौजूद हो।

यह बाइक मार्केट में Harley-Davidson Nightster (हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर) और Triumph Bonneville Bobber (ट्रायम्फ बोनविले बॉबर) जैसी बाइक्स को टक्कर देती है। हालांकि, अपनी अनोखी डिजाइन और नए इंजन प्लेटफॉर्म की वजह से यह इंडियन मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो में अपनी अलग पहचान बनाए रखती है। 

यह भी पढ़ें - Bike Taxi: बाइक टैक्सी सेवाएं फिर से शुरू, लेकिन कर्नाटक उच्च न्यायालय ने साफ किया- कोई न्यायिक मंजूरी नहीं दी गई 

यह भी पढ़ें - E20: नितिन गडकरी ने कहा- हमने पुरानी कारों पर परीक्षण किया, ई20 ईंधन की 'गलत सूचना' पर 'पेट्रोलियम लॉबी' को फिर घेरा
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed