{"_id":"67daaf1568cfbf06670dda7d","slug":"2025-mg-comet-ev-launched-with-new-features-8-years-battery-warranty-and-230-kms-range-2025-03-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2025 MG Comet EV: नए फीचर्स से लैस हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 8 साल की बैटरी वारंटी, 230 किमी की रेंज!","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 MG Comet EV: नए फीचर्स से लैस हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 8 साल की बैटरी वारंटी, 230 किमी की रेंज!
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 19 Mar 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार
2025 MG Comet EV को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किय गया है, जो इसके Excite, Excite FC, Exclusive और Exclusive FC वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं।

2025 MG Comet EV
- फोटो : MG Motor India
विज्ञापन
विस्तार
MG Motor India ने भारतीय बाजार में 2025 Comet EV को नए और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार अब पहले से ज्यादा प्रीमियम और सुरक्षित हो गई है। कंपनी ने इसमें कई नए एडवांस फीचर्स जोड़े हैं, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
क्या हैं नए फीचर्स
नई MG Comet EV में अब रियर पार्किंग कैमरा और पावर फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) मिलते हैं, जो Excite और Excite FC वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं। वहीं, Exclusive और Exclusive FC वेरिएंट्स को लेदरेट सीटों और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ अपग्रेड किया गया है, जिससे कार का इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) जैसी सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

Trending Videos
क्या हैं नए फीचर्स
नई MG Comet EV में अब रियर पार्किंग कैमरा और पावर फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) मिलते हैं, जो Excite और Excite FC वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं। वहीं, Exclusive और Exclusive FC वेरिएंट्स को लेदरेट सीटों और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ अपग्रेड किया गया है, जिससे कार का इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) जैसी सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

MG Comet EV with Charger
- फोटो : MG Motor India
क्रीप मोड का अपडेट
इस कार में क्रीप मोड दिया गया है, जिससे ब्रेक से पैर हटाते ही कार धीरे-धीरे खुद चलने लगेगी। पहले, कार को चलाने के लिए ड्राइवर को एक्सीलेटर दबाकर रखना पड़ता था। इसके अलावा, 17.4 kWh बैटरी पैक के साथ यह EV एक बार चार्ज होने पर 230 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
नई वारंटी के साथ हुई पेश
MG ने Comet EV के साथ e-Shield प्रोग्राम पेश किया है, जिसमें 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी, 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) और 3 फ्री लेबर सर्विस शामिल हैं। इसके अलावा, बैटरी पैक पर 8 साल या 1.2 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।
इस कार में क्रीप मोड दिया गया है, जिससे ब्रेक से पैर हटाते ही कार धीरे-धीरे खुद चलने लगेगी। पहले, कार को चलाने के लिए ड्राइवर को एक्सीलेटर दबाकर रखना पड़ता था। इसके अलावा, 17.4 kWh बैटरी पैक के साथ यह EV एक बार चार्ज होने पर 230 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
नई वारंटी के साथ हुई पेश
MG ने Comet EV के साथ e-Shield प्रोग्राम पेश किया है, जिसमें 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी, 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) और 3 फ्री लेबर सर्विस शामिल हैं। इसके अलावा, बैटरी पैक पर 8 साल या 1.2 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।

Comet EV Interior
- फोटो : MG Motor India
2025 MG Comet EV को पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें Executive, Excite, Excite Fast Charge (FC), Exclusive और Exclusive Fast Charge (FC) शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने Blackstorm Edition भी पेश किया है, जिसकी बुकिंग ₹11,000 में शुरू हो चुकी है।
एमजी कॉमेट को बैटरी और बिना बैटरी वाले मॉडल में खरीदा जा सकता है। ग्राहक अपने बजट के हिसाब से कई भी मॉडल चुन सकते हैं। कॉम्पैक्ट साइज, एडवांस फीचर्स और किफायती दाम की वजह से यह कार शहरों में चलाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है।
एमजी कॉमेट को बैटरी और बिना बैटरी वाले मॉडल में खरीदा जा सकता है। ग्राहक अपने बजट के हिसाब से कई भी मॉडल चुन सकते हैं। कॉम्पैक्ट साइज, एडवांस फीचर्स और किफायती दाम की वजह से यह कार शहरों में चलाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है।