सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto Component Sector Set for Growth as GST Cut Boosts Demand and Order Pipeline

Auto Sector: जीएसटी कटौती के बाद ऑटो कंपोनेंट सेक्टर को रफ्तार, मजबूत ऑर्डर बुक और मांग में तेजी की उम्मीद

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 08 Jan 2026 04:35 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑटो कंपोनेंट सेक्टर को मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन और हाल ही में जीएसटी में कटौती के बाद पैसेंजर गाड़ियों (PV), टू-व्हीलर्स (2W) और थ्री-व्हीलर्स (3W) की डिमांड में रिकवरी से फायदा होने की उम्मीद है।

Auto Component Sector Set for Growth as GST Cut Boosts Demand and Order Pipeline
Car Plant - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हालिया GST (जीएसटी) कटौती के बाद ऑटो सेक्टर में मांग के सुधरने के संकेत मिलने लगे हैं। और इसका सीधा फायदा ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री को मिलने की उम्मीद है। सेंट्रम की एक रिपोर्ट के अनुसार, पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर सेगमेंट में मांग में रिकवरी के चलते ऑटो कंपोनेंट कंपनियों के लिए ऑर्डर पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है। टैक्स में राहत से वाहनों की कीमतों पर दबाव कम हुआ है। जिससे उपभोक्ता मांग को सहारा मिला है और OEM (ओईएम) कंपनियों के साथ-साथ उनके सप्लायर्स के लिए भी बिक्री बढ़ोतरी की संभावना बढ़ी है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Uber: 100 फीट की उबर राइड के लिए 118 रुपये? मेट्रो स्टेशन पर हुई गलती ने कैब किराया सिस्टम पर छेड़ी बहस
विज्ञापन
विज्ञापन

बेयरिंग सेगमेंट को मिलेगा खास फायदा
रिपोर्ट में खासतौर पर बेयरिंग सेगमेंट को लेकर सकारात्मक रुख जताया गया है। बेयरिंग ऑटोमोबाइल के कई अहम सिस्टम्स में इस्तेमाल होने वाला एक जरूरी कंपोनेंट है। जो वाहनों की स्मूद परफॉर्मेंस, एफिशिएंसी और टिकाऊपन सुनिश्चित करता है। सेंट्रम का कहना है कि जीएसटी कटौती के बाद पैसेंजर गाड़ियों (PV), टू-व्हीलर्स (2W) और थ्री-व्हीलर्स (3W) सेगमेंट में मांग बढ़ने से बेयरिंग कंपनियों को मजबूत ऑर्डर फ्लो का फायदा मिलेगा। जिससे उत्पादन और बिक्री दोनों में सुधार देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - CES 2026: सीईएस में सोनी-होंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोटोटाइप Afeela से उठाया पर्दा, जानें डिटेल्स

एक्सपोर्ट से बना रहेगा मजबूत सपोर्ट
घरेलू बाजार के साथ-साथ निर्यात से मिलने वाली मजबूती भी ऑटो कंपोनेंट सेक्टर के लिए एक बड़ा सहारा बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी बाजारों से लगातार मिल रही मांग से कंपनियों की आय और प्लांट यूटिलाइजेशन बेहतर रहने की उम्मीद है। उच्च निर्यात वृद्धि को सेक्टर की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस को मजबूत करने वाला अहम फैक्टर माना जा रहा है। खासकर ऐसे समय में जब घरेलू मांग धीरे-धीरे स्थिर हो रही है।

यह भी पढ़ें - KTM RC 160: भारत में केटीएम आरसी 160 लॉन्च, स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट को मिला नया विकल्प, जानें कीमत और फीचर्स

लोकलाइजेशन और डायवर्सिफिकेशन से बढ़ेगा संतुलन
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लोकलाइजेशन की दिशा में चल रहे प्रयास कंपनियों को अतिरिक्त बिक्री में मदद करेंगे। इसके साथ ही कई ऑटो कंपोनेंट कंपनियां अब रेलवे, प्रोसेस इंडस्ट्री, विंड एनर्जी और अन्य कोर इंडस्ट्रियल सेगमेंट्स में भी अपनी मौजूदगी बढ़ा रही हैं। यह रणनीति उन्हें सिर्फ ऑटो सेक्टर पर निर्भर रहने से बचाएगी और मध्यम अवधि में कमाई को ज्यादा स्थिर बनाने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें - Car Selling vs Scrapping: पुरानी कार बेचें या स्क्रैप कराएं? सही फैसला लेने की आसान गाइड

आगे का रास्ता मजबूत
सेंट्रम की रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर डिमांड विजिबिलिटी, मजबूत ऑर्डर बुक, एक्सपोर्ट ग्रोथ और अनुकूल लागत माहौल से ऑटो कंपोनेंट और बेयरिंग सेक्टर की मार्जिन और प्रॉफिटेबिलिटी में धीरे-धीरे सुधार हो सकता है। कुल मिलाकर, मांग में रिकवरी, निर्यात की मजबूती, लोकलाइजेशन और डायवर्सिफिकेशन जैसे फैक्टर इस सेक्टर को आने वाले समय में एक मजबूत स्थिति में खड़ा करते नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - Wrong-Side Driving: दिल्ली में गलत साइड ड्राइविंग पर कोई रहम नहीं, आखिर ट्रैफिक पुलिस ने क्यों लिया यह फैसला? 

यह भी पढ़ें - Elon Musk: चीन की रफ्तार ने किया मस्क को हैरान, बोले- वही कर रहा है जिसकी मैं वर्षों से वकालत करता आया हूं 

यह भी पढ़ें - Car Tyres: कार के टायर कब बदलने चाहिए? जानें टायर की उम्र, सुरक्षा और बदलने के जरूरी संकेत 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed