सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   2025 Nissan Magnite Kuro Edition Launched in India Know Price Features Specifications

2025 Nissan Magnite Kuro Edition: 2025 निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 06 Aug 2025 02:27 PM IST
विज्ञापन
सार

2025 निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन में ऑल-ब्लैक थीम दी गई है और यह सभी इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगा। 

2025 Nissan Magnite Kuro Edition Launched in India Know Price Features Specifications
Nissan Magnite KURO Edition - फोटो : Nissan
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Nissan Motor India (निसान मोटर इंडिया) ने Magnite Kuro Special Edition (मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन) का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। जो इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का ऑल-ब्लैक थीम वाला वेरिएंट है। 2025 Nissan Magnite Kuro Edition (2025 निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन) की कीमत करीब सवा 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। देश भर में ब्रांड के अधिकृत डीलरशिप पर 11,000 रुपये की टोकन राशि पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। नई मैग्नाइट कुरो सभी इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगी।
loader
Trending Videos


 

2025 Nissan Magnite Kuro Edition Launched in India Know Price Features Specifications
Nissan Magnite KURO Edition - फोटो : Nissan
ऑल-ब्लैक थीम में दिखा Nissan का नया तेवर
कुरो एडिशन नाम से ही समझ आता है कि यह वेरिएंट काले रंग की खासियत के साथ आता है। 'कुरो' का मतलब जापानी में काला होता है। और निसान ने इस कॉन्सेप्ट को पूरी ईमानदारी से उतारा है। गाड़ी में ओनिक्स ब्लैक पेंट स्कीम, पियानो-ब्लैक ग्रिल, रेजिन ब्लैक स्किड प्लेट्स (सामने और पीछे), ग्लॉसी रूफ रेल्स, और ब्लैक डोर हैंडल्स जैसे एलिमेंट्स इसे बेहद खास बनाते हैं।

15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स इस काले लुक में थोड़ी चमक भी जोड़ते हैं। फेंडर पर 'कुरो' की बैजिंग और ब्लैक्ड-आउट LED हेडलैंप इसे एक स्लीक, स्टील्थ लुक देते हैं जो सड़कों पर हर किसी का ध्यान खींचेगा।

यह भी पढ़ें - Harley-Davidson: हार्ले-डेविडसन फिर ला रही है सस्ती बाइक, क्या इस बार चलेगी नई कोशिश?
विज्ञापन
विज्ञापन

2025 Nissan Magnite Kuro Edition Launched in India Know Price Features Specifications
Nissan Magnite KURO Edition - फोटो : Nissan
केबिन के अंदर भी ब्लैक का दबदबा
बाहरी लुक जितना स्टाइलिश है, अंदर का कैबिन भी उतना ही प्रीमियम और शानदार है। ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, पियानो-ब्लैक फिनिश वाला गियर शिफ्ट एरिया, स्टीयरिंग इंसर्ट्स, सन वाइजर्स और डोर ट्रिम्स - सब कुछ काले रंग में सजा है।

साथ ही, कंपनी ने सैबल ब्लैक वायरलेस चार्जर को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में जोड़ा है और एक स्टील्थ-थीम डैशकैम को ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध कराया है। यह वेरिएंट N-Connecta ट्रिम पर बेस्ड है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, आर्किमिज साउंड सिस्टम, ऑटो-डिमिंग IRVM, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स पहले से ही मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - BS4 vs BS6: क्या इथेनॉल-मिश्रित फ्यूल सही है? कौन-सा ईंधन किस गाड़ी के लिए हो सकता है बेहतर 

इंजन पावर और गियरबॉक्स
मैग्नाइट कुरो एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला, 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 71 bhp और 96 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन में आता है। दूसरा, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, जो 98 bhp और 160 Nm टॉर्क के साथ आता है, और इसे 5-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। कंपनी सीएनजी का विकल्प भी डीलर-फिटेड तौर पर उपलब्ध कराती है।

यह भी पढ़ें - SUV: एसयूवी का क्रेज बन रहा है जानलेवा, इस वजह से बढ़ रही पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों की मौतें 

2025 Nissan Magnite Kuro Edition Launched in India Know Price Features Specifications
Nissan Magnite KURO Edition - फोटो : Nissan
सुरक्षा से कोई समझौता नहीं
मैग्नाइट कुरो एडिशन में भी सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। इसमें 6 एयरबैग्स, ABS + EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, और TPMS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित एसयूवी में शुमार करते हैं। 

यह भी पढ़ें - Volkswagen Taigun and Virtus: फॉक्सवैगन टाइगुन, वर्टस हुई अपडेट,  स्पोर्ट्स लाइन में जुड़ा नया चमकदार रेड कलर 

यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से लागू होगा नया फास्टैग वार्षिक पास, जानें कीमत, वैधता और फायदे

कस्टमर डिमांड से बना ये एडिशन
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वात्सा ने कहा कि कुरो एडिशन को ग्राहकों की मिली फीडबैक और पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। पिछली कुरो एडिशन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद यह नया अवतार और भी ज्यादा प्रीमियम, बोल्ड और फीचर्स से भरा है। 

यह भी पढ़ें - Oben Rorr EZ Sigma: ओबेन रोर ईजी सिग्मा इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, 175 किमी रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में मैग्नाइट को ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो ब्रांड की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस उपलब्धि के जश्न के तौर पर कंपनी ने नया मैटालिक ग्रे कलर ऑप्शन भी मैग्नाइट लाइनअप में जोड़ा है। नया रंग टेक्ना, टेक्ना प्लस और एन कनेक्टा वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें - EV: ईवी अपनाने की रफ्तार पर ब्रेक, सब्सिडी खत्म होते ही दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में भारी गिरावट 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed