सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Audi Q3 2022 SUV Launched in India Know Price Features Specifications News in Hindi

Audi Q3 2022: ऑडी की सस्ती SUV भारत में लॉन्च, 7.3 सेकंड में पकड़ती है 100 Kmph की स्पीड, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 30 Aug 2022 01:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Audi India (ऑडी इंडिया) ने देश में अपनी नई 2022 Audi Q3 (2022 ऑडी क्यू3) को आधिकारिक तौर पर मंगलवार को लॉन्च करने का एलान किया। 2022 Audi Q3 SUV को भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स - Premium Plus (प्रीमियम प्लस) और Technology (टेक्नोलॉजी) में लॉन्च किया गया है।

Audi Q3 2022 SUV Launched in India Know Price Features Specifications News in Hindi
Audi Q3 2022 - फोटो : Audi India
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Audi India (ऑडी इंडिया) ने देश में अपनी नई 2022 Audi Q3 (2022 ऑडी क्यू3) को आधिकारिक तौर पर मंगलवार को लॉन्च करने का एलान किया। 2022 Audi Q3 SUV को भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स - Premium Plus (प्रीमियम प्लस) और Technology (टेक्नोलॉजी) में लॉन्च किया गया है। 2022 Audi Q3 Premium Plus वैरिएंट के लिए 44.89 लाख रुपये और 2022 Audi Q3 Technology वैरिएंट के लिए 50.39 लाख रुपये की कीमत तय की गई है। ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं। ऑडी इंडिया एक बार फिर अपनी बिक्री संख्या बढ़ाने के लिए अपने सबसे पसंदीदा एसयूवी मॉडल में से एक पर दांव लगा रही है। कंपनी संभावित खरीदारों को एक शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ एक बड़े केबिन का वादा कर रही है। ऑडी का कहना है कि उसके इस नए मॉडल की डिलीवरी साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी।
loader
Trending Videos


लुक और डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो, नई Audi Q3 अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी दिखती है। नई Q3 फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें ऑक्टागोनल (अष्टकोणीय) डिजाइन में सिंगल-फ्रेम ग्रिल मिलता है। इसमें वर्टिकल बार के साथ-साथ बड़े एयर इनलेट भी हैं। इसकी पतले हेडलाइट्स अंदर की ओर आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो, इसमें हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, फोर-वे लम्बर सपोर्ट के साथ, लेदर/लेथरेट कॉम्बिनेशन में सीट अपहोल्स्ट्री, रियर सीट प्लस फोर/आस्टर एडजस्टमेंट के साथ, लेदर रैप्ड थ्री-स्पोक मल्टीफंक्शन प्लस मिलता है। पैडल शिफ्टर्स के साथ स्टीयरिंग व्हील और सिल्वर एल्युमिनियम डाइमेंशन में सेकोरेटिव इंसर्ट दिया गया है।

कलर ऑप्शन
नई Audi Q3को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन- पल्स ऑरेंज, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरा ब्लू में उपलब्ध कराया गया है। इंटीरियर के लिए उपलब्ध रंग विकल्पों में ओकापी ब्राउन और पर्ल बेज शामिल हैं।

इंजन पावर और स्पीड
नई Audi Q3 में स्टैंडर्ड तौर पर क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है। इस कार में 2.0-लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 hp का पावर और 320 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह SUV सिर्फ 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। 

Audi Q3 2022 SUV Launched in India Know Price Features Specifications News in Hindi
Audi Q3 2022 - फोटो : Audi India
फीचर्स
ऑडी की यह कार लेटेस्ट फीचर्स और एडवांस्ड फंक्शन की एक लंबी लिस्ट के साथ आती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ इंटरफेस, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग एड प्लस रियरव्यू कैमरा, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज सहित ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। 

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से नई Audi Q3 में इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टीयरिंग, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, बाहरी रियर सीटों के लिए टॉप टीथर, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट और स्पेस सेविंग स्पेयर व्हील मिलता है। 

वारंटी और मुकाबला
Audi Q3 का भारतीय बाजार में मुकाबला Mercedes-Benz GLA (मर्सिडीज-बेंज जीएलए), Volvo XC40 (वोल्वो एक्ससी40) और BMW X1 (बीएमडब्ल्यू एक्स1) से है। ऑडी इंडिया Q3 को पांच साल के एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज और पहले 500 ग्राहकों के लिए स्टैंडर्ड तौर पर तीन साल / 50,000 किमी के सर्विस पैकेज के साथ पेश कर रही है। जबकि मौजूदा ऑडी मालिकों के लिए लॉयल्टी बोनस है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed