{"_id":"68b6e74f523b902f680a10b9","slug":"2026-kawasaki-ninja-zx-6r-motorcycle-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-09-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2026 Kawasaki Ninja ZX-6R: 2026 कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या हुए बदलाव","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2026 Kawasaki Ninja ZX-6R: 2026 कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या हुए बदलाव
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 02 Sep 2025 06:17 PM IST
विज्ञापन
सार
कावासाकी इंडिया ने 2026 निंजा ZX-6R को भारत में लॉन्च किया है। इस बाइक में नया लाइम ग्रीन पेंट ऑप्शन, 636cc इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन और एडवांस्ड फीचर्स जैसे ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विकशिफ्टर मिलते हैं।

2026 Kawasaki Ninja ZX-6R
- फोटो : Kawasaki
विज्ञापन
विस्तार
Kawasaki India (कावासाकी इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक Ninja ZX-6R (निंजा जेडएक्स-6आर) का 2026 वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई ZX-6R की कीमत करीब साढ़े 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ ज्यादा रखी गई है। जो पुराने मॉडल से करीब 60,000 रुपये ज्यादा है। इस बार कंपनी ने इसे नए लाइम ग्रीन शेड में पेश किया है, जिसमें व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप्स दिए गए हैं। हालांकि इंजन और मैकेनिकल्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खास बात यह है कि अपनी कैटेगरी में यह इकलौती ट्रैक-फोकस्ड इनलाइन 4-सिलिंडर बाइक है। कंपनी ने देशभर के अपने शोरूम के जरिए इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - 2025 Honda Elevate: 2025 होंडा एलिवेट एसयूवी हुई अपडेट, फेस्टिव सीजन से पहले नया लुक और फीचर्स

Trending Videos
यह भी पढ़ें - 2025 Honda Elevate: 2025 होंडा एलिवेट एसयूवी हुई अपडेट, फेस्टिव सीजन से पहले नया लुक और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
फीचर्स और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट
2026 कावासाकी ZX-6R पूरी तरह से एक ट्रैक मशीन है, जो एल्यूमिनियम पेरिमीटर फ्रेम चेसिस पर बनी है। हल्का वजन और शार्प हैंडलिंग इसे बेहद तेज और पावरफुल बनाता है। इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स की बात करें तो इसमें ABS, 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, तीन राइडिंग मोड्स (रोड, स्पोर्ट और रेन) और 4.3-इंच TFT डिजिटल कंसोल विद ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - 2025 Maruti Suzuki Ertiga: 2025 मारुति सुजुकी अर्टिगा नए फीचर्स के साथ अपडेट, जानिए पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें - MLFF: गुजरात में शुरू होगा देश का पहला मल्टी-लेन फ्री-फ्लो टोलिंग सिस्टम, अब बिना रुके भर पाएंगे टोल
2026 कावासाकी ZX-6R पूरी तरह से एक ट्रैक मशीन है, जो एल्यूमिनियम पेरिमीटर फ्रेम चेसिस पर बनी है। हल्का वजन और शार्प हैंडलिंग इसे बेहद तेज और पावरफुल बनाता है। इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स की बात करें तो इसमें ABS, 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, तीन राइडिंग मोड्स (रोड, स्पोर्ट और रेन) और 4.3-इंच TFT डिजिटल कंसोल विद ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - 2025 Maruti Suzuki Ertiga: 2025 मारुति सुजुकी अर्टिगा नए फीचर्स के साथ अपडेट, जानिए पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें - MLFF: गुजरात में शुरू होगा देश का पहला मल्टी-लेन फ्री-फ्लो टोलिंग सिस्टम, अब बिना रुके भर पाएंगे टोल
डिजाइन और नया कलर
2026 Ninja ZX-6R में नया लाइम ग्रीन पेंट स्कीम दिया गया है, जिसमें व्हाइट और ब्लू ग्राफिक्स के साथ ज्यादा स्पोर्टी लुक मिलता है। बाइक का डिजाइन पहले जैसा ही है। जो कि डुअल हेडलैंप क्लस्टर, शार्प बॉडीवर्क और स्प्लिट सीट सेटअप के साथ आती है। इसके साथ कंपनी ग्रे पेंट ऑप्शन भी ऑफर कर रही है, जो पहले से उपलब्ध था।
यह भी पढ़ें - Hyundai Creta King Edition: ह्यूंदै क्रेटा के 10 साल पूरे, लॉन्च हुआ नया किंग एडिशन, जानें क्या है खास
यह भी पढ़ें - Vintage Cars: उत्तर प्रदेश में अब MoRTH नियमों के तहत होगा विंटेज गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, जानें फीस और नियम
2026 Ninja ZX-6R में नया लाइम ग्रीन पेंट स्कीम दिया गया है, जिसमें व्हाइट और ब्लू ग्राफिक्स के साथ ज्यादा स्पोर्टी लुक मिलता है। बाइक का डिजाइन पहले जैसा ही है। जो कि डुअल हेडलैंप क्लस्टर, शार्प बॉडीवर्क और स्प्लिट सीट सेटअप के साथ आती है। इसके साथ कंपनी ग्रे पेंट ऑप्शन भी ऑफर कर रही है, जो पहले से उपलब्ध था।
यह भी पढ़ें - Hyundai Creta King Edition: ह्यूंदै क्रेटा के 10 साल पूरे, लॉन्च हुआ नया किंग एडिशन, जानें क्या है खास
यह भी पढ़ें - Vintage Cars: उत्तर प्रदेश में अब MoRTH नियमों के तहत होगा विंटेज गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, जानें फीस और नियम
इंजन और परफॉर्मेंस
नई ZX-6R में वही 636 सीसी इनलाइन 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,000 RPM पर 127 बीएचपी की पावर और 11,000 RPM पर 69 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है।
यह भी पढ़ें - Aurus Senat: 'चलता-फिरता किला' कहलाने वाली कार, जिसका पीएम मोदी और पुतिन ने किया इस्तेमाल
यह भी पढ़ें - Auto Sales: अगस्त में गाड़ियों की बिक्री घटी, जीएसटी में बदलाव की उम्मीद में ग्राहक रुके, ऑटो कंपनियों को झटका
नई ZX-6R में वही 636 सीसी इनलाइन 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,000 RPM पर 127 बीएचपी की पावर और 11,000 RPM पर 69 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है।
यह भी पढ़ें - Aurus Senat: 'चलता-फिरता किला' कहलाने वाली कार, जिसका पीएम मोदी और पुतिन ने किया इस्तेमाल
यह भी पढ़ें - Auto Sales: अगस्त में गाड़ियों की बिक्री घटी, जीएसटी में बदलाव की उम्मीद में ग्राहक रुके, ऑटो कंपनियों को झटका
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
सस्पेंशन के लिए फ्रंट में शोवा SFF-BP फोर्क्स और रियर में फुली एडजस्टेबल शोवा मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 310 मिमी के ट्विन डिस्क ब्रेक्स और रियर में सिंगल डिस्क मिलता है। बेहतर ग्रिप के लिए इसमें पिरेली डायबेलो रोसो IV टायर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: सुप्रीम कोर्ट ने ई20 पेट्रोल पर रोक लगाने की याचिका खारिज की, सरकार की स्वच्छ ऊर्जा योजना को हरी झंडी
यह भी पढ़ें - E20: ऑटो-तेल उद्योग ने कहा- इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से माइलेज में मामूली गिरावट, लेकिन किसानों और देश को लाभ इससे कहीं अधिक
सस्पेंशन के लिए फ्रंट में शोवा SFF-BP फोर्क्स और रियर में फुली एडजस्टेबल शोवा मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 310 मिमी के ट्विन डिस्क ब्रेक्स और रियर में सिंगल डिस्क मिलता है। बेहतर ग्रिप के लिए इसमें पिरेली डायबेलो रोसो IV टायर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: सुप्रीम कोर्ट ने ई20 पेट्रोल पर रोक लगाने की याचिका खारिज की, सरकार की स्वच्छ ऊर्जा योजना को हरी झंडी
यह भी पढ़ें - E20: ऑटो-तेल उद्योग ने कहा- इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से माइलेज में मामूली गिरावट, लेकिन किसानों और देश को लाभ इससे कहीं अधिक